Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

JioMart Business Model Hindi | Case Study 020 Business

आज हम बात करेंगे JioMart के बारे और उसके Business Model जिओमार्ट India की एक Leading Telecom Company है जिसकी Tagline देश की नई दुकान दी गई है

ये Jio की तरफ से Start की गयी एक eCommerce Category की वो Service है जहाँ पर हम Online सामान खरीद सकते है

और ये India मै उसी तरीके से काम करेगी जैसे Flipkart, Amazon, BigBasket, Grofers जैसी company कर रही है

But Flipkart जो Amazon दोनों ही विदेशी Brand है But Mukesh Ambani India के अंदर अपना खुद का एक स्वदेशी Online Platfrom Brand लाना चाहते है

Amazon जो Brand है वो तो India से बाहर का विदेशी ब्रांड है है और But Flipkart India का Startup था जो की Sachin Bansal और Binny Bansal में शुरू किया था

चलिए अब ये समझते है जिओमार्ट की Case Study के बारे में उसके Business Model के बारे में ! और Facebook Jio Deal के बारे मै ! देश की नई दुकानLearnhindimai

JioMart Business Model in Hindi | Case Study 020 Business

आपने Wallmart, Best Price जैसे company के नाम सुने होंगे और और इनका जो Business Model है वो B2B (Business To Business) है !

और BigBazaar, DMart इनका Business Model है वो B2C (Business To Customer) Business Model है और इसी तरीके से JioMart अपना खुद का एक Business Model लेके आया है !

जिसका Name है O2O Business (Online To Offline) Business और इस Business Model को China मै Alibaba Company ने अपनाया था!

और अब ये समझते है के O2O Business कैसे काम करता है !

JioMart O2O Business Model

O2O Business कैसे काम करता है जिओमार्ट (देश की नई दुकान) से कुछ भी Order करने के लिए आपको अपने Mobile का use करना होगा

मतलब आपको अपने Mobile से Order करना होगा और जैसे ही आप अपने mobile से अपने सामान को आर्डर करेंगे !

आपके Mobile पर उसी टाइम आपका बिल आ जायेगा आपके Mobile पर उसके बाद कुछ देर में आपके घर में आपका सामान Delivered हो जायेगा

And डिलीवरी होने के बाद आप अपने घर से Payment कर देंगे

जो सामान आपके पास delivered होगा वो आपके घर के Nearby किराना Store से होगा जो पहले से ही जिओमार्ट के साथ जुड़ा हुआ है!

और इससे क्या होगा इससे Local Shop वालो की Sale increase होगी !

साथ ही साथ Offline Empowerment बढेगा और जिस जगह किराना Store कम होगी वहां पर Reliance Retail Reliance Smart आपको आपका सामान Delivered करेगा

और JioMart Store भी जगह जगह Open हो जाएंगे ! और आप यहाँ 20000 तक का order कर सकते है !

अगर आप उससे ज्यादा का order करेंगे तो आपके घर के nearest जो भी किराना Store है !

वो क्या करेगा वो आपका order pack करके अपनी store पर रख देगा और आप वह जाके ले सकते है !Learnhindimai

Also, Read This

  • JioMart क्या है What is JioMart – देश की नई दुकान
  • Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?
  • Digital Marketing kya hai? (डिजिटल मार्केटिंग क्या है?)

Facebook Jio Deal Hindi

आपको शायद याद होगा के Facebook ने कुछ सालो पहले 2014  मै Whatsapp को खरीद लिया था

JioMart Business Model – learnhindimai

और अब Facebook ने Reliance Jio में 43,574 Crore रूपए की Investment करी है और अब Facebook Jio के 9.99% Shares का मालिक बन चूका है

Facebook ने Reliance Jio के साथ Deal क्यों करी ! (JioMart)

Facebook ने Jio के साथ ये Deal इसलिए की है के वो India के अंदर whatsapp के Revenue को बढ़ा सके !

