Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HTML क्या है | What is Html in Hindi 2020

HTML kya hai| What is Html in Hindi 2020:- आज हम सीखेंगे Html क्या है

और इसका Introduction और उसकी Important चीजो के बारे में आपमें से कई लोगो को इसके बारे में पता भी होगा और अगर आप HTML सीखना चाहते है तो इस Article को जरुर पढ़िए

HTML क्या है | What is Html in Hindi 2020

HTML एक Markup Language है जिसकी Full Form hypertext markup language है 1989 में इसको Publish किया गया (Learnhindmai)

और फिर इसके बाद इसके नए नए Version आना Start हो गये जैसे HTML4, HTML5. और सन 1980 मै Geneva में Tim Berners-Lee ने Html की खोज की थी

और इसका use Website बनाने में किया जाता है और HTML कई प्रकार के Tags से मिलकर बना हुआ है

HTML  की Full Form है hypertext markup language अब जानते है के इसका मतलब क्या है देखिये Hyper का मतलब होता है Link जैसे मानलो आप एक website बना रहे हो

और उस Website मै एक page तो होगा नहीं वह Multiple Pages होंगे तो उस Multiple Pages पर जाने के लिए हम क्या करेंगे Link करेंगे मतलब Hyper करेंगे

और HTML का use Web Pages बनाने की लिए किया जाता है

उसमे कई प्रकार के Elements, Images, Audio, Video, Tables, Lists, Link, Text इन सब चीजो को Add करते है (Blogging kya hai Blog se Paise kaise kamaye)

और Text का मतलब क्या हुआ ?

Text का मतलब जैसे जो भी आप लिख रहे हो अपनी website के अंदर एक तरिके से जो भी आप content डाल रहे हो

अपनी website में उसे Text कहते है

Markup Language का क्या मतलब है ?

Markup Language का मतलब ये हुआ के जो ये HTML है यह कोई Programming Language नहीं है यह एक Markup Language है,

और ये क्या काम करती है इसका काम सिर्फ और सिर्फ Website का Structure Layout तैयार करने के लिए काम आती है

और Markup Language के अंदर होते है Tags चलिए अब Tags को समझते है

HTML TAGS

HTML TAGS एक तरीके से Hidden keywords होते है जो की browser में हमें दिखाई नहीं देते और ये सिर्फ Browser को ये बताते है

जो Content आपने Coding मै लिखा है उसको web page कैसे पर किस तरीके से दिखाना है

Types of HTML TAGS

HTML Tags 2 तरीके के होते है जिसमे से पहला है !

Container Tag / Pair Tag

ये इस तरीके के Tags होते है जिनके दोनों point होते है जिन्हें start करते है तो बंद भी करते है जिनकी Opening and Closing दोनो होती है

उदाहरण:-

LearnHindiMai

        LearnHindiMai

जैसे आपने उपर Example में देखा हमने start करते टाइम एक Tag use करा है और बंद करते टाइम भी Tag use करा है

और इनको Container Tag इसलिए कहते है क्योंकि ये अपने अंदर कुछ न कुछ Content को Select करके रखते है

Empty Tag

Empty Tag ऐसे Tags होते है जिन्हें Close बंद नही किया जाता

जैसे:-


इन सभी Tags को बंद नही किया जाता और ये अपने अंदर कोई Value Content Store करके नही रखते

Also, Read This

  • Best Free WordPress Web Hosting Sites 2020
  • Best Video Editing App For Android Without Watermark
  • Facebook Whatsapp से पैसे कैसे कमाये 2020

HTML Tags List (Learnhindmai)

  • Doctype Tag –

Doctype Tag का मलतब है Document Type ये Tag Browser को ये बताता है के हम इस Document पर काम कर रहे है

और कोन सा Version हम use कर रहे है इस Tag का use HTML Tag से पहले किया जाता है

HTML 5 के पहले हमें Doctype के लिए कुछ इस तरीके का code लगाना पड़ता था

nbsp;HTML PUBLIC "-//W3C//DTD HTML 4.01 Transitional//EN" "https://www.learnhindimai.com//TR/html4/loose.dtd">

लेकिन जब HTML 5 आया तो इस code को बहुत छोटा और Simple कर दिया कुछ इस तरीके से nbsp;html>

अब हमें उस बड़े से Code की जगह सिर्फ ये छोटा सा code use करना है !

