Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Corona Virus क्या है और कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

Corona Virus क्या है और कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?:- जेसे आप लोगो को पता हो होगा के Corona Virus को लेकर भारत में सावधानी के तौर कदम उठाये जा रहे है पर But खतरा लगातार बना हुआ है और इस वक्त दुनिया के 3.32 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. 14,587 लोगों की जान जा चुकी है. Corona Virus क्या है और कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस क्या है

Corona Virus वायेरसो के एक बहुत बड़े परिवार का हिस्सा है यह जानवरों के साथ इंसानों में भी पाए जाते है और ये जानवरों से ही इंसानों तक पहुँचते है कोरोनावायरस जब किसी को इनफेक्ट कर देते हैं तो बीमारी कुछ लक्षण सामने उभर कर आते हैं जेसे Middle Respiratory Syndrome जिसे MERS भी कहा जाता है इसके साथ Severe Respiratory Syndrome SARS भी कहते हैं

2019 नोबेल कोरोना वायरस यह एक कोरोना वायरस की नई Strain है और इसे सबसे पहले पहली बार दिसंबर 2019 को चाइना के शहर और हवाई Province की Capital Vuhan में Detect किया गया नोबेल कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी को नाम कोविड-19 दिया गया है

यहां पर Co और V शब्दों को Corona Virus से लिया गया है बाकी D का मतलब Disease और 19 का मतलब साल से है इस बीमारी की चपेट में आये लोगो के हलके लक्षणों से शुरुआत होती है जैसे नाक बहना गले में दर्द खराश खांसी और बुखार बाकी कुछ लोगों के अंदर बहुत गंभीर लक्षणों को भी देखा जा सकता है जैसे निमोनिया बहुत से लोगों के लिए यह बीमारी जानलेवा साबित हुई है

इस पर अभी भी Research चल रही है कि Corona Virus का Animal Source कौन है किस जानवर से इसकी शुरुआत हुई है Identify अभी तक नहीं हुआ But शक चमगादड़ के ऊपर जा रहा है

Also Read This:-

  • Affiliate Marketing Kya Hai ?
  • SEO Kya hai? और क्यों करते हैं 
  • LearnHindiMai

कोरोना वायरस कैसे हमारे शरीर पर हमला करता हैं?

यह जो कोरोना वायरस कोविड-19 किस्म सामने आई है यह ज्यादातर लोगों में हल्कि सी बीमारी पैदा करती है But फिर भी दुनिया भर में इतनी मौतें कैसे तो यह वायरस केसे शरीर पर हमला कर रहा है क्यूँ कुछ लोगों की मौत हो रही है और केसे इसका इलाज संभव है  

पहले Incubation Period के बारे में समझते है यह वो Time होता है जब Virus हमारे शरीर में घूस कर अपनी जगह बनाता है and वायरस शरीर के Cells में घुसकर उन पर काबू कर लेता है Corona Virus शरीर में आता है जब आप उसे सांस के जरिए inhale करते हैं या कोई एसी चीज छु लेते है जो Virus से संक्रिमित हो, और उसके बाद अपना चेहरा छु लेते है और पहले यह गले और फेफड़ों पर Attack करता है और बस फिर वहां कोरोनावायरस पूरी तरह फ़ैल जाता है और नए वायरस पैदा करता है ताकि वो शरीर में और अपनी जगह बना सकते !

शुरुवात के stage में आप  बीमार नहीं होते हैं और कुछ लोगों में तो लक्षण कभी नहीं दिखते  ये incubation period यानी संक्रमण होने और लक्षण दिखने के बीच का वक्त लोगों में अलग-अलग होता है But आमतौर पर 5 दिन का होता है ज्यादातर लोगो में हल्की सी बीमारी होती है 10 में से 8 लोगों में कोविड-19 संक्रमण miled होता है और इसके लक्षण होते हैं तेज बुखार और सूखी खांसी शरीर में दर्द गले में खराश और सिर दर्द भी हो सकते हैं But जरूरी नहीं कि ये लक्षण दिखे हैं

बुखार का मतलब है कि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति जिसे हम इम्यूनिटी कहते हैं वह संक्रमण पर Respond  कर रही है Immunity को पता चल जाता है कि वायरस शरीर में घुसा है और फिर बाकी शरीर को भी सिग्नल जाता है  जिसमें Chemical Release होता है cytokines

Corona Virus के लक्षण

कोरोना वायरस में सूखी खांसी होती है और हल्का Fever रहता है लेकिन कुछ लोगों को बलगम भी आने लगता है Corona के इन लक्षणों को बेड रेस्ट से Liquid पीने से and Paracetamol से ठीक किया जाता है

यहां तक तो अस्पताल की जरूरत नहीं होती  ये stage एक हफ्ते तक रहती है इस पर ज्यादातर लोग Recover हो जाते हैं Because उनके immune system में virus को हरा दिया

लेकिन कुछ लोगो में गंभीर बीमारी भी हो जाती है यह गंभीर बीमारी वाली स्टेज तब आती है जब इम्यून सिस्टम में कुछ ज्यादा ही React कर दिया immune system का chemical जब शरीर को सिग्नल देता है तो उससे Inflammation होती है and इसी को Balance की जरूरत होती है ज्यादा Inflammation हो गई तो शरीर को नुकसान होगा

फेफड़ो को Inflammation को ही निमोनिया कहते हैं धीरे-धीरे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है कुछ लोगों को तो वेंटिलेटर की जरूरत पड़ जाती है

Corona Virus से पहली मौत किसकी और कहा हुई?

पहली मौत एक 61 साल के व्यक्ति की हुई चीन के वुहान शहर में उन्हें निमोनिया हो गया था वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद अस्पताल में 11 दिन के बाद उनकी मौत हो गई

दुसरे व्यक्ति 69 साल के थे और उन्हें Acute Respiratory Distress Syndrome  हो गया था उन्हें ECMO मशीन लगाई गई But उन्हें निमोनिया हुआ और फिर septic shock इसके बाद उनकी भी मौत हो गई एक नोट करने वाली बात यह थी कि दोनों ही हो तो स्वस्थ दिखने वाले लोग थे But लंबे वक्त से Smoker थे जिसकी वजह से उनके फेफड़े कमजोर हो गए थे और कोरोनावायरस नहीं लड़ पाए !

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post Corona Virus क्या है और कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं? appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Corona Virus क्या है और कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×