Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?

Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?:- हेल्लो Friends अगर आप एक You Tuber है या फिर आपने एक अपना नया YouTube Channel बनाया हुआ है

और उस पर Views नहीं आ रहे और आप उस पर Views लाना चाहते है तो आप इस Post को Last तक पढियेगा

आप कम से कम पैसो मै अपनी Videos पर अच्छे खासे Views ला सकते हो आपको पता है

आज कल YouTube पर Competition बहुत है जिसकी वजह से हमारी Videos पर Views नहीं आ पाते

और जिसकी वजह से हमारा Channel Monetize नहीं हो पाता 

लेकिन आपको जो method बताऊंगा आपको वो use करना है definitely आपकी Videos पर Views आना Start हो जाएंगे

Google Ads Se YouTube Videos Promote कैसे करे?

Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?:- किसी भी YouTube channel को Monitize करने के लिए उस पर 1 साल में 4 हज़ार घंटे का Watch Time

और एक हज़ार Subscriber का होना बहुत जरुरी है अगर आपने अपना एक YouTube Channel बनाया है

उस पर Views नहीं आते तो क्या होगा न तो उसका Watch Time बढेगा और न ही Subscriber बढ़ेंगे

जिसके कारण आपका You Tube Channel भी Monitize नही हो पायेगा

जो में आपको बताऊंगा वो एक Genuine तरीका है जिससे आप अपने YouTube Channel की Videos पर Views भी पा सकते है

और Watch Time भी बढ़ा सकते है और साथ ही Subscriber भी बढ़ा सकते है और अपने Channel को Monitize कर सकते है 

अब में आपको इसमें बताऊंगा के आपको Step by Step कैसे अपनी Videos को Promote करना है वो भी Google Adwords के through

और आपको बताऊंगा के आप 100 रूपए में 1500 से ऊपर Views कैसे अपनी Videos में ला

सकते हो जो की बिल्कूल Real और Genuine Views होंगे

जिन लोगो को आप Target करोगे वही लोग आपकी Videos को देखेंगे तो चलिए शुरू करते है

के कैसे आपको Google Adwords के Campaign को Setup करना है और Ads Run कैसे करनी है (Learnnhindimai)

Google Adwords Campaign को कैसे Setup करे!

Google Adwords Campaign को Setup करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Gmail का Account होना बहुत जरुरी है

अगर आपके पास Gmail का Account नहीं है

तो आप एक New Account Create करले ! इसके बाद आपको simple Google में जाके Google Adwords लिखना है और आप को First link पर click करना है

इसके बाद आप Google Adwords की Official site पर पहुँच जायेंगे

और उसके बाद को आपको अपनी Gmail की id से signup कर लेना है

और अगर आप इसमें First Time Signup करोगे तो आपको इसमें Starting में 2000 रुपये का Credit मिलेगा

मतलब जो Starting मे आप इसमें 2000 रूपए Invest करोगे वो आपको वापस मिल जायेंगे !

Create Ads

और signup करने के बाद जब आप उसे open करेंगे आपके सामने  Google Adwords का Dashboard बना आ जाएगा

इसके बाद  आपको New Campaign पर Click करना है

और जब आप New Campaign पर click करोगे तो आपको Ads run करने के बहुत सारे option मिल जायेंगे

इसमें आपको उसको Click करना है जिस चीज की आपको Ads Run करनी है जैसे आपकी website है

और आपको Website पर Traffic लेके आना है तो आप Website Traffic पर Click करोगे

लेकिन अभी हमें अपने Youtube Channel को Promote करना है उस पर Views लाने है

तो हम Create a campaign without a goal’s guidance इस option Click करेंगे

इसके बाद नीचे आपको Video वाले option पर click करना है

Video पर click करने के बाद आपको नीचे आके “Custom video campaign” को Select करके Continue कर देना है 

इसके बाद Next Page जब open होगा उसमे आपको Campaign Name के अंदर Campaign का नाम add कर देना है

आप अपने According कुछ भी रख सकते है जैसे आप Views के उपर Ads Run कर रहे हो

तो आप उसमे Video Views करके नाम Add कर सकते हो

Also Read This

  • Facebook Whatsapp से पैसे कैसे कमाये 2020
  • Best Free WordPress Web Hosting Sites 2020
  • Facebook Ads से Website Blog पर Traffic कैसे लाये

Biding strategy (Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?)

