Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SEO Kya hai? और क्यों करते हैं – What is SEO in Hindi

SEO Kya hai? और क्यों करते हैं – What is SEO in Hindi

SEO Kya hai? और क्यों करते हैं – What is SEO in Hindi:- दोस्तों आपको पता है के हर दिन करोडो Blog Post Publish होते हैं तो इसमें आपका Content Search Engine में ऊपर लाने के लिए SEO एक Important Factor है दोस्तों आज मैं आपको SEO के बारे में बताऊंगा के SEO Kya hai? और क्यों करते हैं वो भी बिल्कुल Simple तरीके से और उससे Related कुछ Important चीजे बताऊंगा जो आपको आपके Job में ही नहीं बल्कि आपको वो आपके Freelance Project में भी काम करते हुए आपको बहुत Useful होगा !

SEO की Full Form क्या है ?

देखिये दोस्तों आप को ये तो पता ही चल गया होगा के SEO क्या है ? अब हम ये जानेंगे के SEO की Full Form क्या है ?:- SEO का Fulform है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) और वैसे इसका मतलब क्या है पहले तो दोस्तों हम ये जानते है के Search Engines क्या होते है? में आपको बता देता हूँ के जेसे Google Bing जैसे Sites होती है जिसमें हम वेबसाइट सर्च करते हैं उसे Search Engine कहते है !

SEO Blog और Website के लिए क्यों जरुरी है ?

SEO (Search Engine Optimization) वो Process है जिससे हम अपने Online Content को Optimize करते है ताकि वह Search Engine में Top के Unpaid Result में Show करें किसी Keyword पे और ध्यान रहे Unpaid Result मतलब Without किसी Search Engine को पैसे Pay किए हुए !

जिसे Organic Search Result भी कहते हैं इसलिए SEO (Search Engine Optimization) Blog और Website के लिए जरुरी है. दोस्तों ये में आपको इसलिए बता रहा हूँ Because Search Engine को पैसे देकर भी आप अपने Website को और उसके content को Google पर Rank करा सकते है

और Search Engine की जब बात होती है तो Google का Market Share है 92.74% तो इसलिए सभी लोग अपनी Website को Google के First Page पर Rank करने की कोशिश करते हैं Google अपनी Algorithm के Basis पर इन Websites को Rank करता है किसी Particular Keyword के लिए और अब Google ने कुछ चीजें अपनी इस Algorithm की बताई हुई है

और कुछ चीज उन्होंने नहीं बताइ है ताकि कोई उसका मिस यूज ना करें और वह थोड़े बहुत Changes भी करते रहते हैं अपने Algorithm मै ! and I hope के आपने अभी तक जो भी पढ़ा है वो आपको अच्छे से समझ आ गया होगा ! SEO Kya hai?, SEO Blog और Website के लिए क्यों जरुरी है ?

Also, Read This:-

  • Domain Authority or Page Authority kya hai?
  • SEO Friendly URL कैसे बनाये?
  • Learn Hindi Mai

SEO (Search Engine Optimization) कितने प्रकार के होते है ?

Types of SEO-Learnhindimai.com

White Hat SEO:-

दोस्तों अब हम ये जानेंगे के SEO कितने प्रकार के होते है और अब में आपको ये बता देता हूँ के SEO 3 प्रकार के होते है जिसमे से पहली Technic है White Hat SEO वैसे But अगर देखा जाए तो SEO 4 तरीके से किया जा सकता है पहली Technic को Company Recommend करती है Because क्योंकि वो अच्छे Design का प्रतिक है जिसे कहते है White Hat SEO

Black Hat SEO:-

और दूसरे Technic को Recommend नहीं करती है उसे कहते है Black Hat SEO Because इसमें Search Engine के Rules का गलत इस्तेमाल करके अपने Content को Hire Rank करने की कोशिशरहती है जैसे डुप्लीकेट Content Invisible Text या keywords user को दूसरे Website पर Redirect करवाना गलत sites पर Linking करना तो इसे एक तरीके से धोखा देना कह सकते हैं और But इस case में अगर Search Engine को पता चले कि ऐसी Technic use हो रही है किसी Content पर तो वह उसे Lower Rank कर सकते हैं या Temporary या Permanently Ban भी कर सकते हैं

White Hat Strategy जो है ये Recommended Strategy है जो मैं आपको अभी समझाऊंगा White Hat content Original होता है Images Proper होते हैं Links content से मैच करने वाले होते हैं Grammatically Mistakes नहीं होते हैं और Standard HTML Follow किया जाता है

Gray Hat SEO:-

और एक Technic जो कभी कबार use होती है वो है Gray Hat SEO देखो हमने अभी तक पढ़ा है Black Hat और White Hat तो अब जो हम पढेंगे वो है Gray Hat SEO यह White और Black Hat SEO के बीच का रास्ता है जिसमें आपकी Site पर कोई Penalty नहीं लगती है पर यह Users को उतना अच्छा Content भी Provide नहीं कर पाता ! Gray Hat Technic में Content से ज्यादा Search Engine Ranking को Improve करने पर Focus किया जाता है इसमें आप Search Engine को धोखा तो नहीं देते हैं पर एक अलग Advantage लेने की कोशिश करते हैं

SEO कि 2 Category है On Page SEO और Off Page SEO

On Page SEO:- में वह सारी चीजें आती है जो आप अपनी Website या Web Page के अंदर कर सकते है अपनी Search Engine Ranking Improve करने के लिए जेसे आपके Page के Title Tags, Meta Description, Keywords, Original Content Mobile Friendly Pages Propper HTML इत्यादि अच्छे से लिखना यह On Page SEO

Off Page SEO:- इसमें वह सारी चीजें आती हैं जो आप अपनी वेबसाइट या Web Page के बाहर करते हो उसकी Ranking Improve करने के लिए जैसे Link Building Social Media Marketing, Book Marketing Sites, Blog Submission, Local Listing, Questions Answer इत्यादि इससे Search Engine को यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट कितनी important है और सचिन जींस उस पर कितना ट्रस्ट कर सकते हैं

जो HighQuality होते हैं वह दूसरे वेबसाइट जैसे Facebook Twitter इत्यादि पर mention किये होते हैं या उनके Links होते है.

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post SEO Kya hai? और क्यों करते हैं – What is SEO in Hindi appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

SEO Kya hai? और क्यों करते हैं – What is SEO in Hindi

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×