Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

What is PPC (Pay Per Click) in Hindi – PPC के Benefits

What is PPC (Pay Per Click) in Hindi – PPC के Benefits:- अगर आप Digital Marketing सिख रहे हैं या करना चाहते है तो Digital Marketing के अंदर PPC एक बहुत Important Topic है

जिसकी मदद से आप अपनी Website का Promotion Google में करते है आज हम इसी के बारे में सीखेंगे What is PPC, PPC क्या हैं, PPC के Benefits, चलिए शुरू करते हैं !!

What is PPC (Pay Per Click) in Hindi – PPC के Benefits – LearnHindiMai

PPC क्या है? PPC, Digital Marketing का ही एक part हैं PPC की Full Form हैं (Pay Per Click) इसका Use Basically Paid Marketing के लिए किया जाता है जहाँ पर User Per Click के हिसाब से Payment करता हैं

जेसे Google के अंदर आप अपनी Website का Promotion करते है उसको पैसे देकर, उसे Paid Marketing कहते है और ये Google Adwords के अंदर किया जाता है जिसमे बारे में मै आपको बाद में बताऊंगा !!

PPC कैसे काम करता है ?

PPC (Pay Per Click) Digital Marketing की एक Technic है जहां पर Advertiser पर Click के ऊपर Payment करता है यानी कि वह उतने ही Paise लगाता है जितना कि उसको Revenue Generate होकर मिलता है

जेसे की मान लीजिये आपने Google Adwords के अंदर अपने Business को promote करने के लिए एक Ads Run करी, और उस Ads के लिए आपने Google को 1000 रूपए pay कर दिए तो आपको उन 1000 रूपए की जितनी Leads Generate होगी Google आपको उतनी Leads Provides करेगा !!

और आपको यहां पर Daily Payment नही करना होता और ना ही आपको यहां पर Weekly Payment करना होता हैं जब आपको Ads Run करनी होगी आपको उसी समय Payment करनी होगा!!

Also Read This:-

  • What is SEO in Hindi?
  • SEO Friendly URL कैसे बनाये?-How to Make SEO Friendly URL Hindi

Paid Search Result कैसे काम करता है? (How Paid Search Result Works)

हम जब चाहे अपनी अपनी website में Traffic लेकर आ सकते हैं Google Adwords की मदद से मतलब Paid Marketing से आपको सिर्फ एक Budget सेट करना होगा But अगर आपका Budget आपने Stop कर दिया, आप उसको Pay नहीं कर रहे हैं तो आपका PPC Campaign काम नहीं करेगा.

जैसे में Google पर search करता हूँ Grocery Online यहां पर मुझे कुछ Result Show हो गए!! अब Starting में अगर आप देखेंगे तो आपको 3 या 4 ऐसी Site Show हो रही है जिनके Starting में Ads लिखा हुआ है ये होती है Paid Ads जो की Google Adwords के द्वारा दिखाई जाती हैं !

What is PPC (Pay Per Click) in Hindi – learnhindimai

इसके Owner ने एक Amount सेट किया होगा मान लीजिये ₹2000 की वो ₹2000 खर्च कर सकता है 1 दिन में, तो 2000 1 दिन में खर्च करना है और इस पर उसने सेट कर दिया कि एक Click पर ₹100 Deduct हो जाए तो ₹100 के हिसाब से 1 दिन में 20 Click मिलेंगे तो जेसे ही इस पर 20 Click आयेंगे इसका Amount ख़तम हो जायेगा और उसका Ads दिखना बंद हो जाएगा ! और इस Ads को दुबारा Run करने के लिए Use दुबारा से Budget सेट करना होगा !

CPC क्या है? (What is CPC?)

और pcc को दुसरे नाम से भी जाना जाता है CPC जिसकी Full Form है Cost Per Click बहुत सी Advertisement Comapany इसको PPC (Pay Per Click) के नाम से जानती है और कुछ Advertisement Comapany इसको CPC के नाम से जानती है

But ये दोनों एक ही Technic है Google Adwords, YouTube Videos, Bing, Yahoo and ऐसे कई सारे Resource है Ads के जो कि PPC Concept के ऊपर Based है

PPC (Pay Per Click) का Digital Marketing में क्या Role है?

PPC (Pay Per Click) Digital Marketing के अंदर बहुत ही Important Role Play करती है Because डिजिटल मार्केटिंग  में ऐसी कई सारी Technic है जहां पर PPC (Pay Per Click) Directly और Indirectly कहीं ना कहीं Impact करती है

और उसमे से कई सारी Technic  एसी है जो आज कल के टाइम में Trend में चल रही है Example:- SEM जिसकी Full Form है (Search Engine Marketing), SMM जिसकी Full Form है (Social Media Marketing), और Affilate Marketing और Display Ads.

Pay per Click के लाभ (Benefits of Pay per Click)

Instant Result:-

इसमें सबसे पहला point ये है के आपको Instant Result मिलता है Google आपको Instant Result Provide करता है आपने अभी अपनी कोई Website बनाई है और उसमे SEO नहीं हुआ तो आप Google Ads PPC का Use करके अपनी Website को Google के First Page में Rank करा सकते है.

Audience Target:-

PPC की मदद से आप अपने Audience को Target कर सकते है और Location को Target कर सकते है और Age भी Target कर सकते हैं के Google के अंदर आपको कितनी Age वालो को अपनी Ads show करानी हैं  

Offline Marketing:-

PPC (Pay Per Click) Offline Marketing के According काफी सस्ता होता है जितना पैसा आप traditional marketing यानी Offline Marketing में लगाते है उससे कम पैसे आपको Google Adwords में देने होते है और Result भी आपको अच्छा मिलता हैं

Google Algorithm में बदलाव: Google Algorithm में Time To Time कोई न कोई बदलाव होते रहते है जिससे Websites की Ranking घटती या बढती रहती है But PPC पर इस का कोई Effect नहीं पड़ता|

Budget Friendly:

आपको Google के अंदर Ads चलाने के लिए marketing करने के लिए ज्यादा Paise खर्च करने की ज़रूरत नहीं आप कम Budget में भी PPC का Use अपने Business लिए कर सकते हैं

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post What is PPC (Pay Per Click) in Hindi – PPC के Benefits appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

What is PPC (Pay Per Click) in Hindi – PPC के Benefits

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×