Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? – Learn Hindi Mai

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? – Learn Hindi Mai:- Affiliate Marketing जब भी हम कोई भी चीज Online खरीदते है तो उससे पहले उसके बारे Online Research करते हैं चाहे वो Mobile हो Laptop हो Shoes या कोई चीज जिसे आप online खरीदना चाहते है, और उसके बाद जब हमको उसके बारे में अच्छी advise मिलती है तो हम उस Product को Purchase कर लेते है,

आज कल हर company ये चाहती है के उसके ज्यादा से ज्यादा Product Sale हो जिससे वो एक बड़े Brand के रूप में जानी जाए और उसके लिए वो अलग-अलग तरीके से अपने Customer को Target करती है T.V, News Paper, Radio, Online Marketing, Hoardings Board, Banner Etc.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

Affiliate Marketing  एक ऐसा Process है जिसके जरिए आप Commission Earn कर सकते हैं किसी दूसरे के Product को Promote करके जैसे आपने Online Flipkart या Amazon पर कोई product देखा और वो आपको अच्छा लगा तो आप उस को promote कर सकते है अपनी Website के Through अपने YouTube के Through या अपने Blog के Through.

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है? आज कल हर Company अपने Product को ज्यादा से ज्यादा Sale करना चाहती है और हर अलग-अलग Sources को वह use करती है अपने Product को बेचने के लिए ऐसे में कोई ऐसा Blog या कोई ऐसी Website जिस के ऊपर Traffic है

जिसके ऊपर लोग भरोसा करते हैं तो क्या होता है बड़ी बड़ी कंपनी वाले उन लोगों को Approach करते हैं कि वह अपनी Website या  Blog से उनके Product को Promote कर सके तो इसे में Blogger या You Tuber जिसके पास Traffic है और जिसको कंपनी वाले Approach करते हैं

वह उस कंपनी का Affiliate बन जाता है और फिर वे उनके Product को अपनी Website या Blog के Through Promote करता है और फिर हर Sale पर Profit के अंदर से एक Commission मिल जाता है और आज के Time मे ज्यादा से ज्यादा Earning करने का Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा Platform है जिसके अंदर आप ज्यादा से ज्यादा पैसे Earn कर सकते है

Also Read This

  • Digital Marketing Kya Hai?
  • SEO Kya Hai Or Website Ke Liye Kyun Jaruri Hai
  • Learn Hindi Mai

Affiliate Marketing से Related कुछ Common Terms

Affiliates:-

Affiliates उन्हें कहते है जो किसी Company का Affiliate Program join करके और उसके Products को अपनी Website या Blog, You Tube, Social Media के Through promote करता है

Affiliate ID:-

यह ID के Unique ID होती है जब हम किसी Affiliate Program को Join करते है उस Time हमें ये ID मिलती है और इसके द्वारा Company Sales को Track करती है

Affiliate link:

जब हम किसी program को join करते है तो हमें वह से एक Affiliate link प्राप्त होता है इस link पर click करके Visitors आपके Product तक पहुँचता है और इस link की मदद से Company आपकी Total Sales को Track करती हैं

Payment Mode:-

Payment Mode यानी Payment मिलने को या पाने को कहते हो इसका मतलब है के जो आपको Payment मिलेगी वो किसके माध्यम से मिलेगी! ज्यादातर Company Cheque, Wire Transfer, PayPal इनके Through आपको Payment Transfer करती है

Commission:-

जब भी हमारी side से की भी Product Sale होता है तो उसमे से हमें कुछ commission मिल जाती है जो की Company द्वारा decide की गई होती है

Affiliate Marketing Start कैसे करें- How to Start Affiliate Marketing

affiliate marketing kya hai – learn hindi mai

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास अपना खुद का Blog या Website होना बहुत जरुरी है और अगर आपकी Website पे अच्छा खासा Traffic है तो आप product को ज्यादा से ज्यादा Sale कर पायेंगे और YouTube Channel होना जरुरी है और social Media के Account और उन पर Fan Following & Likes ये सब चीजे होना बहुत जरुरी है फिर आप Affiliate Marketing Start सकते है इसके लिए आपको जिस company का आपको Affiliate बनना है उस पर जाके आपको उसका Affiliate account join करना होगा !

Best Affiliate Marketing Sites

  • Amazon Affiliate
  • SnapDeal Affiliate
  • ClickBank
  • Commission Junction
  • eBay
  • Flipkart Affiliate
  • Hostgator Affiliate program
  • Siteground Affiliate Program
  • Bluehost Affiliate Program
  • ShareAsale

एफिलिएट मार्केटिंग की Sites को Join कैसे करें !

Affiliate Marketing के program को आप बहुत ही easy तरीके से join कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ steps Follow करने होंगे और उसके बाद आप आसानी से income earn कर सकोगे !

suppose that आप Amazon का Affiliate बनना चाहते है तो उसके लिए आपको Amazon Affiliate account में जाके वहां आपको अपना एक New account Create करना होगा और बस आपको वहां अपनी कुछ details fill करनी होगी

  • Name
  • Address
  • E-Mail
  • Website URL
  • Pan Card Details
  • Payment Account Details

इन सब चीजो को complete करने के बाद आपके Mail ID पे Company एक Confirmation mail send करेगीबस आपको use verify करना है और उसके बाद वापस आपको amazon Affiliate Account में जाना है और उसके बाद आपको product को select करना है और उस product का Code आपकोअपनी Websites के अंदर का Social Media पे जाके Paste करना है और उसके बाद जेसे ही उस Product को कोई purchase करेगाआपको उसमे में आपकी Commission मिल जायेगी !!

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? – Learn Hindi Mai appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? – Learn Hindi Mai

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×