Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

MPPCS Pre 2006 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement Quiz

नमस्कार दोस्तों  MPPCS (Prelims)  – 2006 में   आधुनिक भारतीय इतिहास (History of Modern India ) के “ राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  MPPCS Pre 2006 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन ( Indian National Movement ) “ के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2006  - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement 

आधुनिक भारतीय इतिहास

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

प्रश्न 1.  प्राचीन वर्ण व्यवस्था के विषय में गाँधी जो के क्या विचार थे ?

 ( a ) इसका विरोध किया

( b ) कोई स्पष्ट विचार व्यक्त नहीं किया

( c ) केवल सैद्धान्तिक विरोध किया

( d ) इसे मूल स्वरूप में स्वीकार किया

उत्तर- ( d ) इसे मूल स्वरूप में स्वीकार किया

व्याख्या

*  गाँधी जी ने प्राचीन वर्ण व्यवस्था को स्वीकार किया , जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना परम्परागत और वंशानुगत उधम चुनेगा बशर्ते कि वह आधारभूत नैतिक सिद्धान्तों के विरुद्ध न हो । अतः उन्होंने ऊंच - नीच के भेदभाव को पूर्णतः अस्वीकार किया ।

स्रोत -  एच० एल० पाण्डे

प्रश्न 2.  रिपन के समय इल्वर्ट बिल का सबसे प्रबल विरोध किसने किया ?

(  a ) पढ़े - लिखे भारतीयों ने

( b ) इण्डियन एसोसिएशन ने

( c ) यूरोपीय व्यापारियों ने

( d ) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

उत्तर- ( c ) यूरोपीय व्यापारियों ने

व्याख्या-

*  इल्वर्ट बिल विवाद 1884 ई ० में रिपन के समय में ही हुआ । इस बिल का अंग्रेजों ने उग्र  रूप से प्रतिवाद किया । प्लोटर्स , अंग्रेज व्यापारियों तथा ईसाइयों ने इस सुधार पर घोर आपत्ति जताई । यही विरोध श्वेत विद्रोह भी कहलाता है । इल्बर्ट बिल अंग्रेजों के विशेषाधिकारों पर कुठाराघात था ।

स्रोत - आधुनिक भारत - यशपाल ग्रोवर

प्रश्न 3.  भारत में रहकर कितने वर्षों तक ए० ओ० ह्यूम ने कांग्रेस का मार्गदर्शन किया ?

( a ) बीस वर्ष

( b ) पन्द्रह वर्ष

( c ) दस वर्ष

( d ) छ : वर्ष

उत्तर- ( d ) छ : वर्ष

व्याख्या-

* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 ई ० में ए ० ओ ० ह्यूम के प्रयासों से हुई ।

* ए ० ओ ० ह्यूम कांग्रेस के महासचिव बनाए गए जो 1906 ई ० तक महासचिव रहे । मगर किन्हीं कारणों से ह्यूम 1892 ई० में   इंग्लैण्ड चले गए और उनकी अनुपस्थिति में किसी को एक राय से महासचिव नहीं चुना जा सका । अतः ह्यूम ही महासचिव रहे । 

स्रोत - आधुनिक भारत- सुमित सरकार

प्रश्न 4.  औपचारिक रूप से कांग्रेस ने किस वार्षिक अधिवेशन में स्वशासन के लिए संघर्ष करने का लक्ष्य घोषित किया



This post first appeared on PERFECT AND RELIABLE KNOWLEDGE, please read the originial post: here

Share the post

MPPCS Pre 2006 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement Quiz

×

Subscribe to Perfect And Reliable Knowledge

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×