Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?

आज हम सीखेंगे Blogging Kya hai ? और हम इसे कैसे शुरू कर सकते हैं और हम एक Free Blog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं !

Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?

हम को जब भी Internet पर कोई भी जानकारी लेनी होती है हो तो हम Google पर जाते हैं और जिसकी भी जानकारी हमें चाहिए होती है वहां पर हम Type कर देते है और इसे Internet की भाषा में हम keyword कहते हैं

और जब आप वो Keyword पर Google के Search Engine में Type करते हैं तो वहां पर आपको बहुत सारे Result मिल जाते हैं website के आप किसी भी Website पर जाते हैं और उस पर आपको वो Related जानकारी जो आपने वहां पर डाली है वह मिल जाती है

आप लेकिन जो Website हैं ये जो जानकारी है ये वहां Upload कौन करता है आखिर ये कहां पर होती हैं तो यही वह Website हैं जिनको Google अपनी Dictionary में Add करता है आपने कोई keyword डाला Google में Search किया कौन कौन सी Site पर यह कौन कौन से Blog पर यह जानकारी है और Google आपको उसे दिखा देता है अब यह जानकारी लोग Upload करते हैं इनको कहते हैं Blogger और जहां पर यह जानकारी आपको मिलती है वह कहलाता है Blog अब आपको समझ आगया होगा के Blogging kya hai ?

Blog और Website में अंतर (Difference Between Blog & website)

Blog और Website में थोड़ा सा अंतर है Website जो होती है वह कभी कबार Situation के According ही Update होती है आपको एक Static Page दिखाई देगा वहां अच्छा सा और वहां पर कुछ Slides वगेरा चल रही होंगी

लेकिन Blog जो होता है वह एक Digital Diary की तरह होता है आज के ज़माने में उसका  Advance use हो रहा है होता है वहां पर Daily कुछ न कुछ Update होता रहता है और जो नया Update होता है वो आपको सबसे ऊपर दिखाई देता है जबकि Website में कहीं भी उसको डाल सकते हैं कितने भी page हम बना सकते हैं

Blog Google के सर्च में कैसे आते हैं

जब आप अपने Blog को Update करते रहते हो उसमे नई नई Information जानकारियां उसमे डालते रहते हो जो लोगों को जरूरत है तो Google क्या करता है आपके Blog में जितने भी Keywords होंगे जैसे कोई भी एक Word जो लोगों के द्वारा Search किया जा रहा है

Google के Search बार में डाल के उसको Keyword कहते हैं और वह अगर आपके Blog में कहीं पर है अब जैसे आप Google Search में Computer टाइप करेंगे तो जिस site पर वो keyword होगा वो कहीं न कहीं आपको मिल जाएगा अगर वो Keyword मेरी Site में कहीं पर होगा तो Google का एक Mechanism है उसे Search Bot कहते है Blogging kya hai

वो वहां से मेरी website के उन Keyword को देखेगा और Google अपने Search Engine में उसको लिस्ट कर लेगा और जो कोई भी person कहीं से भी उस Keyword Type करेगा तो मेरे Blog में जो Keyword दिया गया होगा उसके page पर Display हो जाएगा और वो व्यक्ति वह Site पर आ जाएगा तो इतना तो यह हो गया कि यह Blog Google के सर्च में आते कैसे हैं

  • Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये
  • SEO Friendly URL कैसे बनाये?
  • Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?

Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?

आप लोग ये तो जान गए होंगे के Blogging kya hai अब दूसरी बात यह है कि यहां से कमाई कैसे होती इसका असली जरिया क्या है कि लोग इतना Blogging करते हैं कैसे कमाई करते हैं तो यहां पर Blogger की तो छोड़ दीजिए Google की भी 99% जो Income Source है वह Advertisement है जब आप Google का कोई भी Platform use करते हो चाहे वो YouTube हो चाहे वो Blog हो Website हो चाहे वह Mobile Application हो ये सारे माध्यम से Google Advertisement दिखाकर पैसा कमाता है ! Blogging Kya Hai

Google Adsense Paise Kaise Deta Hai

जब आप एक Blog बनाते हो तो आप Google के साथ उस एक program के माध्यम से जो कि Adsense कहलाता है उससे जुड़ जाते हो अब Google क्या कहता है कि आप मेरे Advertisement अपने Blog पर दिखाओ और आपके माध्यम से जो भी Customer मुझे मिलेंगे तो मैं आपको कुछ Commission दूंगा तो यह Deal होती है Blogger की और Google की आपस में और जब भी कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आपके Blog पर आता है तो आपके Blog पर कुछ Ads दिखाई देते हैं और यह Ads दिखाने की जितनी जिम्मेदारी है यह Google Adsense Platform की होती है Google की होती है वहीं लोगों से विज्ञापन लेता है और वही अपने Blog पर Display करता है