  • Html Tag –

Tag HTML के अंदर सबसे important Tags होता है क्योंकि जब भी हम Coding करना start करते है

तो हमें सबसे पहले इसी Tag का use करना होता है और उसके बाद जो भी हम code लिखेंगे वो सब इसके अंदर आएगा

  • Body Tag – 

Body Tag को हम head Tag के नीचे use करते है और ये एक most important Tag है और हम जो भी Content देखते है

Web Pages के अंदर वो सारा का सारा Content HTML के अंदर Body Tag में लिखा जाता है Body Tag में Images, Links, Text ये सारा का सारा हम Body Tag में लिखते है  

  • Heading Tag –

Heading Tag use हम किसी भी Paragraph की Shorter Information के लिए किया जाता है

जिससे की Reader Paragraph को अच्छे तरीके से समझ सके ! H1 से लेके H6 तक Heading का use किया जाता है

  • Title Tag – /Title>

किसी भी Website के WebPage Page का Title देने के लिए इस TitleTag का Use किया जाता ही करते है।

इस Tag को हम Head Tag के अंदर use करते है।

  • Paragraph Tag –

Paragraph Tag का use हम Paragraph लिखने के लिए use करते है

और HTML के अंदर P ELEMENT के माध्यम से Paragraph को Define किया जाता है

  • Head Tag –

जितनी भी important Information होती है हमारी Web Page में वो सभी हम Head Tag में रखते है

जैसे अगर हम अपने Page का Title देते है

तो use भी हम Head Tag के अंदर Title देते है अगर हम Link Add करना है तो वो भी हम Head Tag में use करेंगे

और Head Tags के अंदर ही हम Meta Tags का use करते है  

  • Link Tag –

Link Tag का इस्तेमाल CSS File को Link करने के लिए किया जाता है CSS की Full Form Cascade Style Sheet है

  • Image Tag –

Image को WebPage में Add करने के लिए Image डालने के लिए IMG Tag का use किया जाता है

Difference Markup Language और Programming Language

difference markup language & programming language – learnhindimai

Markup Language का use Designing के लिए किया जाता है जिसमे हम सिर्फ design कर सकते है लेकिन Logics नहीं लगा सकते Logic जैसे इसमें हम Calculator नही बना सकते

Account से Related कोई भी Logic नहीं लगा सकते और अगर आपको Calculator जैसा कुछ बनाना है

Logical उसमे कुछ use करना है तो आपको PHP का use करना पड़ेगा

HTML का use क्यों करते है?

HTML का use Web Pages बनाने के लिए किया जाता है जैसे website के अंदर pages होते है

Home Page About us, Page Contact us page, और इसमें Website के page का पूरा Structure बनाया जाता है!

Requirement

HTML को सिखने के लिए आपको सिर्फ एक PC या Laptop की Requirement होगी और एक software की जिसमे आप coding कर सको जैसे:- Sublime Text, Dreamweaver, Notepad++, Atom, TextMate इनमे से आप किसी भी Code Editor का use करके HTML सिख सकते हो (Learnhindmai)

Question Answer

HTML क्या है

HTML HTML एक Markup Language है जिसकी Full Form hypertext markup language है जिसका इस्तेमाल Website के Web Page का Structure
बनाने के लिए किया जाता है

HTMLकी खोज किसने की

Tim Berners-Lee

The post HTML क्या है | What is Html in Hindi 2020 appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

HTML क्या है | What is Html in Hindi 2020

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×