Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंस्टेंट ग्लो के लिए आजमाएं ये घरेलु उपाय | Instant Glow Face Pack at Home in Hindi

इंस्टेंट ग्लो के लिए आजमाएं ये घरेलु उपाय (Instant Glow Face Pack at Home in Hindi)

Face Packs for Glowing Skin in Hindi: आपने बहुत से फेस पैक के बारे में सुना होगा पर आज हम ऐसे फेस पैक बताने जा रहे है जोकि महिलाएं और पुरुष दोनों की स्किन के लिए बेहद फायेमंद है।

अगर आप पार्टी या फंक्शन के लिए खुद को रेडी करना चाहती है और आपके पास फेसियल या ब्लीच करवाने का टाइम नहीं है तो आप घर पर बने ये आसान फेस पैक इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती है।

पार्लर जाने का टाइम नहीं है तो चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू फेस पैक

Pack 1

आलू, निम्बू, टमाटर को मिक्सिंग में ग्रेंड कर लें और उसका गुदा और जूस अलग कर लें। इस जूस में थोड़ी हल्दी और बेसन ऐड करें और अपने फेस पर लगा लें।

सूखने के बाद हल्का दूध लगाकर फेस की मसाज करें और इसके बाद नार्मल पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक से आपके फेस की सारी टेनिंग रिमूव हो जाएगी।

Pack 2

इस पैक को तैयार करने के लिए आपको थोड़ा दही, केला और शहद की जरूरत पड़ेगी। दही को एक कपड़े में अच्छे से स्क्वीज़ कर लें ताकि उसका पानी बाहर निकल जाए, उसके बाद इसमें केला, शहद , बेसन और हल्की हल्दी ऐड करके इसको अच्छे से मिक्स करें।

चेहरे को साफ़ करके इस पैक को अपने फेस पर अप्लाई करें। इंस्टेंट ग्लो के साथ साथ यह पैक हर तरह की स्किन के लोगों के लिए बेस्ट है।

Pack 3

अगर आपके घर में केसर है तो आप केसर में थोड़ा गुलाब जल और एलोवेरा जेल ऐड करें और इस पैक को अच्छे से मिक्स करके अपने फेस पर लगा लें, इससे आपकी स्किन में फ्रेशनेस नजर आएगी और हर हफ्ते इस तरह के नेचुरल पैक आपकी स्किन के कालेपन को दूर करने में बेहद सहायक होते है।

Pack 4

अगर आपके फेस पर बाल है तो आप इस तरह के पैक से अपने चेहरे को चमका सकती है। कटोरी में हल्के गर्म पानी में थोड़ी चीनी मिलकर उसमें, हल्दी, बेसन और नारियल तेल मिलकर अपने फेस पर लगा लें और सूखने के बाद रोज वाटर से मसाज करें। इंस्टेंट ग्लो के लिए यह एक अच्छा फेस पैक है।

Pack 5

नेचुरल तरीके से चेहरे पर ग्लो लाने के लिए दूध में हल्की हल्दी, निम्बू का रस, शहद और विटामिन E कैप्सूल ऐड करें और इस लेयर को अपने चेहरे पर लगाए, सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ़ कर लें।

एक दिन तक साबुन का इस्तेमाल न करें और हफ्ते में 2, 3 बार ऐसा करें, यह स्किन को रिपेयर करता और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

Pack 6

अगर आपने मॉर्निंग में शादी में जाना है और आपके पास सलून जाने का टाइम नहीं है तो आप हाफ कटे टमाटर पर थोड़ी हल्दी लगा लें और इसको चेहरे पर रगड़ने से पहले आप टमाटर में एक दो बार कांटे वाला चम्मच लगा लें ताकि टमाटर का जूस अच्छे से बाहर आ जाए,

इसके बाद हल्दी, निम्बू का रस लगाकर सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें।

एक दिन पहले ऐसा कर लें, अगले दिन आपका फेस बिल्कुल साफ़ नजर आएगा। अगर आप इन टिप्स को हर हफ्ते फॉलो करेंगे तो आपको बेहतरीन रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।

अगर आपको हमारा ( Instant Glow Face Pack at Home in Hindi or Face Packs for Glowing Skin in Hindi ) आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दूसरों के साथ भी शेयर करें और अगर किसी भी टॉपिक पर आपको सटीक जानकारी चाहिए हो तो कृप्या कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: Permanent Hair Straightening Side Effects in Hindi

How to fix Chapped Lips in Hindi

Yoga to increase breast size in 10 days

Night Skin Care Routine Tips in Hindi

The post इंस्टेंट ग्लो के लिए आजमाएं ये घरेलु उपाय | Instant Glow Face Pack at Home in Hindi appeared first on Awesome Gyani - A Complete Packet of Knowledge.



This post first appeared on Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge, please read the originial post: here

Share the post

इंस्टेंट ग्लो के लिए आजमाएं ये घरेलु उपाय | Instant Glow Face Pack at Home in Hindi

×

Subscribe to Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×