Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फटे होंठों को सही करने का तरीका | How to fix Chapped Lips in Hindi

फटे होंठों को सही करने का तरीका: शरीर का हर एक अंग इंसान की खूबसूरती बढ़ाता है और बात अगर होंठों की हो तो अगर आपके होंठ मुलायम और हल्के पिंक दिखाई देते है तो आपकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। वही फ़टे होंठ दर्दनाक होने के साथ साथ इंसान की खूबसूरती को भी कम कर देते है। कुछ लोगों के होंठों का तो इतना बुरा हाल हो जाता है कि स्किन निकलने के साथ साथ उनमें से खून भी आने लगता है अगर आप फ़टे होंठों की समस्या से झूंझ रहे है तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

फटे होंठों को सही करने का तरीका | How to fix Chapped Lips in Hindi

फ़टे होंठों को तुरंत ठीक करने के लिए आज हम आपके साथ आसान टिप्स शेयर करने जा रहे है जिससे आपके फ़टे होंठ तो ठीक होंगे ही साथ ही साथ वो हल्के गुलाबी भी होने लगेंगे। क्या आप जानते है कि हमारी कई तरह की आदतें भी होंठ फटने का कारण हो सकती है इसलिए फटे होंठों को सही करने का तरीका बताने से पहले हम आपको होंठ फटने के कारण बताएंगे।

होंठ फटने के कारण

कुछ लोग होंठों पर बार बार जीभ फेरते है जिससे उनके होंठ सूख जाते है और फटने लगते है।

होंठों की परत को उतारने या बार बार होंठों को खुरदने से भी होंठों से खून आने लगता है।

शरीर में पानी की कमी भी होंठ सूखने का एक कारण है।

लंबे समय तक दवाई खाने से भी हमें होंठ फटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

शुष्क हवाओं, ज्यादा प्रदूषण और धूप में रहने से भी हमारे होंठों की त्वचा सूखने लगती है जिससे हमारे होंठ खराब होने लगते है।

जब हमारे शरीर में विटामिन बी और विटामिन 12 कम होने लगते है तो भी हमारे होंठों की स्किन खराब हो जाती है।

फटे होंठों को सही करने का तरीका

बादाम का तेल

रूखे होंठों को ठीक करने के लिए रात के समय बादाम के तेल से होंठों की मसाज करें। मसाज करते समय होंठों को ज्यादा न रगड़े नहीं तो आपका असहजता महसूस होने लगेगी और होंठ ठीक होने की बजाय और खराब हो जायेंगे।

नारियल का तेल

होंठों की त्वचा को मुलायम करने के लिए नारियल का तेल बेहद कारगर है। अगर आप होंठो के रूखेपन से ज्यादा परेशान है तो दिन में २ से ३ बार नारियल का तेल इस्तेमाल करें। यह फटे होंठों को जल्दी सही करने का असरदार तरीका है।

मलाई का इस्तेमाल

मलाई मारी स्किन को सॉफ्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है रूखे होंठों की डेड स्किन को निकालने और होंठों को मुलायम करने के लिए रोजाना अपने हाथों पर मलाई की मसाज करें। इससे आपका होंठों की दरारों और साथ ही साथ हाथों के कालेपन से भी छुटकारा मिलेगा।

सरसों का तेल

कहा जाता है कि फ़टे हाथों से राहत पाने के अगर सोते समय नाभि के बीच सरसों का तेल लगाया जाए तो इससे फ़टे होंठ ठीक होने लगते है तो आप इस उपाय को अनदेखा न करें।

देसी घी

अगर आपके होंठ फटने की वजह से फूल गए है या उनमें ज्यादा रूखापन आ गया है तो आप सोते समय अपने लिप्स पर देसी घी या बटर लगाएं, सुबह आपको अपने होंठ मुलायम हो जायेंगे पर अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा खराब है तो आपके धीरे धीरे फर्क नजर आएंगे अगर फिर भी आपके होंठों से खून, पपड़ी का जमना बंद न हो तो आप डॉक्टर की समय जरूर लें।

खीरा

खीरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि खीरा हमारी बॉडी को हाईड्रेटेड रखता है खीरा खाने के साथ उसका जूस निकालकर कुछ देर के लिए अपने होठों पर लगाएं, इससे आपके होंठों को ठंडक और रूखेपन से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए योग

The post फटे होंठों को सही करने का तरीका | How to fix Chapped Lips in Hindi appeared first on Awesome Gyani - A Complete Packet of Knowledge.



This post first appeared on Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge, please read the originial post: here

Share the post

फटे होंठों को सही करने का तरीका | How to fix Chapped Lips in Hindi

×

Subscribe to Awesome Gyani - A Completepacket Of Knowledge

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×