Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Content Marketing क्या है? (What is Content Marketing)

Content Marketing क्या है? (What is Content Marketing):- Content Marketing के बारे में आप लोगो ने सुना ही होगा और शायद आदे से ज्यादा लोग इसके बारे में जानते भी होंगे तो आज हम इसी के बारे में बार करने जा रहे है

Basically Content Marketing है क्या Content Marketing 2 word से मिलकर बना है Content And Marketing चलिए सबसे पहले ये जानते है के Content क्या हैं !

Content क्या हैं! (What is content?)

Content का मतलब है जिसे आप Daily Social Media, TV, News Paper, Internet के जरिये देखते है और सुनते है जेसे की Images, Audio, Video, Content उसे कहते है

जिससे हमें कुछ न कुछ सिखने को मिलता हैं And जिससे हमें कोई न कोई information मिलती है उसे Content कहते है. अगर आप Internet पर किसीका Article पढ़ते है videos देखते है Audio सुनते है वो भी एक तरीके का Content होता है.

कंटेंट मार्केटिंग क्या है?

Content Marketing एक Marketing Technique है जिसकी मदद से अपने Business से Related Valuable Content को बनाया जाता है And उसे Share किया जाता है Share आप कही भी कर सकते हो

किसी भी Social Media Network पर जिसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे Business की तरफ Attract हो और उन्हें हमारे Business के बारे में जानकारी मिले एसा करने से आपके business की सेल बढ़ेगी और उससे आपको profit भी होगा.

Also Read This:-

  • SEO Kya Hai?
  • Domain Authority और Page Authority Kya Hai?
  • LearnHindiMai

Types Of Content Marketing

Infographics:-

Info का मतलब है Info यानी किसी भी चीज की जानकारी (Information) और Graphic का मतलब है Graphical Method इसका मतलब ये है के किसी Graphical Method के साथ Information को present करना Infographics कहलाता है  

और ये Vertical Graphics And ये Statistics, Charts, Graphs के जेसे बने होते है इन्हें आप खुद भी Design कर सकते है अगर आपको Photoshop या किसी दुसरे Designing Software की Knowledge है तो और इसके हमारे Business के लिए 2 फायेदे होते है

  1. Information को Images के 7 Understand  करना समझना सीखना बहुत Easy हो जाता है
  2. और इसमें दूसरा फायेदा ये है Infographics जो होते है उससे हमारे Business की Sales पर काफी अच्छा Effect पड़ता है और इससे हमारे Business की Sales भी Increase होती है

Web Pages:-

एक Normal Web Pages और Content Marketing Web pages इन दोनों में बहुत Difference होता है आगर आप अपने Web Pages को अच्छे से Design करेंगे जो की दिखने में SEO Friendly हो

and आप SEO Optimisation करेंगे तो ये हमारे लिए अच्छा होगा Because ज्यादा से ज्यादा Customer हमारी Website की तरफ Attract होंगे Because ये Easy तरीके से Google में Rank हो जाता है

Books and Text:-

Text Content Marketing के अंदर एक Most Important तरीका है Books और Text के मदद से अपने Business को Promote कर सकते है And लोगो को इसके बारे में Aware करवा सकते है 

Videos:-

But Text के Comparison में Video को देखा जाए तो लोग बाग़ Videos को ज्यादा देखते है और Video काफी Attractive भी होती है और जब Customer हमारे Product को Videos में देखते है उसकी Information को समझते है जिससे हमारे Brand की Value भी Increase होती है

Content Marketing क्यों जरुरी है ?

हमारे लिए ये समझना बहुत जरुरी है के Content Marketing हमारे लिए क्यों जरुरी है? और हमें इसके लिए इसके Buying Cycle को समझना होगा तो चलिए Details में समझते है !

what is Containt marketing – learnhindimai

Awareness:-

But हम लोगो को अपने Business और Product के बारे में Aware ही नहीं करेंगे तो लोग हमारे Product नही खरीद पायेंगे. तो सबसे हमें लोगो को अपने Business और Product के Regarding लोगो को Aware करना होगा Social Media के Through, Website के Through और Sharing के Through

Research:

जब भी किसी Customer को कोई Product खरीदना होता है तो सबसे पहले इसके बारे में Online Research करता है अलग अलग Website पे जाके जेसे किसी Customer को Laptop Purchase करना है तो वो उस Laptop के बारे में Online सर्च करेगा जो उसे लेना है

और आज कल ज्यादातर Customer कोई भी चीज Purchase करने से पहले Online Research जरुर करते है इसलिए हमें अपने Product को Online Website और Social Media पर Share करना जरुरी है

Consideration:-

जब भी कोई customer किसी Product के regarding Online Researching करता है तो वो Different Different Website के साथ उस Product को Compare करता है ताकि उसे Quality Product सही Price में मिल सके !

Buy:-

Final में इसका एक ये Step आता है वो है Buy इसमें Finally Customer अपने Mind को Product खरीदने के लिए Set करता है

Key Points of Content Marketing

Content marketing करने के लिए आपको कुछ इसके Key points का ध्यान खना होगा !

Useful:-

पहला Point है User एक चीज आपक बहुत ध्यान में रखने की जरूरत है ये User आपकी तरह तभी Attract होगा जब आप उसको कुछ Useful चीजे देंगे या फिर उसको कुछ चीजें मिलेगी तो आप जो भी Content लिख रहे हो

तो क्या वो user के लिए benefit है इसे उससे क्या कोई profit होगा या उसकी Problem आपके Content के Through Solve हो रही है

Type:-

इसमें आप user को जो बता रहे हो वो किस Term में बता रहे हैं Image के through बता रहे हो Video के Through बता रहे हो या Text के Form में बता रहे हो या infographics के Through बता रहे हो

Create:-

ये बहुत important है के आप किस तरीके का Content Create कर रहे हो जैसे आप user के लिए useful तो बना रहे हो But क्या वो user के लिए Easy तो Understand है तो कुछ इसी तरह के Points आपके लिखने होंगे बनाने होंगे जिससे कि user की Problem सोल्वे हो जाये

Publishing:-

आपने जो कांटेक्ट Create किया है उसको अलग अलग जगह पर पब्लिश कर सकते हो चाहे वह Video हो या टेक्स्ट हो और इसके अलावा अपने Blog पर अपने Channel पर कहीं भी

Publish कर सकते हो और सिर्फ Publish करने से ही कुछ नहीं होगा आपको उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को share भी करना होगा !!

ताकि उस Content की Reach बढ़ सके, आपने अभी  न्यू ब्लॉक बनाया है Useful Content भी Publish कर दिया है But आपको कौन जानेगा कि अपने अभी New Blog बनाया है उसको जब तक आप उसको Share नहीं करोगे तो Content Share करना बहुत जरूरी है

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post Content Marketing क्या है? (What is Content Marketing) appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Content Marketing क्या है? (What is Content Marketing)

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×