Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SEO Friendly URL कैसे बनाये?-How to Make SEO Friendly URL Hindi

SEO Friendly URL कैसे बनाये?:- Hello Everyone अगर आपने अभी अपनी एक new website बनायीं है blogging के लिए या किसी company के लिए और आप उसे Google में Rank करना चाहते है तो आपको सबसे पहले SEO के बारे में knowledge होनी चाहिए

और इसमें सबसे पहले आता है अपने Page के URL को SEO Freindly केसे बनाये जिससे वो Google में जल्दी Rank हो !! तो आज इस article हम उसी के बारे में सीखेंगे !! Seo Friendly Url और Permalink Structure.

SEO Friendly URL कैसे बनाये? – How to Make SEO Friendly URL in Hindi


SEO Friendly URL के बारे में बताऊंगा जिस पर आप बहुत काम लोग ध्यान देते है और आप सब लोग जानते है SEO के ऊपर इसका काफी ज्यादा Effect पड़ता है. अगर आपका URL SEO Friendly नहीं है तब आप अपनी Website के अंदर जितना Marji SEO कर लो Google में Rank करने की जितनी मर्जी Koshish कर लो अगर आपके URL के अंदर Stop Words Add हो चुके है. या फिर आप Keyword Stuffing कर चुके है और अगर आपका URL Short नहीं है. 

अगर यह Saare Reason आपके URL के अंदर है तो आपकी website पर काफी Bad Impact पड़ेगा. और Google के Bots जब सबसे पहले हमारी Website के अंदर आते है तो वो सबसे पहले हमारे URL को ही देखते है. और अगर उसी के अंदर Problem होगी तो इसका आपकी Website पर Bad Impact जरूर पड़ेगा. Blogger and WordPress के अंदर जब भी हम अपना Title लिखते है वही Title आपका URL में Convert हो जाता है.

वो Title हम ये सोच के लिखते है ये हमारा Short Title है and उसके अंदर हमारे Keywords भी है. and Automatically वो हमारे URL में Convert हो जायेगा. But लेकिन आप एक चीज का ध्यान नहीं देते Title के जो Words होते है But अगर URL मैं आपके वो Words चले गए तो URL जो आप बना रहे हैं उस URL से पहले आप की Website का नाम आता है तो आप सोच सकते है आप की Website का नाम और Plus जो उसका Title है तो वो कितना Lengthy बन जायेगा जो की SEO Friendly URL बिलकुल भी नहीं होगा. 

अपने URL को छोटा रखे !

सबसे पहले तो आपको एक चीज का ध्यान रखना है आपका जो URL है वो Short होना चाहिये और Readable होना चाहिये एक ही लाइन में पता लग जाना चाहिये जो आपकी ये Post है जो Article है वो किसके ऊपर Relate कर रही है अगर आपका URL Short नहीं है Lengthy है Readable नहीं है तो Google की नजर में एक ये Negative Point होगा.


Also, Read This:-

SEO Kya hai? और क्यों करते हैं Jaaniye Hindi Mai

Domain Authority or Page Authority kya hai?

Digital Marketing kya hai? Jaaniye Hindi Mai

Stop Words ध्यान रखें !

आपने कई बार नोटिस करा होगा ये जो Title होते है इसके अंदर हमारे Stop Words भी आते है आपको इसका भी जरूर ध्यान रखना चाहिये. अगर आपको ये नहीं पता के Stop Words कौन कौन से है तो में आपको बता देता हूँ आप इस link पर Click करके Stop words की लिस्ट download कर सकते है और उन्हें check कर सकते हो अगर ये Words आपके URL के अंदर आ रहे है तो आप की वो Premium Space ले रहे हैं. 

Because Google हमें Premium Space Provide करता है एक तरफ से की आप अपने URL को Meta Description को Title को इतना अच्छा बनाये की उससे आपको Benefit मिले और उसी Premium Space मे अगर हम अपने Stop Words add कर देते है तो वो चीज हमारे लिए गलत हो जाती है इसलिए आपको ये Stop words को Ignore करना है

अपने URL के अंदर Title के अंदर और Meta Description के अंदर But आज में आपको सिर्फ URL के बारे में बताऊंगा. अगर आपके URL के अंदर इस टाइप की Stop words है तो ये आपके लिए Negative चीज है.

URL को SEO Friendly करने के लिए Hyphen (-) का use करें!

आपका URL Lengthy हो रहा है तो ये भी आपके लिए Negative चीज है अगर आपने अपने URL को Custom करते हुए आपने Underscore (_) Add कर लिया है. वैसे Google इस चीज को Accept करता है. But ये सही तरिके से Readable नहीं होता As a viewer अगर हम बात करे आपको हमेशा Hyphen (-) का Use करना है.

आप देखेंगे जो मेरे URL है इसके बीच में URL है. Normally आज कल Hyphen (-) का Use होता है But कुछ लोग Underscore (_) Add कर देते है अगर आपने अपने  URL में इसको Underscore (_) करा है तो में आपको भी यही बताऊंगा के आप इसको Hyphen(-) कर दे.

URL को SEO Friendly करने के लिए Parameters का ध्यान रखे !

और आपको Parameters का भी ध्यान रखना है Mostly जो ये गलतिया होती है ये WordPress के अंदर होती है. Blogger के अंदर Parameters नहीं होते Blogger के अंदर Direct हमारी Post का नाम आ जाता है. But WordPress के अंदर ज़्यादातर Mistake होती है

उसमे क्या होता है. आपको Setting में जाके एक Option मिलता है जहाँ पर सारे Parameters होते है और इसमें से आपको सिर्फ अपनी एक Post को Select करना है

SEO Friendly URL Kaise Banaye learn hindi mai

इससे Benefits क्या होगा जब भी आप कोई Page या Post लिखेंगे तो उससे जो हमारा URL होगा उस URL में Keyword आएंगे अगर आप इसको ऐसे Set नहीं करेंगे तो आपके कुछ इस तरह के Parameters आएंगे जैसे प्रोडक्ट नंबर 1245 प्रोडक्ट नंबर 541 प्रोडक्ट नंबर ये बिलकुल Negative चीजें है इससे किसी को भी नहीं पता लगेगा की इस Website के अंदर मतलब इस Par आप कोन सा Article लिख रहे है और किस Keywords के ऊपर आप काम करा है

तो इस Parameters का भी आपको जरूर ध्यान रखना है अगर ये Parameters आपके URL में आ रहे है आपने ध्यान नहीं  दिया तो आप इसको Change करे.

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post Seo Friendly URL कैसे बनाये?-How to Make SEO Friendly URL Hindi appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

SEO Friendly URL कैसे बनाये?-How to Make SEO Friendly URL Hindi

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×