Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google Ads (Adwords) क्या है? और कैसे काम करता है 2020

अगर आप अपने Business को Promote करना चाहते है Online तो आपको Google Ads की मदद जरुर लेनी चाहिए क्योंकि

Google ads से आप बहुत की कम Price में अपने Business या Website को अच्छी तरीके से promote कर सकते है

तो आज हम यही जानेंगे के Google Ads (Adwords) क्या है? और कैसे काम करता है 2020 और इसके फायेदे क्या है ?

Google Ads (Adwords) क्या है? और कैसे काम करता है 2020

Google Ads (Adwords) क्या है? और कैसे काम करता है 2020:- Google Adwords जिसको अब हम Google ads के नाम से जानते है 2018 के अंदर Google Adwords का नाम Google Ads रख दिया गया जबसे इसे Google ads के नाम से जानते है

और Google Ads Year 2000 में Launch हुआ था Google Adwords के नाम से और ये Google का एक Marketing Platform है

जिसके through Google के अंदर अपनी अपने की ads दिखा सकते हो

अपने Business को Promote करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे की News Paper, T.V के द्वारा Radio और Internet के द्वारा

या फिर pamphlet distribute करवाना जो कि सबसे अच्छा तरीका है

और 90% Percent आज कल लोग Internet पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और इसीलिए इसे Advertisement या विज्ञापन का सही तरीका बताया गया है

जिसकी वजह से आज कल Internet पर Advertisement करना बहुत ही लाभदायक हो चुका है

और आप घर बैठे आसानी से दुनिया के किसी भी स्थान के लोगों को अपने Business को Promote कर सकते हो

Google Ads भी यही काम करता है और में आपको बतादू के Google Ads जो है ये PPC यानी कि पर Pay Per Click Cost के ऊपर काम करता है

और दूसरे काम करता है CPM (Click Per Thousand) Impression तो Google Ads इन दोनों तरीको पर काम करता है

और Google Ads Text ads, Banner Ads और Video ads का विज्ञापन करता है

तो अब आप लोग समझ गए होगे कि Google Ads क्या है

Google Ads के फायदे क्या है ?

अगर आप लोग अपने Business में Google Ads का इस्तेमाल करते हो अपने Business को Promote करने के लिए तो आपको इससे क्या फायदे मिलेंगे

Google Ads से आप अपने Business इसका का Advertisement करते हो Google Ads पर तो आप वो बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं

और इसकी बहुत ही useful बात यह है इसकी कि आप इसको अपने Budget के अनुसार कर सकते हो

आपका जितना Budget है Daily का या Total जितना भी Budget है

Advertisement का उसी के अनुसार आप इसको Promote कर सकते हो

और अगर आप News Paper और T.V में Ads दिखाना चाहते हो तो उसके लिए आपका Budget काफी Costly हो जाएगा

लेकिन अगर आप चाहो के Google Ads पर आपको सिर्फ daily का 100 रूपए से Ads start करनी है

तो आप 100 रूपए से Ads Start कर सकते है

यह बजट के अनुसार आप कर सकते हैं और यह सबसे बड़ा Google Ads का फायदा है

के आप कम Budget के अंदर अपनी Business को online Promote कर सकते हो

इसके अलावा आप किसी Youtube Videos के Views को भी यहाँ से Increase कर सकते हो Ads की मदद से और Subscribers भी बढ़ा सकते हो

और आप किसी भी Country या City को Target करके अपनी ads को show करा सकते हो Google Ads के फायदे तो हमने जान लिया

और अब हम जानते हैं कि Google Ads कैसे काम करता है !

इसे भी पढ़े

  • Smart Display Campaign कैसे बनाये | Google ads in Hindi
  • Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?
  • Facebook Whatsapp से पैसे कैसे कमाये 2020

गूगल एड्स कैसे काम करता है?

Google Ads Ads को अपने Software और Google Team की मदद से Search engine के Search Result में दिखाता है

जब आप सबसे Top पर देखते हो और वहां पर Ads लिखा होता है

तो वह Google Ads का Part है वहां से उसने Advertise किया है

और दूसरे लोगों के Blog और Website पर जो Ads आपको देखने को मिलते हैं

या फिर दिखाता है Google Ads सभी Ads को Google AdSense को दे देता है

और Google AdSense भी एक तरीके का Product है

और फिर Website और Blog के मालिक जिनके पास AdSense Account का Approved account है

वो अपने AdSense account से Ads को अपनी website या Blog के अंदर लगा देते है

और Google Adsense को Google Ads सारी ads provide करता है

इसी तरीके से Advertisement करने से मिलने वाले सारे पैसे का 30 से 40 Percent तक  का हिस्सा Google रख लेता है

और बाकी का Amount उस website या Blog के मालिक को उसके Account में जाता है

अगर आप website या Blog पर Ads लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Website या Blog की जरूरत होती है

उसके बाद आपको Google Adsense Account बनाना होता है

और अगर आप Google Ads की मदद से अपने Business को Promote करना चाहते है कम से कम पैसे में तो उसके लिए आपके पास एक Website या Blog होना चाहिए

और इसके बाद आपको Google Ads का Account बनाना है

अगर आप सीखना चाहते है के Google Ads का Account कैसे बनाये तो आप हमारी इस Article को पढके सब सिख सकते है

और यहाँ से आप city या Country को कैसे Target करना Audience कैसे बनानी है

और Budget कैसे लगाना है ये सब आप सिख सकते है

Types of Google Ads

Google Ads पर आप 5 अलग अलग तरीको से अपनी Ads को चला सकते है

और आप इसमें Video और Image दोनों का use कर सकते है

  • Search ads
  • Video Ads
  • Display Ads
  • Video Ads
  • App Ads

The post Google Ads (Adwords) क्या है? और कैसे काम करता है 2020 appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Google Ads (Adwords) क्या है? और कैसे काम करता है 2020

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×