Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंडिया के टॉप 10 यूट्यूब चैनल्स - TechGuruHindi


यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म हैं जहाँ हर कोई ऑनलाइन वीडियोस देख तो सकता है साथ ही में कोई भी यूजर यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर अपनी वीडियोस को लोगो तक पंहुचा भी सकता है। धीरे-धीरे इंटरनेट की पहुँच बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते यूट्यूब पर यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है और आज के समय में तो यूट्यूब के यूजर्स की संख्या भी अरबो में है। 

जिस प्रकार यूट्यूब के यूजर्स की संख्या अरबो में है उसी प्रकार यूट्यूब चैनल्स की संख्या भी दिन-भर-दिन बढ़ती ही जा रही है। यूट्यूब के यूजर्स की संख्या अरबो में होने के कारण कई यूट्यूब चैनल चलाने वाले यूट्यूबर्स रातो-रात बहुत ज्यादा मशहूर हो जाते हैं। तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको भारत के 10 ऐसे यूट्यूब चैनल्स के बारे में बताएंगे जोकि बेहद मशहूर हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं -

यह भी पढ़ें - यूट्यूब क्या है? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएँ?



इंडिया के टॉप 10 यूट्यूब चैनल्स


1. अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

अमित भड़ाना चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में पहले स्थान पर है। यह एक कॉमेडी चैनल है और इस चैनल पर पारिवारिक कॉमेडी वीडियोस आती हैं। इस चैनल की वीडियोस ज्यादातर अमित भड़ाना के डायलॉग्स और उनकी बेहतरीन कॉमेडी को लेकर प्रसिद्ध है।

  • यूट्यूबर का नाम - अमित भड़ाना
  • चैनल का नाम - अमित भड़ाना
  • चैनल का विषय - कॉमेडी
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 18.6 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 24 अक्टूबर 2012

2. बी बी की वाइन्स (BB Ki Vines)

बी बी की वाइन्स चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में दूसरे स्थान पर है। यह एक कॉमेडी अथवा वाइन्स चैनल है। इस चैनल की वीडियोस में भुवन बाम अकेले ही बहुत सारे किरदार निभाते हैं। आज के Youth में बी बी की वाइन्स चैनल बहुत ज्यादा प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल है।

  • यूट्यूबर का नाम - भुवन बाम
  • चैनल का नाम - बी बी की वाइन्स
  • चैनल का विषय - कॉमेडी
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 16.4 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 20 जून 2015

3. आशीष चंचलानी वाइन्स (Ashish Chanchlani Vines)

आशीष चंचलानी वाइन्स सब्सक्राइबर्स के मामले में तीसरे स्थान पर है। यह भी एक कॉमेडी अथवा वाइन्स चैनल ही है। इस चैनल के Owner आशीष चंचलानी हैं और आशीष चंचलानी ही इस चैनल की वीडियोस में मुख्य किरदार निभाते हैं।

  • यूट्यूबर का नाम - आशीष चंचलानी
  • चैनल का नाम - आशीष चंचलानी वाइन्स
  • चैनल का विषय - कॉमेडी
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 16.1 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 6 जुलाई 2009

4. टेक्निकल गुरूजी (Technical Guruji)

टेक्निकल गुरूजी चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में चौथे स्थान पर है। इस चैनल पर इंटरनेट, कंप्यूटर की जानकारी आदि जैसे टेक्नोलॉजी संबन्धित जानकारियाँ साथ में गैजेट्स और नए-नए मोबाइल फ़ोन्स के रिव्यु आदि के वीडियोस आते हैं। यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी चैनल्स के क्षेत्र में टेक्निकल गुरूजी का नाम बेहद मशहूर है।

  • यूट्यूबर का नाम - गौरव चौधरी
  • चैनल का नाम - टेक्निकल गुरूजी
  • चैनल का विषय - टेक्नोलॉजी
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 15.3 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 18 अक्टूबर 2015

5. संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

संदीप महेश्वरी चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में पाँचवे स्थान पर है। मोटिवेशनल चैनल्स के मामले में संदीप महेश्वरी का चैनल बेहद ही मशहूर है। संदीप माहेश्वरी के चैनल पर मोटिवेशनल वीडियोस उपलब्ध हैं।

