Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Search Engine Kya Hai? और कैसे काम करता है?

Search Engine Kya Hai? और कैसे काम करता है? (What is Search Engine):- अगर आप Blogger है Digital Marketing सिख रहे है ! SEO (Search Engine Optimization) सीखना चाहते है तो आज हम उसी से Related बहुत ही Interesting Topic के ऊपर बात करने जा रहे हैं और उसे समझना आपके लिए बहुत ही जरुरी है !!

के Search Engine कैसे काम करता है How Does Search Engine Works. SEO (Search Engine Optimization) को समझने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि Search Engine किस तरीके से काम करते है

Search Engine Kya Hai? और कैसे काम करता है? (What is Search Engine)

और इसमें हम 3 चीजो पर Discuss करेंगे Search Engine क्या होता है, (What is Search Engine in Hindi) Search Engine किस तरीके से काम करता है, and Search Engine के Algorithm किस तरीके से काम करते हैं

Search Engine Kya Hai?

Search Engine Kya hai?:- अगर Simple Definition में कहें तो Search Engine वो Softwares है जो User को Internet या World-Wide-Web से Information Search करने में Help करते हैं

और 3 सबसे popular Search Engine Google, Yahoo And Bing Internet पर होने वाले Searches में लगभग 93%  Searches सिर्फ Google से होती है जो की Google को आज की Date में नंबर वन Search Engine बनाती है

Search Engine किस तरीके से काम करता है (How Does Search Engine Works)

अब समझते हैं के Search Engine किस तरीके से काम करता है इसको समझने के लिए हमें कुछ Technical Words को समझना होगा जैसे User Query क्या होती हैं SERP क्या होते हैं Indexing क्या होती हैं and Crowling/Crowler क्या होती हैं तो चलिए इन चीजो को समझते है !

Suppose जैसे कोई user Internet पर Online Mobile खरीदना चाहता हैं तो वो Google पर Type करेगा Buy Online Mobile जो user यहाँ पर Buy Online Mobile टाइप करता है इसको Technical Language में हम कहते हैं

Keywords, Query, Search Terms या Search Phrase कहते हैं and Google जो हमें ये फुल Page का Result Provide करता हैं इन्हें हम SERP कहते हैं (Search Engine Result Pages)

Also, Read This

  • Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?
  • SEO Kya hai? और क्यों करते हैं 
  • Digital Marketing kya hai? 
  • Untold Stories

Crowlers क्या होता है?

Crowlers एक Programme है ये अलग-अलग Web Pages पर जाता है and एक Pages से दूसरे Web Page पर जाने के लिए Navigation के लिए जो Web Pages के Available links होते है उनको use करता है

तो उन Links के Through ये एक web page से दूसरे Page पर Navigate करता है और Technically ये करता क्या है? किसी भी Web Pages के Source Code को Complete Read करता है and उस Web Page से जुड़ी हुई पूरी Information को Connect कर लेता है

crawling indexing – learnhindimai

SEO मे Indexing Kya Hai?

Indexing Google का वो Process है जिसमे वो आपके नए Content को अपने Database में Send करता है! जेसे मैंने कोई आज एक नई Post लिखी अपने Blog के लिए और अगर वो Post Google ने पढ़ने के बाद उस Particular Content को Google ने अपने Database में Send कर दिया तो समझ लेना आपकी Post की Indexing हो गई है

Because जब तक Google आपके Content को अपने Database पर नहीं Send करेगा तब तक आपके Blog का Rank होने का कोई भी Chance नहीं है Because Google सिर्फ अपने user को Result वही दिखता है जो उसके Database में Save होता है

तो जो आपका Content लिखने से लेके उसका Google Crowling करके मतलब आपके Content को पढ़ने के बाद वो Database में जो भेजता हैं उस पूरे Process को कहते हैं Indexing. Indexing होना बहुत जरुरी है अगर Indexing नहीं होगा तो Definitely जो आपका Blog है वो Google के अंदर Rank नहीं करेगा

Search Engine के Algorithm किस तरीके से काम करते हैं !

इसमें हम ये जानेंगे के किस तरीके से हमें हमारे Seacrh Query के Result मिलते है Google SERP (Search Engine Result Pages) के अंदर Crawler/Spider क्या करते हैं कि जो Internet पर World Wide Web पर बहुत सारे Web Pages Available है

उन पर Crawler और Bots जाते हैं उन Web Pages के Source Code को Read करते हैं और उन Web Pages से जुड़ी हुई Information को Collect कर लेते हैं इसी तरीके से बहुत सारे Web Pages की Information को Collect करने के लिए Google का Crawler का किसी भी Search Engine का Crawler और Bots Web Pages पर जो Available Hyperlinks होते है

उनको use करते है और जब इतना सारा Data Crawler के पास आ जाता है तो जब वो क्या करता है कि वो सभी Temporarily Data एक Local Server में Store कर देता है ! और ये Google का Main Server नहीं होता है बल्कि Crawler यहां से जितने भी Raw Data को Collect करता है Source Code के Through वो यहां एक Local Server में Store कर देता है

और यहाँ बहुत सारे Pages की Information इस Local Server में Store है अब Local Server से इसे Google के Main Server तक इसे ले जाना है कि यह सारे Web Pages है और यह सारे Web Pages इन इन Information को रखते हैं

User Point Of View

अब यहाँ हम समझेंगे User के Point of View से जेसे User Google पर कुछ Search करना चाहता है कोई Information को Collect करना चाहता हैं जेसे वो Google पर कुछ Keywords Type करता है तो उसकी जो Query है वो कहाँ जायेगी वो जाएगी सीधा Google को अब जब वो Google के पास जायेगी तो Google ये Responsibility है

के जो Google के Main Server में Relevant Keywords है मतलब जिस तरीके की Query Keywords User ने Google पर Search किये है वो उसी से Related उस user को Search Result में Show कराये तो Search Engine क्या करता है अपने Internal Ranking Algorithm को एक Request भेजता है कि Keywords के Relevancy के According जो हमारे पास Web Pages हैं

उनको एक Ranking Provide की जाए Ranking जेसे कि जो हमारा Search Engine Result Page Display होगा उसमें कौन सा Web Pages सबसे ऊपर आएगा! and ये Responsibility होती है Ranking Algorithm की ! तो इसी तरीके से Search Engine के Algorithm काम करते है !

Question Answer

SEO Indexing Kya Hai

Google के Search Engine के अंदर यानी Google Webmaster Tool में अपनी Post को submit करना उसे Indexing कहते है

Crawling Kya Hota Hai?

Google के Bots जब हमारी Website पर आते है तो वो हमारी websites के साथ साथ हमारे बाकी pages को भी चेक करते है उस process को हम Crawling कहते है

SEO kya Hai ?

SEO वो Process है जिसके जरिये हम अपनी Website को Search Engine के अंदर Rank करते है उसके Unpaid Result के अंदर

Top 5 Search Engines Konse Hai?

Google
Bing
Yahoo
DuckDuckGo
Yandex

The post Search Engine Kya Hai? और कैसे काम करता है? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Search Engine Kya Hai? और कैसे काम करता है?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×