Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हैंडसम कैसे बने | Handsome Kaise Bane | How to Become Handsome

हैंडसम कैसे बने: सिर्फ खूबसूरत होना ही हैंडसम शब्द का अर्थ नहीं है इसमें भी बहुत सी चीज़े आती है खुद को दूसरों के सामने पेश करने का तरीका, आपका ड्रेसिंग सेंस, आपका कॉन्फिडेंस ये सब बातों का ध्यान रखना भी आपको हैंडसम बनाता है। आज हम आपको हैंडसम कैसे बने (Handsome Kaise Bane) और हैंडसम दिखने के उन सब तरीकों से परिचित करवाएंगे जोकि आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करेंगे।

हैंडसम बनने के लिए लोग न जाने क्या क्या करते है पर सही जानकारी न होने की वजह से लोग कई बार हैंडसम बनने के चक्कर में अपना हुलिया ही बिगाड़ लेते है। इसलिए आज हम आपके साथ हैंडसम बनने की महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करने जा रहे है जोकि आपकी पर्सनालिटी को काफी हद तक बदलने का काम करेगी।

हैंडसम कैसे बने | Handsome Kaise Bane (How to Become Handsome)

त्वचा का खास ख्याल (Skin Care)

सबसे पहले हैंडसम बनने के लिए चेहरे को साफ़ रखना बेहद जरूरी है क्योंकि चेहरा साफ़ न होने की वजह से कई बार आपके व्यक्तित्व का दूसरों पर अच्छा असर नहीं पड़ता। आपका रंग जैसा भी हो पर अपनी स्किन को साफ़ करना बहुत जरूरी है। चेहरे को साफ़ रखने के लिए सुबह शाम फेस वॉश का इस्तेमाल करें और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो लोशन या नारियल तेल से अपने फेस की मसाज करें।

सुन्दर दिखने के चक्कर में चेहरे को रगड़े नहीं क्योंकि इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है। जितना हो सके अपने फेस पर हल्का हाथ लगाएं और हफ्ते में एक बार स्क्रब से अपनी डेड स्किन को रिमूव करने की कोशिश करें , इससे आपका चेहरा काफी साफ़ सुथरा नजर आएगा।

कपड़ों का सही चुनाव (Right Choice of Clothes)

अगर आप हैंडसम दिखना चाहते है तो आपको अपने कपड़ों के स्टाइल पर भी ध्यान देना होगा, अगर आपका रंग सांवला है तो अपने लिए कपड़ों का इस्तेमाल सावधानी से करें, कई बार ज्यादा तड़क भड़क वाले कपड़ों से सारी लुक बिगड़ जाती है। अगर आपका रंग बिल्कुल साफ है तो आप अपने ऊपर ज्यादा सूट करने वाले कलर को भी चूज़ कर सकते है।

इसी के साथ साथ आपके कपड़े साफ सुथरे होने चाहिए , क्योंकि गंदे कपड़े आपकी पर्सनालिटी को खराब कर सकते है।

नाखूनों का खास ख्याल  (Nail Care)

जरूरी नहीं कि नाखूनों की शेप लड़कियों के लिए ही जरूरी है बल्कि लड़कों को भी नाखूनों को प्रॉपर तरीके से कट करके और पूरी शेप में रखना चाहिए। क्योंकि पुरुषों के लम्बे और गंदे नाख़ून गलत छवि बनाते है।

अच्छे जूते पहने (Wear Nice Shoes)

कपड़ों के बाद सबका ध्यान आपके जूतों पर जाता है तो हैंडसम दिखने के लिए कपड़ों के साथ साथ जूतों का भी खास ख्याल रखना चाहिए। कपड़ों के हिसाब से जूतों का चुनाव करें और याद रहे आपके जूते कैसे भी हो पर उन्हें हमेशा साफ़ सुथरा रखे, क्योंकि गंदे जूते दूसरों के सामने हमारा बुरा प्रभाव छोड़ते है।

