Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

डीएसपी एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है? – DSP, SSP Full Form in Hindi

डीएसपी एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है? – आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से DSP, SSP Full Form in Hindi से जुड़ी जानकारी को साझा करने जा रहे है। यदि आप पुलिस विभाग से संबंधित पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह लेख आपके लिए बेहद खास साबित होने वाला है। साथ ही अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए भी आप देख सकते है की आखिरकार डीएसपी, एसएसपी किसे कहा जाता है। तो आइये जानते है DSP, SSP Full Form से जुड़ी जानकारी को विस्तार रूप से की हिंदी और अंग्रेजी में DSP, SSP को क्या कहा जाता है।

डीएसपी एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है?

DSP, SSP Full Form in Hindi– डीएसपी का पूरा नाम Deputy Superintendent of Police है जिसे हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है। साथ ही SSP का फुल फॉर्म Senior Superintendent of Police है जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहा जाता है। DSP, SSP पुलिस विभाग से संबंधित उच्च रैंक के सम्मानजनक पद है। आज के टाइम हर युवा का सपना है सरकारी नौकरी प्राप्त करना। पुलिस विभाग में उच्च रैंक वाले पदों के लिए अधिकारीयों को कई पदों से होकर गुजरना होता है। इसके लिए उन्हें कई परीक्षाएं पास करनी होती है। पुलिस सेवा से जुड़े कार्यो के लिए यह पद उच्चतम श्रेणी के है।

डीएसपी एसएसपी का फुल फॉर्म

डीएसपी, एसएसपी के पद में से उच्च पद एसपी का है। DSP का रैंक SSP से नीचे होता है। DSP, SSP की पोस्ट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आती है। एसपी SP के पद से प्रमोशन के माध्यम से ही एसएसपी के पद पर नियुक्त किया जाता है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई सीधी भर्ती या परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है। मुख्य तौर पर एसपी के पद से प्रमोशन होने पर ही इस पोस्ट में अधिकारी को नियुक्त किया जाता है।

SSP/SP कौन होते हैं?

स्टेट के पुलिस सिस्टम में SSP/SP द्वारा अधिकतर जिलों में जिला पुलिस को लीड करने का मुख्य कार्य होता है। किसी जिले में एसएसपी और एसपी ही पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं। वैसे तो इन दोनों में किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं होता है लेकिन आप इनके पदों की वरिष्ठता की पहचान कुछ इस प्रकार से कर सकते है।

  1. बड़े अफसर के रूप में बड़े जनपदों में एसएसपी को जाना जाता है।
  2. जबकि सामान्य या छोटे जिलों में एसपी को ऑफिसर कहा जाता है।

डीएसपी कौन होते हैं?

  • DSP पुलिस सेवा का एक उच्चतम श्रेणी का पद है।
  • विशेष रूप से इस पद में नियुक्त व्यक्ति को अधिकारी के रूप में कार्य करना होता है।
  • यह एक सम्मानजनक पद है जिसमें पुलिस विभाग से जुड़ी कई जिम्मेदारियों को संभालना होता है।
  • डीएसपी का प्रमुख कार्य अपराधों की जांच करना ,कानून और व्यवस्था का रखरखाव,विशेष और स्थानीय कानूनों का प्रवर्तन आदि करना होता है।
  • इस पोस्ट में तैनात अधिकारी को एसपी के आदेशों के अधीन कार्य करना होता है।
  • DSP राज्य स्तर के अधिकारी के रूप में कार्यरत होते है।
  • यह 3 स्टार रैंक के अधिकारी होते है।

डीएसपी एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है से संबंधित प्रश्न एवं उसके उत्तर

डीएसपी का पूरा नाम क्या है ?

डीएसपी का पूरा नाम Deputy Superintendent of Police है जिसे हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है।

SSP का फुल फॉर्म क्या है ?

SSP का फुल फॉर्म Senior Superintendent of Police है जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कहा जाता है।

एसएसपी के कार्य क्या होते है ?

एसएसपी के मुख्य कार्य अधिकतर जिलों में जिला पुलिस को लीड करना होता है यह बड़े जनपदों में पुलिस सेवा में कार्यों की जिम्मेदारी लेते है।

क्या एसएसपी पोस्ट हेतु किसी परीक्षा का आयोजन किया जाता है ?

जी नहीं पुलिस विभाग में इस पद के लिए किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है यह एक प्रमोशन पद है। जो एसपी के पद में प्रमोशन होने के बाद मिलता है।



This post first appeared on You Get All Latest Hindi Shayari, please read the originial post: here

Share the post

डीएसपी एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है? – DSP, SSP Full Form in Hindi

×

Subscribe to You Get All Latest Hindi Shayari

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×