नीचे एक option दिया गया है Biding strategy का मतलब आपको किस तरीके से Pay करना है

आपको पर View के हिसाब से Pay करना है Maximum CPV (Cost Per View) या फिर

आपको Target CPM (Cost Per Impression) के हिसाब से pay करना है

इन दोनों में ये Difference है अगर आपकी किसी ने Video को View करा यानी देखा तो आपको जब pay करना है

या फिर 5000 लोग अगर आपकी Video तक पहुचते है अब उन्होंने Video को View करा नही

करा इससे कोई मतलब नही है लेकिन आपको उस टाइम Pay करना होगा

तो इसमें में आपको Suggest करूँगा के आप Maximum CPV (Cost Per View) को Select करे ! (Learnnhindimai)

Budget and dates

इसमें आपको अपना Daily Budget set करना है के आप Daily का कितना Pay करना चाहते हो

और उसी के हिसाब से आपको View मिलेंगे अगर आपका Daily का Budget 100 है

तो आप वहां 100 डाल दो और आपको Daily Option को choose करना है

Networks

इसके बाद नीचे एक option है Network का इसमें आप YouTube Search Result और YouTube videos को Mark लगाके रखना है

और जो third Number पर है Video partners on the Display Network इसे आपको Uncheck कर देना है

Language (Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?)

इसमें आप अपनी Language add कर सकते है जैसे आप English में Video बनाते हो तो

आप इसमें English add कर दो अगर आप Hindi में Video बनाते हो

तो आप इसमें Hindi add कर दो या फिर अगर आप किसी और Language में Video बनाते हो तो वो आप इसमें Add कर सकते हो

Locations

अगला Option आता है Locations का इसमें आपको वो Country या City को Select करना है

जहाँ पर आप अपनी Views को दिखाना चाहते हो अगर आप India में अपनी Video show करना चाहते हो तो आपको वहां India select करना होगा

अगर आप और किसी Country में अपनी Video को दिखाना चाहते हो तो आपको वहाँ वो add करना होगा

Inventory type

नीचे Inventory type का Option दिया हुआ है वहां आपको 3 option show होंगे उसमे से आपको First वाले को Select करना है Expanded inventory को !

Excluded types and labels

इसमें आपको Embedded YouTube videos और Live streaming videos पर check करना है और बाकी को Unchecked कर देना है

Additional Setting

Additional setting के अंदर आपको Devices में जाना है और उसके बाद आपको
Set specific targeting for devices के अंदर जाने के बाद सिर्फ Mobile Phones पर click करना है

ऐसा करने से आपको कम पैसो में अच्छे Views मिलेंगे और Genuine Views मिलेंगे ! (Learnnhindimai)

Frequency capping

नीचे आपको Frequency capping का एक option दिखेगा उसमे आपको Cap impression frequency को Check कर देना है

इसका मतलब ये है आपको एक जने को कितनी बार अपनी Video show करवानी है वो आपको नीचे लिखना है

जैसे मेने लिखा है मेरी Video एक user को एक Month में 5 Video show होए उससे ज्यादा ना होए आप इसे अपने According भी कर सकते हो

Demographics (Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?)

आपको नीचे आना है और Demographics पर Click करना है उसके बाद आपको अपनी ads male को दिखाने है या फिर male Female दोनों दिखानी है

तो आपको वह Check कर देना है और उसके बाद आपको अपनी Video जितनी Age वालो दिखानी है आप अपने according उन्हें Target कर सकते है

जैसे में अपनी Video को 18 से 24 और 25 से 34 Age वालो को अपनी Video show करना चाहता हू

तो मेने वह select कर लिया है आपको अपने according उसे select कर लेना है

Audiences

इसके बाद नीचे एक Option है Audience का इसमें आपको अपने Topic से Related लोगो को Target करना है

जैसा मेरा Content Social Media से Related है तो में इन दोनों को select करूँगा आपको अपने topic से related अपनी Audience को Target करना है

Bidding (Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?)

Bidding option में आपको Bid लगानी है के आप Per Video का कितना Pay करना चाहोगे

आपको यहाँ Starting में 0.15 या 0.20 ही रखना है इससे ज्यादा नही रखना अगर आपको Video पर Views कम आते है

तो आप Budget को Increase कर सकते हो

Create your video ad

इसमें आप जिस Video को Promote करना चाहते तो आपको उस Video का lInk copy करके यहाँ पर Paste कर देना है

Video का Link paste करने के बाद आपको वहा 2 Option Show होंगे !

पहला option है Skippable in-stream ad ये add वो होती है जब Video शुरू होने से पहले 5 Second की जो Ads Play होती है

और वो हमें नही करना क्योंकि वो थोड़े Costly Ads होते है

और दूसरा है Video discovery ad और हमें Video discovery ad को ही Select करना है

इसके बाद आपको Headline उसमे add करनी है और आपको एक चीज का ध्यान रखना है

आपको Headline के अंदर किसी भी Brand का Name नही Add करना

आपको अपनी Video से Related एक heading देनी है और Description देनी है

और इसके बाद आपको सीधा Create Campaign पर Click कर लेना है

Create Campaign पर Click करने के बाद हमारी ads Review में चली जायेगी

और उसके बाद आपको Payment करके अपनी add को Run कर लेना है (Learnnhindimai)

The post Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Google Ads से YouTube Videos को Promote कैसे करे?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×