Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Smart Display Campaign कैसे बनाये | Google ads in Hindi

Smart Display Campaign कैसे बनाये | Google ads in Hindi:- अगर आपकी कोई website है या Blog है और आप उस पर Traffic लाना चाहते है

Promote करना चाहते है या फिर आप Sale बढ़ाना चाहते है

अपने Business की Product सेल करना चाहते है Google Ads (Adwords) के Through तो आज में आपको Google Ads के Smart Display Campaign को कैसे use कर सकते है

कैसे Ads बना सकते है और Traffic Gain कर सकते है अपनी Website या Blog पर और Product Sale कर सकते है !

Smart Display Campaign कैसे बनाये | Google ads in Hindi

सबसे पहले ये जानते के Smart Display Campaign क्या होता है जब आप किसी Website या Blog पर Visit करते है

हमें उस website के ऊपर या side में एक Ads दिखाई देती है

किसी company मै use हम Display Ads कहते है और जब हम Display Ads को चलाएंगे तो

इसी तरीके की कुछ Display Ads show होंगे लगेगी किसी दुसरे की site पर जब हम इस ads को चलाते है

तो इसमें हमें अपनी एक Image add करनी होती है और उसके बारे में कुछ Description के वो किसके लिए है और इसी को हमें कहते है Display Ads

और Display Ads को हम Google Adwords की मदद से चला सकते है

Display Ads चलने से पहले इन चीजो पर Focus करे !

  1. Google Ads में Display Ads चलाने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी होगी सबसे पहला है Goal आपको अपना Goal Select करना होगा के आपको Product Sale करने है या फिर आपको आपको website पर Traffic लेकर आना है या Product को Sale करके अपने Business की Sale बढानी है!
  2. दूसरा चीज है आपको Ads करने से पहले अपना Product या Image select करना है Image को आपको थोडा अच्छा सा बनाना है ताकि लोग उसे देख कर attract हो और आपके Link पर Click करे !
  3. और तीसरा option है Audience आपको अपनी Selected Audience को ढूँढना है उन्हें Target करना है suppose आप Online Clothes सेल करते हो तो आपको उन लोगो क target करना है जो लोग Online Shopping में interested है इसे ही आपको और भी लोगो को Target करना है और अपनी Audience को Build करना है
  4. Select Location आपको Display Ads Run करने से पहले Location को select करना है के आप किस Location के अंदर अपनी Ads को दिखाना चाहते है उसके बाद आपको Ads Run करनी है

Create Smart Display Campaign

Campaign Create करने के लिए आपको Google Adwords open कर लेना है और इसे अपनी Gmail id से Signup करके open कर लेना है

अगर आपके पास कोई Gmail id नही है तो आप एक New Gmail का Account बना सकते है

और उसके बाद Signup कर सकते है उसके बाद आपको Google adwords को open कर लेना है

जब आप open करेंगे तो आपको एक Plus+ का Sign दिखाई देगा आपको उसमे New Campaign पर Click करना है

Click करने के बाद  आपके सामने कुछ Campaign के नाम show हो जाएंगे

उसमे से आपको Create a campaign without a goal’s guidance इस पर click करना है जैसे ही आप

smart display campaign kaise banaye – learnhindimai.com

इस पर click करेंगे उसके बाद नीचे कुछ Option खुलेंगे आपको उसमे से  Display पर Click करना है

और Display पर Click करने के बाद आपको नीचे 3 और Option दिखेंगे ! Smart Display Campaign कैसे बनाये (Learnhindimai)

Also, Read This

  • Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?
  • Facebook Whatsapp से पैसे कैसे कमाये 2020
  • Best Free WordPress Web Hosting Sites 2020

Standard Display Campaign

Standard Display Campaign वो Campaign होता है जहाँ पर ज्यादातर आपको ही चीजे करनी होती है

इसमें सारी settings आपको खुद की करनी होती है Targeting आपको खुद से करनी होती है

इसमें कुछ भी Automatic नही होगा ज्यादातर इसमें आपको खुद ही काम करना होगा

चाहे वो Audience की Targeting से Related हो या Bidding से Related और इसको आपको जब use करना है

जब आपको बहुत ज्यादा Google ads के बारे में Knowledge है या फिर आप इसमें Expert है

