Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Free Best Privacy Policy Generators Tools in Hindi

Free Best Privacy Policy Generators Tool in Hindi:- हेल्लो दोस्तो, आपका hindipulse blog मे एक बार फिर से स्वागत है।

आज मै आपको इस post मे bloggers और website के लिये privacy policy page कैसे बनाते है इसके बारे मे जानकारी देंगे.

Free Best Privacy Policy Generators Tools in Hindi

दोस्तों privacy policy page किसी भी website या blog के लिये बहुत ही जरूरी है इसलिये एक बेह्तर privacy policy होना भी जरुरी है

आप किसी दूसरी website या blog का privacy policy को copy भी नही कर सकते है

क्युंकि उसमें उस website के हिसाब से बनाया गया होता है उसमें कई जगह website के link को add किया गया होता है। Privacy policy आपके site के बारे मे बताता है

कि आपकी site क्या है किसके लिये काम करती है आप इसमे से क्या क्या copy कर सकते है

और क्या नही सब कुछ इस privacy policy मे लिखा जाता है।

अगर आप किसी दूसरी website की privacy policy को copy करके अपनी site के page पर paste करते है

तो इसमें आपको काफी edit करना पड़ेगा जिससे आपका बहुत समय बर्बाद होगा। Privacy Policy का होना भी जरुरी इसलिये है

क्यूँकि Google Adsense तभी ही आपकी website या blog को approved करता है

जब अपकी website पूरी तरह से तैयार होती है उस पर privacy policy का होना भी बहुत जरुरी है। इसलिये ऑनलाइन कुछ ऐसे भी tools available है

जिनका use करके आप free और paid दोनो ही तरह से अपनी website के लिये privacy policy के लिय content को automatically बना सकते है।

मै आपको ऐसे ही कुछ फ्री मै available Free Best Privacy Policy Generators के बारे मे बताने जा रही हूँ

आप इस post को last तक पढ़ें। तो चलिये मै आपको सबसे पहले बताती हूँ

कि Privacy Policy क्या होता है? (Learnhindimai)

What is Privacy Policy?

Privacy Policy के बारे मे बहुत से लोगों को आज भी पूरी जानकारी नही है। दरअसल Privacy Policy का मतलब होता है

गोपनिये नियम्। जितनी भी बड़ी बड़ी कम्पनीया है खासतौर पर वो जो online platform पर काम करती है

सबकी अपनी अपनी अलग Privacy Policy होती है जिसमे कंपनी के सभी नियम और कानून को बताया गया होता है।

जिससे लोगों को उस कंपनी के बारे मे पढ़कर जानकारी मिलती है। hindipulse

Privacy Policy Generators Tools

दोस्तो अभी जैसे मैंने आपको बताया है privacy policy किसी भी company हो या कोई website जो भी online perform कर रही है

उसके लिये Privacy Policy का होना बेहद जरुरी हो जाता है। जैसे ऊपर ही मैंने आपको बताया है कि जरुरी नही है

आप किसी को hire करके अपनी website की Privacy Policy के लिये content को खरीदे बल्कि कुछ ऐसे भी online tools available है

जहां से आप free मे अपनी website के लिये Privacy Policy तैयार कर सकते है।

तो चलिये मै आपको step by step बताती हूँ कि कैसे आप Privacy Policy को online फ्री मै enerate कर सकते है।

आपको कुछ Free Best Privacy Policy Generators के बारे मे बताती हूँ।

Also Read This

  • 100 रूपए में 1000 YouTube Video Views कैसे लाये
  • Facebook Whatsapp से पैसे कैसे कमाये 2020
  • Website के लिए Free Website Hosting Life Time के लिए

1. Free Privacy Policy

Free Privacy Policy website से आप किसी भी blog, website या फिर mobile app के लिये privacy page को generate कर सकते है।

ये tool GDPR को support करता है इसका मतलब है कि

इससे आप जो भी Privacy Policy page create करेंगे उसमें GDPR शामिल होगा।

Visit Link: https://www.freeprivacypolicy.com/

2. Serp Rank

किसी भी website और blog के लिये आप इस website से free मे बहुत ही असानी से Privacy Policy को generate कर सकते है।

इसके लिए आपको इसकी official website पर जाकर signup करना होगा

और इसके बाद आप unlimited privacy policy को generate कर सकते है।

Visit Link: https://www.serprank.com/privacy-policy-generator/

3. Privacy Policy generator-

इस Tool का use करके आप अपनी website या blog के लिये privacy policy को generate कर सकते है।

इसमे भी आपको website पर जाकर signup करना होगा और अपनी company/website का नाम और URL डालना होगा

और create Privacy policy पर click करते ही ये auto generate कर देता है।
Visit Link: https://www.privacypolicygenerator.info/

4. Shopify

ये भी एक free tool है इसमें भी आप असानी से अपनी website के लिय free मे privacy page generate कर सकते है।
Visit Link: https://www.shopify.com/tools/policy-generator

5. Get Terms-

ये tool website और blog के terms conditions और Privacy Policy पर काम करता है।

ये free और paid दोनो मे available है

आप अपनी जरुरत के हिसाब से plan ले सकते है। Visit link: https://getterms.io/

Create a Free Privacy Policy Page step by step-

  1. आप किसी भी free privacy policy generator को choose कर सकते है। आप उस website पर जाये
  2. Website पर जाने के बाद website name मे अपने blog या website का नाम लिखे
  3. इसके नीचे अपने website या blog का link य URL डालें फिर अपनी Email id add करे
  4. और फिर generate link पर क्लिक कर दे इसके नीचे आपको html code मिलेगा इसे आप copy कर ले।
  5. इसके बाद आपको अपने ब्लॉग या website पर जाना होगा और न्यु page पर क्लिक करना होगा।
  6. आपके पास एक new page खुलेगा इसमें आप copy किये हुए code को paste कर दे। और ये आपका blog या फिर website के लिये free मे privacy policy page बनकर तैयार है।

Conclusion– इस post मे मैंने आपको बताया है कि आप अपने blog या website के लिये privacy policy page कैसे बना सकते है।

ऐसे बहुत्व से online website है जो free मे ये service देती है उनमें से ही कुछ के नाम
मैने आपको ऊपर बताये है। (Learnhindimai)

आप असानी से इन tool को use करके अपनी website या blog के लिय free मे ही privacy policy बना सकते है।

आपको मेरा ये post कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को भी share जरुर करे। धन्यवाद।

The post Free Best Privacy Policy Generators Tools in Hindi appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Free Best Privacy Policy Generators Tools in Hindi

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×