Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Instagram Reels क्या है | Instagram Reels कैसे Use करे ?

Instagram Reels क्या है | Instagram Reels कैसे Use करे ?:- जैसा की आपको पता है इंडिया के अंदर Tiktok Ban होने के बाद Tiktokers को बड़ी तकलीफ झेलनी पड़ी है जो Tiktoker थे

और उनके Tiktok पर काफी अछे Follower थे Likes थे और वहा वो अपनी Videos बना बना कर डालते थे Tiktok Ban होने की वजह से वो ये सब नहीं कर पा रहे

लेकिन अब एक Good News आई है TikTokers जिससे वो दुबारा से same Tiktok की तरह ही Video बना कर Upload कर पायेंगे तो वो कोन सा app है चलिए जानते है

Instagram Reels क्या है | Instagram Reels कैसे Use करे ?

Instagram Reels क्या है | Instagram Reels कैसे Use करे ?:- दोस्तों अभी Tiktok को India में बेन हुए हो हफ्ता 10 दिन भी नही हुए है

उससे पहले Instagram एक Tiktoker के लिए बहुत ही अच्छा Platform लेकर आया है

 जिसमे Shorts Video बनाकर Tiktok की तरह same Instagram पर Upload कर सकेंगे Instagram जो ये Feature लेके आया है

उसका नाम है Instagram Reels जहा पर आप 15 सेकंड की Short Video बनाकर Upload कर सकते है

और इसमें आपको सारे वही Option मिलेंगे जो आपको Tiktok  में मिलते थे

जैसे आप ऑडियो Add कर सकते हैं उसमे Effect डाल सकते थे Video को Slow कर सकते थे

मतलब वो सारे Features अब जो की आपको Tiktok में देखने को मिलते थे अब आपको वो सब Instagram में भी मिलने लगेंगे

दोस्तों इस Feature का ये फायेदा होगा के आप अपनी 15 Second  की Video Instagram पर Upload कर सकती है

और इसके साथ आप कोई भी song उसमे background पर add कर सकते है

Instagram ने tie up kiya hai T-Series  के साथ Zeemusic के साथ जितनी बड़ी बड़ी Popular Music Company है

इंडिया में जो की Song की produce करती है तो उनसे उन्होंने direct tie up किया है

उसके बाद आपको वहां हर एक song Available मिलेगा जिसे आप आसानी से Search करके use कर सकते है

इसके अलावा अगर कोई song वह पर Available नही होगा तो

Reels Feature में एक ये भी option है आप अपनी Local Mobile की Library से उस song को add कर सकते हो और उस पर Video बना सकते है

Also Read this

  • Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?
  • 59 Chinese App Ban in India including TikTok
  • Facebook Whatsapp से पैसे कैसे कमाये 2020

Instgarm Reels in India

Instagram का Reels Feature पहले इन्होने Brazil में Update करा उसके बाद Germany में किया

और उसके बाद New Zealand में किया और अब Tiktok Ban होने के बाद इन्होने ये Feature India में भी Update कर दिया है

use कैसे करे Instagram Reels 

आपको सबसे पहले अपने mobile में Instagram open कर लेना है और उसके बाद आप camera के option पर Click करना

फिर जैसे ही record को button को click करोगे इसके बाद आपको Reels का option दिखेगा

जैसे जब आप Boomerang बनाते हो Instagram में या कोई भी filters use करते है

Story बनाते टाइम या Live जाते हो तो वही कही आपको Reels का option दिखेगा

और फिर उसको click करके आप Reels बना सकते हो इसके बाद Video बनाने के बाद आप use Instagram feed पर Share कर सकते हो

या फिर IGTV पर Share कर सकते हो या फिर आप explore Page पर इसे share कर सकते हो

Enable Instagram Reels Option

अगर आपके Instagram के अंदर Instagram का Reels option अभी Enable नही हुआ है तो इसमें घबराने की कोई बात नही है

Reels Option को enable करने के लिए आपको अपने Play store के अंदर जाना है और वहां Instagram लिखना है

और आपको थोडा सा नीचे आना है नीचे आपको एक option दिखेगा Join Instagram beta का

आपको उस पर Click करके use Join कर लेना है और अपने app को Update भी कर लेना है

जैसे ही आप join पर click करोगे कुछ देर बाद आपको Instagram app को open करना है

इसके बाद आपको  Search के option में जाना है जैसे ही आप सर्च के option में जायेंगे

आपको वह Reels का option नजर आजायेगा इसके बाद आपको उस पर click करना है

वहां से आपको Tiktok के जैसी साडी videos show होने लग जायेगी

और अगर आप video create करना चाहते है तो जब आप Reels के option पर click करेंगे

तो ऊपर side में corner पर एक cameraका option होगा

वहां से आप Video Create कर सकते हो Music भी add कर सकते है

Monetization Option

अभी जहाँ तक Monetization की बात है अभी Instagram Reels के अंदर  Monetizationका कोई option नहीं है

जैसे जैसे इसके Creator बढ़ेंगे और company को जरूरत होगी

के हमें अब इसमें Monetization का option enable कर देना चाहिए ताकि लोग और motivate हो और content create करे !

और ये Option एक दम से सभी को Provide नही होगा धीरे धीरे करके ये Feature सबके Instagram  में enable हो जाएगा जैसा की सारे application में होता है

जब भी उसकी कोई नई Update आती है वो एक साथ सभी को नही दी जाती वो धीरे धीरे करके सबके mobile में enable होती है app Update करने के बाद

The post Instagram Reels क्या है | Instagram Reels कैसे Use करे ? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Instagram Reels क्या है | Instagram Reels कैसे Use करे ?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×