Smart Display Campaign

Smart Display Campaign इसमें Google का AI (artificial intelligence) System आपकी Help करता है आपकी जो Bidding है Targeting है

उनको थोडा सा और Optimize किया जा सके वो अपना AI (artificial intelligence) system का use करके ads को Optimize करनें की कोशिश करता है

और आपके Campaign की Performance को Increase कर  सके मिलेगा और ये काम करती है

CPA में यानी (Cost Per Acquisition) पर और ये एक तरीके से conversion based display Campaign होता है

और ये Ads ज्यादातर उन्ही लोगो को show होती है जिनके chances ज्यादा होते है

के वो आपके ads को देख कर उस पर click करेंगे और आपको उससे conversion.

Gmail Campaign

तीसरा जो Display Campaign वो है Gmail campaign Gmail में आपने देखा होगा

Gmail में 2 जगह हमको Ads show होती है एक Promotion के option में और एक Social के option में

और ये एक  बिल्कूल अलग तरीका का Display Campaign है

ये न तो Smart Display Campaign है और नाही Smart Display Campaign होते है

Create Campaign

अब आपको Smart Display Campaign पर click करना है और continue कर देना है उसके बाद एक new page open होगा

और Campaign नाम में आपको Campaign का नाम देना है आप अपने according कुछ भी दे सकते है

और उसके बाद आपको नीचे आना है और Location select करनी है

आप किसी specific City का Country को भी select कर सकते है नीचे आपको Language select करनी है Language में आप Hindi और English  दोनों Select करे !

अगर आप India से बहार Campaign मलतब United States या United Kingdom में अपनी Ads को चला रहे है तो फिर आप Hindi Language को Select न करे

Bidding

नीचे Bidding के option में आपको आना है और वहां आपको सबसे पहले  Conversion को select करना है और उसके बाद Set a target cost per action पर Check कर देना है

smart display campaign kaise banaye – learnhindimai.com

और और उसके बाद आपको Target CPA के अंदर 5 या 10 रूपए डालने है इससे ज्यादा नही डालने

इसमें हम Google को ये बताते है के हम पर Lead के लिए कितनी Amount Invest कर सकते है आप इसको बाद में ज्यादा या काम Change भी कर सकते है

Budget

इसके बाद आपको नीचे आ जाना है Budget के Option में यहाँ पर आपको Budget set करना है के आप Per Day का कितना AmountPay कर सकते हो

अपनी ads के लिए आप इसमें अपने According Add कर सकते है में यहाँ 100 से Start करूँगा

आप उससे ज्यादा भी कर सकते है जितना ज्यादा Budget आप उसमे डालोगे आपको उतना ही ज्यादा अच्छा Result मिलेगा

Create your ads

आपको New ad पर click करना है और उसके बाद New responsive display ad पर click कर देना है

इसके बाद आपको direct नीचे आ जाना है और और वहां जितने भी Option है वह आपको fil करने है सबसे पहले आपको वहां अपनी Website का URL डालना है

और उसके बाद आपको Image add करनी है और Image का size आप एक बार देखलो आपको एक ही Image ही Image के Multiple size बनाने है

Mobile और Desktop और Tablet के लिए 2 Image आपको Lanscape में डालनी है Smart Display Campaign कैसे बनाये (Learnhindimai)

1200px*628px और 600px*314px और इनका size होगा वो आपको 5120 kb से ज्यादा नही रखना

और Square में आपको Size लेना है

1200px*1200px और 300px*300px

और इसके बाद आपको अपनी Company का Logo select करना है

Logo का size भी आपको Landscape और Square में लेना है

Landscape 1200px*300px और 512px*128px
Square 1200px*1200px और 128px*128px

आप  इसमें Video  भी Select कर सकते है Video के लिए आप Direct Youtube का link दे सकते है

अगर आपकी Video Youtube पर Upload है तो !

और last आपको वहा Heading और Description डालनी है और इसके बाद आपको Create Campaign पर Click करना है

कुछ time बाद आपकी ads Live हो जाएगी और आपको Payment करना है अपने Credit या Debit Card से ! Smart Display Campaign कैसे बनाये (Learnhindimai)

The post Smart Display Campaign कैसे बनाये | Google ads in Hindi appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Smart Display Campaign कैसे बनाये | Google ads in Hindi

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×