और whatsapp के Through ज्यादा से ज्यादा पैसा भारत में कमा सके Because इन्टरनेट user के मामले मै इंडिया दुसरे नंबर पर आता है !

पहले Number पर आता है china और 48 करोड़ लोग भारत में internet use करते है और 48 करोड़ लोगो मै से 33 करोड़ लोग Jio को use करते है !

और whatsapp के user भारत मै 40 करोड़ है !

और whatsapp जो है वो एक Free App है इसलिए वो इससे Income नहीं कर पा रहा था !

Revenue Generate नहीं हो पा रहा था और इसी के लिए Whatsapp जिओमार्ट से जुड़ा !

Benefits of JioMart (जिओमार्ट के फायेदे)

Local Business Empowerment

Jiomart से सबसे ही Unique चीज को Enroll किया है जिसमे लोकल जितने भी किराना store है !

वो सब Jiomart (Desh Ki Nayi Dukan) के साथ जुड़ेंगे ओर आके घर के nearby जो किराना store होगा वो ही आपको आपका सामान लाके delivered करेगा !

And जितने भी Local store वाले है किराना Store वाले इससे उनकी income बढ़ेगी उनके पास Customer ज्यादा आएंगे !

और वो पहले से ज्यादा Earning करेंगे ! और उनके पास  Jiomart का Technology Support होगा !

इसी तरह से एक Technology वाला किराना Store बन जाएगा O2O! और इसी वजह से हर किराना store जिओमार्ट के साथ जुड़ना पसदं करेगा !

No Minimum Order Value

Jiomart (देश की नई दूकान) में आप जितने का चाहे उतना का order कर सकते है !

चाहे आप 20 Rs. का 200000 का order करे इसमें order की किसी भी तरह की कोई condition नहीं है !

और अगर आप market मै दुसरे Store वालो को देखोगे तो उन्होंने ने कोई न कोई order की condition रखी होती है

के आपको 500 रूपए से ज्यादा का order करेंगे तो तभी ! आपको Home Delivery Free देंगे वरना नहीं देंगे !

But जिओमार्ट Desh ki nayi dukan मै एसा कुछ नहीं है आप अपने अनुसार अपना order कर सकते है !Learnhindimai

50000 से भी ज्यादा Product (JioMart Business Model)

Jiomart के अंदर 50000 से ज्यादा product है जिन्हें आप खरीद सकते है !

इसमें सबसे अच्छा फायेदा ये है के आपको एक ही जगह सरे product मिल जाते है आपको जगह जगह जाने की जरूत नहीं होगी !

Ease of Order

Ease Of Order का मतलब ये है के  आप आसानी से अपने Mobile Phone Whatsapp के Through Order सक सकेंगे !

उसके लिए बस आपको जिओमार्ट ( देश की नई दुकान )का ये 8850008000 Official number अपने mobile मे save कर लेना है !

और इसके बाद आप Whatsapp के through order कर सकते है !

Multiple Payment Option (JioMart Business Model)

जब आपका Order आपके पास आपके घर पर Delivered हो जायेगा !

तो उसके बाद आप Multiple तरीके से payment कर सकते है जैसे Cash on Delivery,

अगर आप JioMoney use करते है तो आप JioMoney का use करके भी Payment कर सकते है !

और इसके अलावा आप अपने किसी भी Debit Card या Credit Card से payment कर सकते है !

इसके अलावा अगर आपके पास Sodexo जैसे Coupons Available है तो आप उनका इस्तेमाल करके भी Payment कर सकते है !

हिंदुस्तान में पहली बार Coupon के Through भी payment हो रही है वो भी Home Delivery पर !

Savings on every Order

Savings on every Order अगर आप कम से कम का भी order करते है तो आपको MRP से उस पर 5% की छूट मिलेगी मतलब Discount मिलेगा !

JioMart Business Model Hindi | Case Study 020 Business, Learnhindimai

The post JioMart Business Model Hindi | Case Study 020 Business appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

JioMart Business Model Hindi | Case Study 020 Business

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×