अपनी बॉडी को रखे फिट (Keep Your Body Fit)

अगर आप हैंडसम बनने का सपना सच करना चाहते है तो दोस्तों आपको थोड़ी मशक्कत तो करनी ही पड़गी। अगर आप ज्यादा पतले है तो भी आप पर कोई कपड़ा नहीं जचेगा इससे आपके हैंडसम बनने में बाधा आएगी। तो हैंडसम बनने के लिए आपको अपनी डाइट और जिम पर फोकस करना चाहिए इसी के साथ साथ अगर आप ज्यादा मोटे है तो आपको योग, एक्सरसाइज और वॉक से अपनी बॉडी को शेप देने की कोशिश करें।

परफ्यूम का करें इस्तेमाल (Use Perfume)

वैसे तो बॉडी की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए रोज नहाना चाहिए पर अगर फिर भी आपके शरीर से अजीब तरह की स्मेल आती है तो आपको अपने लिए परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल करना चाहिए। अच्छे ब्रांड का परफ्यूम इस्तेमाल करने से दूसरों पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ता है और ये छोटी छोटी बातें लड़कों को हैंडसम बनाने का काम करती है।

चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल (Hair Style According to Face)

बाल इंसान की लुक को बदलने का काम करते है एक अच्छा हेयर कट और हेयर स्टाइल लड़कों की पर्सनालिटी को चार चाँद लगा देता है अपने फेस के अनुसार आप अपना हेयर स्टाइल रख सकते है और इन सब बातों को फॉलो करके आप हैंडसम दिख सकते है।

आत्मविश्वास से भरपूर रहे  (Be Confident)

एक अच्छे आत्मविश्वास वाला व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है और हैंडसम बनने के लिए आपमें इस तरह की क़ाबलियत तो होनी ही चाहिए क्योंकि अगर आपकी पर्सनालिटी तो बेहद आकर्षित है पर आपमें आत्मविश्वास की कमी है तो आप दूसरों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम हो सकते है। अपना अलग रुतबा बनाने के लिए इंसान को आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए , क्योंकि जहां आपका आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति के सामने अच्छी शक्लें अक्सर फीकी पड़ जाती है।

बुरी आदतों से दूर  (Avoid Bad Habits)

यह सबसे महत्पूर्ण बात है क्योंकि आज हम आपको हैंडसम बनने के तरीके बताने जा रहे है तो हैंडसम दिखने के लिए आपको बुरी आदतों से बिल्कुल दूर रहना चाहिए, क्योंकि बुरी आदतें गलत इम्प्रैशन तो डालती ही है इसके साथ साथ आपके शरीर को भी खराब करती है।

आपने देखा होगा कि कम उम्र के युवा नशे की गंदी लत से अपना जीवन बर्बाद कर लेते है और समय से पहले ही उनका नेचुरल ग्लो खत्म होने लगता है यहां तक की चेहरे पर झुर्रियों जैसी समस्या भी देखने को मिलती है।

एक आकर्षक व्यक्ति बनने के लिए आपको अपनी त्वचा के साथ साथ बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। किसी पर अपनी छाप छोड़ने के लिए आपके अंदर एक अच्छे इंसान वाले गुण होने चाहिए ताकि आप दूसरों को प्रभावित कर सको। आपको हैंडसम बनने से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी हो या हैंडसम कैसे बने (How to Become Handsome in Hindi) आर्टिकल पसंद आया हो तो दूसरों को भी इन टिप्स से अवगत करवाएं।

यह भी पढ़े: अपने आप को कैसे बदले

Importance of Personality Development in Hindi

Personality Development Tips in Hindi

The post हैंडसम कैसे बने | Handsome Kaise Bane | How to Become Handsome appeared first on Awesome Gyani - A Complete Packet of Knowledge.



This post first appeared on Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge, please read the originial post: here

Share the post

हैंडसम कैसे बने | Handsome Kaise Bane | How to Become Handsome

×

Subscribe to Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×