Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

» Uttar Pradesh-UP Lekhpal Bharti 2020 | UP Lekhpal Syllabus

Uttar Pradesh-UP Lekhpal Bharti 2020 आज ही आवेदन करें दोस्तों आप जानते है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश मे UP Govt Jobs 2020 के अन्तर्गत लगभग 25 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा जो कि सभी विभागों के अनुसार होगी उसी भर्ती के अंतर्गत राजस्व विभाग से लेखपाल पद के 11000 पदों की भर्तीया करेगी जिसमें कि 6 हजार पद राजस्व लेखपाल और 5000 पद चकबंदी लेखपाल के लिए होगे।

अगर आप UP Lekhpal Bharti का काफी दिनों से इंतजारकर रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हमने यह लेख UP Govt Jobs 2020उन लोगों के लिए बनाया है जो उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं। आज हमारी टीम इस लेख के माध्यम से  UP Lekhpal Bharti 2020 के बारें में बतायेगी जिसमें हम आपकोUP Lekhpal Syllabus & Pattern के बारें में जानेगें।

About UP Lekhpal Bharti 2020

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 11000 लेखपाल पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली हैं। लेखपाल पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है | चकबंदी लेखपाल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा |  UP Lekhpal Bharti 2020में साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है, अर्थात लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों को साक्षात्कार नहीं देना पड़ेगा। इस पेज पर आपको चकबन्दी लेखपाल भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण  जानकारी विस्तार से दे रहे है |

UP Lekhpal Bharti 2020 Age Limit:

  • अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य में होना चाहिए |
  • आरक्षित वर्ग के अंतर्गत कुशल खिलाड़ियों को 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
  • भूतपूर्व सनिको को 3 वर्ष  की छूट होगी, कि उनकी सम्पूर्ण सेवाविधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटा कर, परिणाम स्वरुप शेष आयु निर्धारित आयु से 3 वर्ष से अधिक ना हो
  • विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग तथा महिलाओ को, जो उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा, ऐसे अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के अंतर्गत मानें जायेगे
  • उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यार्थियों के मामले में पिता पक्ष से निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा

UP Lekhpal Bharti 2020 Educational Qualification:

  • लेखपाल की परीक्षा के लिए कम्प्यूटर की ज्ञान होना आवश्यक है जिसके लिए CCC का सर्टीफिकेट अनिवार्य होगा।
  • लेखपाल की परीक्षा के लिए  उम्मीदवार इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है

परीक्षा पैटर्न-UP Lekhpal 2020 Pattern

विषयप्रश्नअंक
General Hindi (सामान्य हिंदी ) 4020
Mathematics (गणित) 4020
GK – General Knowledge (सामान्य ज्ञान ) 4020
Rural Society and Rural Development(ग्रामीण समाज और ग्रामीण विकास) 4020
16080

इस परीक्षा के लिए 120 मिनट (2 घंटे ) निर्धारित किया गया है, अभ्यर्थियों को दो घंटे में 160 प्रश्नों को हल करना है

Also Read- CCC Study Material PDF In Hindi | CCC Exam Online Test

उत्तर प्रदेश लेखपाल पाठ्यक्रम (UP Lekhpal 2020 Syllabus)

सामान्य हिंदी  (General Hindi)

  • व्याकरण    
  • शब्दावली
  • शब्दों का प्रयोग    
  • रस
  • अलंकार     
  • समास
  • पर्यायवाची   
  • विलोम
  • तत्सम एवं तदभव  
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे    
  • वर्तनी
  • वाक्य संशोधन
  • सन्धियां
  • लिंग  
  • वचन
  • कारक त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द

अंकगणित

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि   
  • केंद्रीय माप
  • मध्यम और मोड   
  • एलसीएम
  • एचसीएफ    
  • फैक्टर (Factors)
  • क्षेत्र प्रमेय   
  • त्रिभुज
  • वर्ग  
  • पैरामीटर
  • सर्कल का क्षेत्रफल  
  • तालिका बनाना
  • आवृत्ति वितरण
  • सांख्यिकी

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

सामान्य विज्ञान, विश्व भूगोल और जनसंख्या, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामलों, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र, विशेष रूप से सामान्य विज्ञान के परिप्रेक्ष्य से दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं से प्रश्न ।

भारतीय इतिहास-

वित्तीय, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दलों के ज्ञान को जांचा जायेगा, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति और विशेषता के बारे में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के तहत, राष्ट्रवाद का उदय और हमारे द्वारा किस प्रकार की स्वतंत्रता की आशा की जा रही हैं |

ग्रामीण परिवेश और ग्रामीण विकास (Rural Society and Rural Development)

ग्राम समाज और विकास: ग्राम विकास कार्यक्रम और प्रबंधन, ग्राम विकास भारत का सम्मान, ग्राम विकास अनुसंधान, ग्राम स्वास्थ्य योजनाएं, ग्राम समाज, विकास, ग्राम विकास और भूमि सुधार |

ग्राम विकास के लिए सरकारी योजनाएं 

ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार की योजना

लेखपाल के लिए आवेदन (APPLY FOR LEKHPAL)

  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in 
  • आवेदन करने से पहले एक बार विज्ञापन को अवश्य पढे।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. जो स्टूडेंट्स 🔜 SSC-CGL/UPSSSC/Railway/Bank आदि एकदिवसीय परीक्षा की अध्ययन सामाग्री प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन 🔔 कर ले और अपनी सुझाव एवं रेटिंग 👇 अवश्य दें

»» Join Telegram «« 



This post first appeared on SarkariNotesHelp.com » Latest Educational Jankari Hindi Me » Sarkari Result 2023, please read the originial post: here

Share the post

» Uttar Pradesh-UP Lekhpal Bharti 2020 | UP Lekhpal Syllabus

×

Subscribe to Sarkarinoteshelp.com » Latest Educational Jankari Hindi Me » Sarkari Result 2023

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×