आपको कोई ज्यादा Headache लेने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ ये देखना है के आप अपने Blog पर Traffic कहां से लेकर पढ़ने वाले लोग आपके Blog पर आने चाहिए तो जब कोई भी व्यक्ति अपने Blog पर दिखने वाले विज्ञापन पर Click करता है तो उस Click की जो कीमत होती है उसमें से कुछ हिस्सा आपको मिलता है कुछ हिस्सा Google को जाता है अब ये Click की कीमत Decide कोन करता है Click की कीमत जो Decide करता हैं

वह Advertiser करता है जेसे कोई Mobile Company वाला है और उसने अपना कोई नया मोबाइल Launch किया और Google को उसने वह Advertise करने के लिए Paisa दिया अब वो ये कहता है कि अगर मेरे Advertise पर कोई भी एक व्यक्ति अगर Click करेगा तो में उसे एक Click के 2 Rupay दूंगा तो आप समझ गए कि अब जब किसी व्यक्ति ने आपके Advertisement पर Click किया तो वो 2 Rupay मिलते हैं Google को उसमें से कुछ हिस्सा आपको मिलता है और कुछ हिस्सा Google को जाता है

इस तरीके से Revenue Share होता है अगर इस तरह से दिन में आपके पास 30 Click आये 50 Click आये या 100 Click आये इस तरीके  से Revenue बढ़ता जाता है अब ये Click इतनी ज्यादा कैसे आएंगे आपके Blog पर Traffic आने वाले लोगों के According मतलब जब आपके Blog पर जब Content ज्यादा होगा Attractive होंगे तो पढ़ने वाले लोग ज्यादा होंगे और जब पढ़ने वाले लोग ज्यादा आएंगे तो आपके Blog पर Revenue भी ज्यादा होगा तो इस तरीके से यह जो पूरा चक्कर है यह चलता रहता है और Blog हो चाहे YouTube हो चाहे आपकी Application इन सभी पर भी इसी तरीके से कमाई होती है

अब Blog बनाने का मतलब यह नहीं है कि आपने Blog बनाया और पहले दिन ही आपके पास बहुत सारे पैसे आने शुरू हो गये ऐसा कुछ भी नहीं होता है Blog बनाने में आपको जरूरत होती है बहुत सारे Patience की आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए आपको Social Media Marketing की जानकारी होनी चाहिए और भी बहुत सारे Topics है लेकिन ये जो मेने आपको बताये है इन चीज की Knowledge आपको जरुर होनी चाहिए

Free Blog कैसे बनाये और Blog से पैसे कैसे कमाये ?

तो चलिए शुरू करते हैं जानते हैं कि एक Free Blog कैसे बनाया जाता है बहुत आसान है ब्लॉग बनाने के लिए गूगल पर जाइए और टाइप कीजिए Blogger सबसे ऊपर blogger.com का एक Link दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए Blogger एक Free Service है जिससे आप Free में Blog बना सकते हैं और Google Adsense के Through पैसा भी कमा सकते हैं

सामने आपको Create your Blog का बटन दिखाई देगा उस पर Click कर दीजिए अब यहाँ आपको जरूरत होगी आपकी Gmail ID अगर आपके पास GMAIL की आईडी है तो कोई बात नहीं है अगर नहीं है तो आप नहीं बना सकते हैं इसके बाद यहां पर आपको डालना होगा अपना पासवर्ड अब यहां पर आपको Create New Blog का Option दिखाई देगा बस इस पर क्लिक कर दीजिए और आपके सामने एक Window आ जायेगा जिसमे वो आपसे आपके Blog का Title और Address puchega तो आपको वो सारी चीजे यहाँ डालनी है

यहां पर अगर आप Journalism को लेकर बना रहे हैं तो उसी से Related Title और Address रखेंगे बस उसके बाद वह आपको Post लिखनी हैं अपने Blog से Related

और उसके बाद अपने ब्लॉग को आपको Promote करना होगा Social Media पर Google पर आपको यहाँ Daily कम करना हैं Regular आपको पोस्ट लिखनी है और उसे अपने दोस्तों के साथ पर Youtube, Facebook, Instagram जितने भी Social Sites है वहां आपको इसे promote करना हैं अगर इस तरीके से Regular आप अपने ब्लॉग पर काम करते है तो कुछ ही Month के अंदर आपको Adsense का approval मिल जाएगा और आपकी Earning भी शुरू हो जाएगी

The post Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Blogging Kya Hai? Blog से पैसे कैसे कमाये?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×