  • यूट्यूबर का नाम - संदीप महेश्वरी
  • चैनल का नाम - संदीप महेश्वरी
  • चैनल का विषय - मोटिवेशनल
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 18.6 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 13 फरवरी 2012

6. फैक्ट टेकज (FactTechz)

फैक्ट टेकज चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में छठे स्थान पर है। इस चैनल पर विज्ञान और तथ्यों(Facts) से संबन्धित वीडियोस देखने को मिल जायेंगी। इस चैनल की वीडियोस में राजेश कुमार बेहद ही आसानी से विज्ञान और तथ्यों(Facts) से संबन्धित जानकारियाँ देते हैं।

  • यूट्यूबर का नाम - राजेश कुमार
  • चैनल का नाम - फैक्ट टेकज़
  • चैनल का विषय - वैज्ञानिक / शैक्षणिक
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 12.6 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 24 जुलाई 2016

7. डॉ. विवेक बिंद्रा: मोटिवेशनल स्पीकर (Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker)

डॉ. विवेक बिंद्रा: मोटिवेशनल स्पीकर चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में सातवें स्थान पर है। डॉ. विवेक बिंद्रा जोकि इस चैनल के Owner हैं और साथ में एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं वे इस चैनल पर मोटिवेशनल वीडियोस और बिजनेस संबन्धित जानकारियाँ देते हैं।

  • यूट्यूबर का नाम - डॉ. विवेक बिंद्रा
  • चैनल का नाम - डॉ. विवेक बिंद्रा : मोटिवेशनल स्पीकर
  • चैनल का विषय - मोटिवेशनल
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 11 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 6 दिसंबर 2013

8. कैरी मिनाटी (CarryMinati)

कैरी मिनाटी चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में आठंवे स्थान पर है। इस चैनल पर अजय नागर लोगो को रोस्ट करते हुए वीडियोस बनाते हैं। रोस्ट का मतलब होता है किसी व्यक्ति या किसी भी वीडियो क्लिप पर मजाकिया रूप से प्रतिक्रिया देना। रोस्ट वीडियोस बनाने के मामले में अजय नागर का चैनल कैरी मिनाटी चैनल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

  • यूट्यूबर का नाम - अजय नागर
  • चैनल का नाम - कैरी मिनाटी
  • चैनल का विषय - रोस्ट/कॉमेडी
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 10 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 30 अक्टूबर 2014

9. निशा मधुलिका (NishaMadhulika)

निशा मधुलिका चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में नौवें स्थान पर है। निशा मधुलिका चैनल की वीडियोस में आपको स्वादिष्ट खाना बनाने की रेसिपीज़ देखने को मिलेगी। कुकिंग चैनल्स के मामले में निशा मधुलिका जी का चैनल ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

  • चैनल का नाम - निशा मधुलिका
  • चैनल का नाम - निशा मधुलिका
  • चैनल का विषय - कुकिंग
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 8.2 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 2 अगस्त 2009

10. टीएस मदान (TsMadaan)

टीएस मदान चैनल सब्सक्राइबर्स के मामले में दसवें स्थान पर है। इस चैनल के Owner टीएस मदान है और उनके साथ उनका परिवार इस चैनल को चलाने में उनकी मदद करता है। यह चैनल मोटिवेशनल वीडियोस, शिक्षा के क्षेत्र की वीडियोस और मुख्य तौर पर अंग्रेजी सिखाने वाली वीडियोस आदि टॉपिक्स की वीडियोस के लिए प्रसिद्ध है।

  • यूट्यूबर का नाम - टीएस मदान
  • चैनल का नाम - टीएस मदान
  • चैनल का विषय - शिक्षा
  • चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या - 8.2 मिलियन
  • यूट्यूब से जुड़ने की तिथि - 30 अगस्त 2008


दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा दी हुई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बतायें और इस पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।


This post first appeared on TechGuruHindi, please read the originial post: here

Share the post

इंडिया के टॉप 10 यूट्यूब चैनल्स - TechGuruHindi

×

Subscribe to Techguruhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×