Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Domain Authority Aur Page Authority (DA, PA) क्या हैं?

Domain Authority Aur Page Authority (DA, PA) क्या हैं?

DA PA (Domain Authority Page Authority) क्या होता है और DA PA से हमारी Website कैसे Rank होती है और क्या इसके फायदे और कैसे हम इन को अपनी Website में केसे Increase कर सकते हैं .

दोस्तों अगर आपकी Website अभी अभी Launch हुई है आपने अभी Domain लिया है GoDaddy BigRock से या कहीं से भी New Domain लिया है तो उसका DA PA (Domain Authority Page Authority) Simple सी बात है 1 ही होगा ! ये दोनों चीज 1 ही होगी. मैं आपको ये बता देता हूँ यह बात की जो यह DA PA (Domain Authority Page Authority) है यह Google के द्वारा जनरेट नहीं किया गया मतलब Google ने इसे नहीं बनाया ! और Google से आप जब आप यह पूछेंगे कि क्या DA PA (Domain Authority Page Authority) से Website की Ranking अच्छी होती है तो Google बोलेगा कि हमने इसे नहीं बनाया. तो हमें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता ! दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की इसे किसने बनाया है तो में आपको ये बता देना चाहता हूँ इसे बनाया है MozBar ने !

Moz Bar क्या है?

दोस्तों आपको ये तो पता ही चल गया होगा के Moz Bar को किसने बनाया है चलिये अब ये जानते है के Moz Bar है क्या? Moz Bar बहुत बड़ी Multinational कंपनी है जो की SEO Digital Marketing की Services Provider करती है. Moz Bar एक ऐसा Programme लेकर आई है जिससे वो ये बताती है की जो Website है और जो Domain है उसकी क्या Value है मार्किट मे और अगर आपकी Website बहुत अच्छी है तो उसकी वह Value बता देता है कि आपकी Website कितनी अच्छी है. और इससे आपके Search Engine पर Ranking पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ता.

But अगर आपके पास एक अच्छा Domian Authority है और Page Authority है. तो ये जरुर आपकी Website Ranking में आपकी मदद करेगा. Because आपकी Website मे जितना DA PA ज्यादा होगा उतना ही आपके लिए और Website के लिए अच्छा होगा !

और आपकी जो Website का Development होगा SEO Friendly Article होगा आपके पोस्ट के अंदर जेसे की मान लीजिए आपकी Website का DA PA (Domain Authority Page Authority) बिल्कूल ठीक है तो आप जो भी Post लिखेंगे उसमें आपको थोड़ा सा Boost up मिलता है. और थोड़ी आपकी Market में Value बढ़ जाती है!

में आपको फिर से ये बता देता हूँ के DA PA (Domain Authority Page Authority) किसे कहते है DA PA (Domain Authority Page Authority) एक Organization बनाया है जो के ये बताते हैं कि आपके जो Domain की Ranking है वह काफी अच्छी है और आप इस से बहुत सारी चीजें को Rank करा सकते हैं और अब आपको मैं आपको यह बता देना चाहता हूं की तो आपको DA PA कैसे Increase कर सकते है


Also Read This:-

Digital marketing kya hai?

SEO Kya hai? और क्यों करते हैं ?


DA (Domain Authority) PA (Page Authority) को केसे Increase करे!

increase domain authority & page authority – learnhindimai

चलो दोस्तों ये जानते है की हम अपनी website का DA PA केसे Increase कर सकते है जेसे मान लो की आपकी एक Website है DA PA जब Increase होता है Domain Authority (DA) का मतलब जहा पर आपकी Website के Backlink बनते है और जितने ज्यादा Backlink Connect होंगे उतनी ज्यादा आपको Rank मिलेंगे अब इसका simple सा यही मतलब है के आपको अपनी Website के ज्यादा से ज्यादा Backlink बनाने है जो की आपकी Help करेगा आपके DA और PA को Increase करने में !

और इसका सबसे बड़ा Effect पड़ता है आपके Domain Age पर अगर आप Event Blogging भी करते हो तो जो आपका Domain होना चाहिए वह कम से कम 3 Month पुराना होना  ! इसका मतलब यह है आपका domain जितना ज्यादा पुराना होगा आपके लिए उतना ज्यादा Helpful होगा ! But अगर आप नया Domain खरीदेंगे तो उसकी DA (Domain Authority) PA (Page Authority) बहुत कम होगी.!  

और अगर आप 3 महीने पहले से domain लेकर उसपे Event Blogging करोगे या कोई भी काम करोगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा और एसा करने से उसकी DA (Domain Authority) भी बढ़ जाती है तो Domain की age बहुत Important करती है उसके DA (Domain Authority) को.!

Page Authority कैसे बढ़ाये?

इसमें सबसे पहले आपको एक Link Building पर ध्यान देना है but उससे पहले अगर आपको ये नहीं पता के Link Building क्या होती है तो में आपको ये बता देता हूँ के Link Building का मतलब Website के Backlink Create करना होता है Page Authority के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Backlink Create करने है अपनी website के लिए Because Link Building website के लिए बहुत ही Important है

और दूसरा इसमें यह है के आपको अपनी Website के अंदर Regular Posting करनी है और High Quality Content उसमे डालना है ध्यान रहे के But अगर आप English में content write करते है तो उसमे भी किसी भी तरह की Spelling और Grammatically Mistake न हो और उसके अंदर keywords का अच्छा खासा use हुआ हो और ये भी ध्यान रखना की keywords की stuffing उसमे न हो पाए और जो content है वो duplicate न हो इन्ही सब बात को ध्यान रख के आपको इसे Follow करना है ! Because अगर एसा हुआ तो आपकी website की Page Authority Down हो जाएगी

और तीसरा इसमें Guest posting और Directory Submission ये सब Backlink create करने के काम आती है यानी Link Building करने के काम आती है और इन दोनों के थ्रू ही हम Do Follow और No Follow Backlink Create करते हैं

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post Domain Authority Aur Page Authority (DA, PA) क्या हैं? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Domain Authority Aur Page Authority (DA, PA) क्या हैं?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×