Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Online Gun licence अप्लाई कैसे करे ? Gun licence application form online, Check Gun Licence Application Status

Online Gun licence– जैसे की आप सभी लोग जानते है की पिस्तौल रखने के लिए सरकार के द्वारा कई नियम और कानून स्थापित किये गए है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों के विरुद्ध अपने पास गन रखते है तो यह कानूनी तौर पर पूर्ण रूप से अवैध माना जायेगा। भारत में पिस्तौल रखने वाले सभी व्यक्तियों के पास Gun Licence का होना अनिवार्य है। गैन लाइसेंस हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। Arms Act, 1959 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति आत्मरक्षा के लिए जिला प्रशासन (district administration) से लाइसेंस लेकर हथियार खरीद सकता है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की Online Gun licence अप्लाई से संबंधित जानकारी को किस प्रकार से आप वैध रूप से अपने हथियार के लिए लाइसेस प्राप्त कर सकते है। हमारे इस लेख में Gun licence application form online, Check Gun Licence Application Status से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है। अतः गन लाइसेंस से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Gun licence अप्लाई

गन लाइसेंस ऑनलाइन- अगर आप अपनी आत्मरक्षा (Self Defense) के लिए गन खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको नियमों के अनुसार लाइसेंस हासिल करने की आवश्यकता होगी। लेकिन गन लाइसेंस लेने के लिए सरकार के द्वारा कई नियम लागू किये गए है। यदि आपके द्वारा लागू किये गए सभी शर्तो का पालन किया जाता है तो ही आप गन लाइसेंस लेने के लिए पात्र माने जायेंगे। अगर आप पे कोई आपराधिक मामला दर्ज है तो ऐसी स्थिति में आपको गन लाइसेंस प्राप्त नहीं होगा।

Gun licence प्राप्त करने के लिए व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरुरी है। साथ ही आपको वह सभी चीजे मेंशन करनी होती है की आपको गन रखने की आवश्यकता क्यों है। आत्मसुरक्षा के लिए व्यक्ति अधिक से अधिक रूप में केवल 2 गन की खरीद कर सकते है।

गन लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

आर्टिकल Online Gun licence अप्लाई कैसे करे
पोर्टल ARMS LICENCE ONLINE
संबंधित विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार
वर्ष 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ndal-alis.gov.in

Gun licence कैसे बनवाएं

गन लाइसेंस हेतु भारत सरकार के द्वारा कई तरह के नियम लागू किये गए है। इसके लिए केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो इसके योग्य हो। लाइसेंस मिलने के बाद आपको निर्धारित की गयी प्रक्रिया के अनुसार आपको लाइसेंस खरीदना होता है। इसके बाद अगर आप गन की खरीदारी करते है तो इसकी जानकारी आपको अपने स्थानीय थाने में देनी होगी।

बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यह साबित करने की आवश्यकता होती है की आखिरकार उन्हें बंदूक की आवश्यकता क्यों है। की उनकी जान को किससे खतरा है ,इसके बाद प्रशासन पर निर्भर करता है की वह बंदूक लाइसेंस देने के लिए आपको योग्य मानते है या नहीं। Gun licence की अवधि पहले 3 वर्ष निर्धारित की गयी थी लेकिन अब इसे बढाकर 5 वर्ष कर दिया गया है। गन लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आपको अवधि खत्म होने के 60 दिन पहले रिन्यू करवाना होगा।

बंदूक लाइसेंस हेतु निर्धारित की गयी शुल्क राशि

गन लाइसेंस के लिए अलग -अलग रूप में शुल्क राशि निर्धारित की गयी है। यह बंदूकों की कैटिगिरी के आधार पर तय होता है की आपको गन लाइसेंस के लिए कितनी शुल्क राशि का भुगतान करना है। इसमें पार्ट 1 पार्ट 2 के लिए अलग-अलग शुल्क राशि तय की गयी है। 500 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक का भुगतान आपको Gun licence लेने के लिए करना होगा।

Gun licence Apply Documents

अगर आप गन लाइसेंस लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए निम्न प्रकार के सभी दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • घोषणा पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

Online Gun licence अप्लाई कैसे करे ?

ऑनलाइन गन लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आवेदक व्यक्ति को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। गन लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है।

  • Online Gun License Apply करने के लिए ARMS LICENCE ONLINE Ministry of Home Affairs, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट ndal-alis.gov.in में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Apply Online के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में Apply Here के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको नए पेज में दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • यहाँ आपको state home department/DM/SDM/Other/MHA के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको Category, District, State, Name of License Authority, Service आदि।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन में आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरें।
  • जैसे-Personal Information, Address इसके बाद NEXT के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको GUN सेलेक्ट करनी होगी।
  • गन सेलेक्ट करते टाइम आपको ध्यान रखना है की आपने जिस गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है वही आपको खरीदनी होगी।
  • अब अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर में संदेश के जरिये गन लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
  • आप इस नंबर के तहत अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
  • इस तरह से गन लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

गन लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे चेक करें (Check Gun Licence Application Status)

  • Gun Licence Application Status चेक करने के लिए आपको ndal-alis.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में APPLICATION STATUS के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में Application Number,Application Date/Date of Birth, Enter the code आदि जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद SUBMIT के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी सभी विवरण आपकी स्क्रीन में मौजूद होगी।

Online Gun licence FAQ

गन कितने प्रकार की होती है ?

गन तीन प्रकार की होती है ,शॉट गन , हैंडगन ,स्पोर्टिंग गन।

क्या उसी गन की खरीद की जा सकती है जिसके लाइसेंस हेतु आवेदन किया गया हो ?
जी हाँ आपने जिस गन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है आप उसी गन की खरीद कर सकते है।

गन लाइसेंस आवेदन हेतु क्या नियम लागू किये गए है ?

गन लाइसेंस आवेदन के लिए भारत सरकार के द्वारा कई नियम लागू किये गए है। इसके लिए केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ हो एवं जिनपे कोई आपराधिक मामला दर्ज ना हो।

Gun Licence Apply हेतु आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए ?

यदि आप Gun Licence हेतु आवेदन करना चाहते है तो आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

गन लाइसेंस के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

यदि आप गन लाइसेंस हेतु आवेदन कर रहे है तो आपके पास यह सभी दस्तावेज होने आवश्यक है जिनके आधार पर आप गन लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
पहचान प्रमाण पत्र ,एड्रेस प्रूफ ,मेडिकल सर्टिफिकेट ,बर्थ सर्टिफिकेट ,कैरेक्टर सर्टिफिकेट आदि।



This post first appeared on You Get All Latest Hindi Shayari, please read the originial post: here

Share the post

Online Gun licence अप्लाई कैसे करे ? Gun licence application form online, Check Gun Licence Application Status

×

Subscribe to You Get All Latest Hindi Shayari

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×