Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सरकार ने FDI Policy में किया बदलाव जानिये क्या है नये नियम

राष्ट्रवाद के बारे में तो आप लोगो ने सुना ही होगा और आपने यह भी सुना होगा कि जब भी हमारे देश में जब भी कोई युद्ध होता है या बॉर्डर पर कभी कोई घुसपैठ करने की कोशिश करता है तो हमारे देश में जो राष्ट्र भक्त हैं वह यही कहते है हम Boarder पर जाने के लिए तैयार हैं जिसके जरिये सरकार ने FDI Policy में किया बदलाव जानिये क्या हैं नये नियम

क्योंकि देशभक्ति का जज्बा है और हमारे देश में लोगों में कूट-कूट कर भरा हुआ है लेकिन राष्ट्रवाद भी कई तरह के होते हैं और राष्ट्रवाद के तहत जरूरी नहीं होता कि आप को हर बार अपनी सीमाओं पर जाकर ही कोई युद्ध लड़ना पड़े.

सरकार ने FDI Policy में किया बदलाव जानिये क्या हैं नए नियम

आज हम भारत के आर्थिक राष्ट्रवाद के बारे में बात कर रहे हैं जब तक दुनिया के बड़े-बड़े देश कोरोना वायरस को कंट्रोल करेंगे तब तक चीन उनकी अर्थव्यवस्था को control कर चुका होगा और वेसे भी चीन ये सब करना चाहता है लेकिन अब चीन सिर्फ Spain Italy और Australia जेसे देशों में ही निवेश की संभावनाएं नहीं ढूंढ रहा है बल्कि उसके निशाने पर अब India भी है

और शायद यही वजह है कि भारत ने भी अब अपने Foreign Direct Investment, Policy जिसे FDI भी कहते हैं अब FDI के नियमों को कठोर बना कर चीन को रोकने की तैयारी कर ली है क्योंकि जरूरी नहीं कि चीन जैसे देश सिर्फ सीमाएं लांग कर ही भारत पर आक्रमण करें यह काम Stock Market और भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों में Investment के जरिए भी कर सकता है

निवेश करने से पहले लेनी पड़ेगी अनुमति  

permission before investement in india – learnhindimai

और अब चीन के साथ भारत के पड़ोसी देशों की किसी भी कंपनी को भारत में Investment or Business करने से पहले सरकार की Permission लेनी होगी यह नियम उन सभी देशों पर लागू होंगे जिनकी सीमाएं भारत से लगती है यानी भारत के सभी पड़ोसी देशों पर लागू होंगे लेकिन इन नियमों का ज्यादा इशारा चीन की तरफ है Because China एक ऐसा बड़ा देश है जो भारत में Investment or Business अच्छे level पर कर सकता है

अगर अगर चीन की कोई Company भारत के बाहर किसी Company में Investment करती है और वह Company आगे चलकर भारत में भी Investment करती है तो भी Investment से पहले सरकार की Permission लेनी होगी

इस विषय पर भारत के वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी Press Release में साफ-साफ लिखा है कि नियमों में यह बदलाव कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुई को देखते हुए लिया गया है जिसका मकसद ऐसे निवेश और Corporate Take overs को रोकना है जो मौके का लाभ उठाते हुए किए जा रहे हैं

इससे पहले यह नियम सिर्फ Pakistan और Bangladesh की कंपनियों पर लागू थे लेकिन अब इसमें चीन के अलावा Bhutan, Myanmar और Nepal में भी ये नियम लागू हो गया है

Also Read This

  • Corona Virus Kya Hai
  • Learn Hindi Mai
  • FDI Policy of India

Think Tank

एक Think Tank जिसका नाम है Gateway House भारतीय Think Tank द्वारा की गई एक Study के मुताबिक भारत में फिलहाल अभी ऐसे 30 Startups हैं जिनकी Value 7500 करोड़ से ज्यादा है और इनमें से करीब 18 में चीन की बड़ी हिस्सेदारी है भारत की इन Company में चीन का करीब 30,000 करोड रुपए का Investment है आपको यहां ध्यान रखना होगा कि भारत के दिन Startup में चीन के निवेशकों ने रकम लगाई है वह Startup आपके दैनिक जीवन का पहले ही बहुत बड़ा हिस्सा बन चुके हैं

कहा जाता है कि अब किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य उस देश के Startups  ही तय करेंगे और इनमें भी वह कंपनियां सबसे महत्वपूर्ण होगी जो Technology की मदद से अपना Business करती हैं मतलब Tech कंपनियां Gateway House के मुताबिक़ इस समय भारत में ऐसी 75 Startup हैं जिनमे चीन का Investment है और यह कंपनियां मुख्य रूप से E-Commerce Digital Payment और Media और Social Media से जुड़ी Services दे रही है जिनके नाम है

  • OLA
  • Hike
  • Oyo Rooms
  • PayTM
  • SnapDeal
  • Zomato
  • Big Basket
  • Byju
  • Delhivery
  • Dream11

यह बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं इनके बारे में आपने पहले सुना भी होगा और आप इन कंपनियों को इस्तेमाल भी करते होंगे इनके Products का इन सब में चीन का निवेश है वेस देखा जाए तो भारत के कुल FDI में चीन का हिस्सा 1% से भी कम है लेकिन जिस तरह से चीन की कंपनियों ने दैनिक जीवन से जुड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है वह चिंता का विषय है इसीलिए भारत ने चीन को रोकने के लिए अब अपनी कमर कस ली है

Learnhindimai, Learn hindi mai, Learn hindi me

The post सरकार ने FDI Policy में किया बदलाव जानिये क्या है नये नियम appeared first on .



This post first appeared on Learnhindimai, please read the originial post: here

Share the post

सरकार ने FDI Policy में किया बदलाव जानिये क्या है नये नियम

×

Subscribe to Learnhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×