Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SSC CHSL 2020 Syllabus in Hindi and Exam Pattern

SSC CHSL Syllabus 2020, SSC CHSL 2020 Syllabus in Hindi, SSC CHSL Syllabus in Hindi : Staff Selection Commission (SSC Board) प्रतेयक साल में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए Ssc Chsl Bharti के लिए Notification जारी करती है, जैसा की आप सभी प्रतियोगी परीक्षार्थी अच्छे से जानते होगे|

SSC CHSL 2020 Syllabus in Hindi and Exam Pattern

इसलिए आज के इस लेख मे हम आपको SSC CHSL Exam, SSC CHSL 2020 Syllabus in Hindi के बारे मे बताएंगे | जैसा की सभी परीक्षार्थी जानते है SSC CHSL परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी हो चुका है | जो की 12th उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिये एक बहुत ही अच्छा मौका है, तो अगर आप भी उन सभी विद्यार्थी मे से एक है जो SSC CHSL Exam परीक्षा को उत्तीर्ण करके सफ़लता प्राप्त करना चाहते तो आज कि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जी हाँ Student क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल SSC CHSL Syllabus and Exam Pattern के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी बताएगे, जो आपके परीक्षा के लिए बहुत Useful सिद्ध होनी वाली है|

SSC CHSL Exam Pattern In Hindi

यहाँ हम आपको SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे | अगर आप इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होना चाहते तो कृपया इस जानकारी को अंत तक पढ़े | SSC CHSL पाठ्यक्रम की यह सूची सांकेतिक है और आधिकारिक SSC CHSL भर्ती अधिसूचना में इसका उल्लेख किया गया है। SSC CHSL Syllabus के माध्यम से जाने से पहले SSC CHSL टीयर परीक्षा Pattern के बारे में जानना बहुत जरूरी है | जिसे हमने निचे दिए गए लेख के माध्यम से बताए है :-

Read Also :-

  • Lucent SSC Mathematics Book PDF Download
  • objective general knowledge in hindi pdf download
  • SSC CGL Tier 1 and 2 Exam Practice Paper PDF Download
  • Kiran SSC General Awareness Book PDF Download
  • Basic English Grammar Book PDF Download for SSC Railway
  • Reasoning Notes in Hindi PDF Download

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगा :-

SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर पाठ्यक्रम मे 3 चरण होते हैं, जिनमे आपको निम्न तरीको के साथ बताया जायेगा | टियर -1, टियर -2 और स्किल टेस्ट होते हैं। टियर -1 परीक्षा में प्रत्येक 25 प्रश्नों के 4 सेक्शन होते हैं। प्रत्येक प्रश्न में 0.5 अंक के नकारात्मक अंकन के साथ 2 अंक होते हैं। प्रश्नों की Total संख्या 100 कुल अंक 200 समय 60 मिनट | आपको टियर -2 परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

SSC CHSL परीक्षा के लिए आयोग द्वारा बताए गए विस्तृत Subject हैं, जो लोगों को लेने वाले परीक्षण की जांच करा सकते हैं |

  • General Intelligence
  • English Language
  • Quantitative Aptitude

SSC CHSL Syllabus in Hindi

SSC CHSL General Intelligence मे आपके मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न एकत्रित होंगे। SSC CHSL सिलेबस जनरल इंटेलिजेंस मे उम्मीदवार को 25 प्रश्न अधिकतम अंक 50 दिए जाते है समय 60 मिनट मिलेगा |

General Intelligence (जनरल इंटेलिजेंस) के लिए विषय :-

SSC CHSL जनरल इंटेलिजेंस के लिए निम्न्लिखित विषय है |

  • ट्रेंड्स & फीगरल अनलॉय
  • फीगुरल पैटर्न-फोल्डिंग एंड कम्पलीशन
  • सिमेंटिक एनालॉग
  • वेन डायग्राम्स
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • फीगरल सीरीज
  • सिम्बोलिक ऑपरेशन्स
  • सिंबोलिक / नंबर क्लासिफिकेशन
  • पंचेड़ होल / पैटर्न-फोल्डिंग & अनफोल्डिंग
  • वर्ड बिल्डिंग & कोडन एंड डिकोडिंग
  • नंबर सीरीज
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • फिगरिकल क्लासिफिकेशन
  • सोशल इंटेलिजेंस

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस में विषयों को और जानने के लिए नीचे दी गई विषयो में भी जरूर देखे |

SSC CHSL 2020 Syllabus – English Language

SSC CHSL English Language Syllabus मे बुनियादी अंग्रेजी भाषा और व्याकरण के प्रश्न शामिल होंगे। इसमे भी आपको पूर्ण की तरह 25 प्रश्न अधिकतम अंक 50 दिए जाते है समय 60 मिनट मिलेगा |

English (अंग्रेजी) भाषा के लिए :-

एसएससी सीएचएसएल अंग्रेजी भाषा के लिये निम्न्लिखित विषय है |

  • Synonyms/ Homonyms & Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Spellings/ Detecting Misspelled Words
  • Cloze Passage & Comprehension Passage
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Conversion Into Direct/ Indirect Narration
  • Shuffling of Sentence Parts

SSC CHSL Quantitative Aptitude Syllabus 2020:-

SSC CHSL Quantitative Aptitude सेक्शन में आपको अधिक कठिन प्रश्न को चुनौती देनी होगी जैसे नंबर सिस्टम, बीजगणित, मेन्सुरेशन, त्रिकोणमिति  आदि प्रश्न शामिल होंगे। नीचे दिए गए विषय के अनुसार क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए एसएससी सीएचएसएल सिलेबस के विषयों को और ज्यादा जाने |

Quantitative Aptitude के लिये निम्न्लिखित पाठ्यक्रम है |

  • संख्या प्रणाली
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकीय चार्ट

तो सभी विद्यार्थी से हम उम्मीद करते है की उनको SSC CHSL पाठ्यक्रम और पटेर्न हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी |

SSC CHSL 2020 Syllabus in Hindi 10+2 Practice Set Tier-1

Buy Now



This post first appeared on India And World Geography Dr. Khullar In English Hindi PDF, please read the originial post: here

Share the post

SSC CHSL 2020 Syllabus in Hindi and Exam Pattern

×

Subscribe to India And World Geography Dr. Khullar In English Hindi Pdf

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×