Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आपके Aadhaar Card में करना है कोई बदलाव, तो इस तरह लें फ्री में अपॉइंटमेंट

करना है Aadhaar Card में कोई बदलाव, तो इस तरह लें सकते हैं फ्री में अपॉइंटमेंट
Aadhaar Card 

Aadhaar Card में करना है कोई भी बदलाव, तो इस तरह लें फ्री में अपॉइंटमेंट

आधार कार्ड (Aadhaar Card) प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि एक पहचान पत्र भी है।

Onlinenews|आधार कार्ड (Aadhaar Card) प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि एक पहचान पत्र भी है। आधार किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बहुत जरूरी है।  चाहे आधार कार्ड बनवाना हो या आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, लिंग या बायोमेट्रिक अपडेट करना हो। अब आपको लंबी लाइनों में घंटों बिताने की जरूरत नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), आधार जारी करने वाली संस्था,आपको मुफ्त में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की अनुमति देती है। यानी आप घर पर ही आधार सेवा केंद्रों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें - आपके Aadhaar Card की हो सकता है गलत इस्‍तेमाल, किसी को भी फोटो कॉपी देने से पहले कर लें ये काम

ऐसे लें सकते हैं फ्री में अपॉइंटमेंट 

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDIA की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। 

वेबसाइट पर जाकर आपको 'My Aadhaar' टेब पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Book and Appointment का एक विकल्प मिलेगा।

इस पर जाने के बाद आपको City Location का एक और विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको शहर का चयन करना होगा। 

शहर चुनने के बाद 'Processed to book an Appointment' पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें - Aadhaar कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड, नहीं आ रहा याद तो ऐसे करें पता

अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई विकल्प चुन सकते हैं।

उपयुक्त विकल्प चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OTP डालना होगा, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी। इस दौरान आपको अपॉइंटमेंट के लिए Time Slot भी चुनना होगा। ये सब करने के बाद इसे Submit कर दें। 

बता दें कि बुकिंग प्रक्रिया पूरी तरह ये मुफ्त है। 

UIDAI ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ सहित कई जगहों में आधार सेवा केंद्रों को शुरू किया है।

ये भी पढ़ें - जानें, कैसे आवेदन करें बच्चे के लिए बाल आधार कार्ड

लेटेस्ट टेक न्यूज़, बिज़नेस, मनोरंजन, बिज़नेस ऑनलाइन न्यूज़, शेयर बाजार, व्यवसाय ज्ञान, बैंकिंग और ऋण, स्टॉक मार्केट, पैसा, वित्त, बीमा, बचत और निवेश पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Calculate Love Percentage with True Love Online - Click Here



This post first appeared on OnlineNews, please read the originial post: here

Share the post

आपके Aadhaar Card में करना है कोई बदलाव, तो इस तरह लें फ्री में अपॉइंटमेंट

×

Subscribe to Onlinenews

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×