Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Adobe Photoshop क्या है? – What is Adobe Photoshop in Hindi?

Adobe Photoshop क्या है? – What is Adobe Photoshop in Hindi? :- हेल्लो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा के Adobe Photoshop kya hai? आपने शायद Photoshop के बारे में बहुत सुना होगा के Adobe Photoshop kya hai? और आपमें से कई लोगो को इसके बारे में नहीं पता होगा

तो आज में photoshop के introducion के बारे में जानेंगे इसके interface के बारे में जानेंगे और इसके कुछ important के बारे में जानेंगे और ये किस काम में आता है और इसके Benefits क्या क्या है

Adobe Photoshop क्या है? – What is Adobe Photoshop in Hindi?

Photoshop एक Image Editing सॉफ्टवेर है जिसमे हम इमेज से Related केसा भी काम कर सकते है But हम Technical language की बात करे तो उसमे इसे कहा जाता है Raster Graphics Software दोस्तो दिखिए Computer में 2 तरीके के Graphics होते है एक होता है Raster Graphics और दूसरा Vector Graphics

But ये जो Photoshop है ये एक Raster Graphics Software है जिसे Adobe Company ने बनाया है जेसे Adobe फ़्लैश adobe reader इत्यादि फोटोशॉप को 1988 में Thomas और John knoll इन दोनों ने मिलकर बनाया था दोस्तों इस article को पढने को बाद तो आप लोगो को ये समझ आ ही गया होगा के Adobe Photoshop kya hai?

Photoshop की मदद से हम क्या क्या चीजे कर सकते है ?

Adobe Photoshop में हम डिजिटल कैमरा से ली गयी फोटो Scan की गयी Image इंटरनेट से डाउनलोड की गयी फोटो इन सबका use किया जाता है और उसके अलावा Photoshop में Multiple Types के Tool होते हैं जिसकी मदद से आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी Editing कर सकते है अपनी इच्छा के अनुसार आप फोटो में कलर कर सकते है उसे Edit कर सकते है But यहाँ पर एक बात ध्यान और दे की Photoshop सिर्फ फोटो Editing के ही काम नही आता !

Website Designer (Adobe Photoshop)

Industry में इसके बहुत सारे uses है Because Adobe Photoshop हम सबके ही काम आता है जेसे हम बात करे एक Website Designer की तो Website designer सबसे पहले Photoshop में ही अपनी website का layout बनाता है और इसके बाद वो इस design को HTML में Convert करता है !

तो अब आप समझ ही गए होंगे की Photoshop हम लोगो के लिए कितना जरुरी है चाहे वो website designer हो या interior designer हो Photoshop सभी के लिए बहुत जरुरी है because हर एक व्यक्ति को इसकी जरुरत पढ़ती है जो Designing Developing में काम करता है

Application Designer (Adobe Photoshop)

But अगर हम बात करे एक Application designer की तो वो सबसे पहले Photoshop एक User Interface design तैयार करेगा जिसे हम (UI) कहते है और फिर उसके बाद वो Application develop करेगा Game developer भी अपने गेम के character को Photoshop में ही तैयार करते है !

और इस software की मदद से आप Photoshop में फोटो के ऊपर केसा भी काम कर सकते हैं बस डिपेंड करता है आपके Activity पर के आपको उसके कितनी Knowledge है और आप फोटोशॉप कितना जानते हैं

Photographers

और आजकल इस सॉफ्टवेयर का use फोटो Album बनाने में किया जाता है Flex बनाने में किया जाता है Poster बनाने में किया जाता है बुक cover बनाने में किया जाता है साथ ही साथ Visting Card बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है

Also Read This:-

  • Digital Marketing Kya Hai?
  • Free Font Collection Download
  • LearnHindiMai

Photoshop all tools in Hindi

Move Tool

Move Tool का use Photoshop में फोटो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता हैं !

Marquee Tool

Marquee Tool की मदद से आप किसी भी Photoshop में किसी specific area को circle या rectangle के आकार में आप अपनी इमेज को select कर सकते है और उसके बाद उसे Delete कर सकते है या फिर एक जगह से दूसरी जगह लेजा सकते है

Crop Tool

Crop Tool का use Photoshop में हम image को काटने के लिए करते है जेसे हमने Photoshop में एक फोटो select करी और अब हमें उस फोटो के उपरी या नीचले वाले भाग को कट करना है तो हम Crop Tool की मदत से उसे Crop कर सकते है !

Pen Tool

Pen Tool को हम simple तरीके से जान सकते है pen tool का use वेसे तो selection बनाने के लिए किया जाता है और जब pen tool का हम use करते है वो एक vector Path को create करता है और pen tool एक professional tool है जो की Image या किसी Product की cutting करने के काम आता है !!

Clone Stamp Tool

Clone Stamp Tool का उस हम किसी image के part को duplicate बनाने के करते है

Adobe Photoshop की विशेषताएं (Features of Adobe Photoshop)

Adobe Photoshop kya hai? -Learn hindi mai

Adobe Photoshop में बनायीं गयी Image को आप अलग अलग Format में Save कर सकते है जेसे आपने Photoshop में Banner बनाया है तो उस Banner को आप JPEG, PSD, PNG, PDF इन् Format में आप उनको Save कर सकते है

Remove Background Using Adobe Photoshop

Photoshop की मदद से आप किसी भी फोटो का Background बदल कर उसमे एक नया Background लगा सकते हैं

Layer का इस्तेमाल Adobe Photoshop में

इस software में मतलब Adobe Photoshop के अंदर आसान तरीके से काम करने के लिए Layer का इस्तेमाल किया जाता है जेसे:- मान लीजिये आप एक Poster Design कर रहे है और मान लीजिये आपने एक Blank White Page लिया हुआ है अब उसके ऊपर आप कुछ Text कर रहे है और उसमे एक Image और Add कर रहे हो तो अब इसमें क्या होगा जो आपने Text लिखा है और जो आपने एक इमेज ली है उनकी अलग अलग Layers बन जायेगी जेसे First Layer में आपका Text है तो दूसरी Layer में इमेज होगी!

Effect Tool in Adobe Photoshop

Photoshop में कई प्रकार के Effect Tool दिए होते हैं जिनकी मदद से आप अलग-अलग Effect Image के अंदर डाल सकते हैं और Photoshop के द्वारा किसी भी इमेज को आसानी से छोटा या बड़ा कर सकते हैं और इसके अलावा आप Image को किसी भी तरीके से Rotate और Perspective भी कर सकते हैं

History Palate in Adobe Photoshop

इसमें सबसे अच्छा ये Feature है के इसमें History Palate एक Option दिया गया है जिसकी मदद से आप आपने पुराने किये हुए काम को वापस ला सकते है जेसे मान लीजिये आपने एक Image ओपन करी और उसमे आपने उस इमेज को ऊपर से काट दिया तो आप History Palette के Tool की मदत से उसे वापस ला सकते हो

Photoshop में एक सबसे best features ये है के जब भी हम कोई कम कर रहे है तो But उस time हमसे कोई गलती हो जाती है तो हम undo का use करके वापस back आ सकते है

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post Adobe Photoshop क्या है? – What is Adobe Photoshop in Hindi? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Adobe Photoshop क्या है? – What is Adobe Photoshop in Hindi?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×