Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP Police SI Syllabus 2021 in Hindi PDF Download

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi PDF Download Dear Students up police की परीक्षा की तैयारी मे लगे विद्यार्थियो के लिए हम महत्वपूर्ण sllybus लेकर आये है UP Police Sub Inspector Syllabus 2021 : उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग मे सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के 9534 पदों के लिए भर्ती (UP Police SI syllabus 2021 in Hindi ) निकाली हैं !

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है | भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए UP पुलिस उप निरीक्षक सिलेबस नोटीफिकेशन जारी किया गया है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस UP Police SI syllabus 2021 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , देख ले फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

  • छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF 2021 Free Download
  • Lucent 1000 GS in Hindi PDF 2021 Free Download

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi PDF Download

UP Police Sub Inspector Syllabus 2021 : UP Govt ने UP SI सिलेबस 2021 जारी कर दिया है | आपको सूचित किया जाता है कि UP Police SI syllabus 2021 in Hindi Download कर लें | तथा UP पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी शुरू कर दें ,UP SI Syllabus 2021 को ध्यान से पढ़े तथा आपको UP Police Sub Inspector Solved Paper में को परेशानी आ रही है तो आप निचे Comment कर के पूछ सकते है , हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है |

Verbal and Non – Verbal Reasoning PDF Notes 2021 Download

Origination Name

Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board

Name of Post

Sub Inspector (Civil Police), Platoon Commander (PAC) & Fire Officer

No. of Vacancy

9534 Posts ( Including All )
Selection Process

1st Step: Online Written Exam
2nd Step: Physical Efficiency Test (PET)
3rd Step: Document Verification & Physical Measurement Test (PMT)

Exam Date

Announce Later
Application Submission Dates

01.04.2021 to 30.04.2021

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा 4 भागों में ली जाएगी और सभी प्रश्नपत्र 100 अंक के होंगे | अर्थात आसन भाषा में कहे तो : सभी प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी English भाषा में होंगे, लिखित परीक्षा के बाद ही Physical Exam अर्थात शारीरिक परीक्षा के लिए सुचित किया जायेगा |

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi

Subject Marks
  • सामान्य हिंदी / निबंध
  • General Hindi
                                              100 अंक
  • संख्यात्मक और मानसिक योग्यता
  • Numerical & Mental Ability Test
           100 अंक
  • कानून और संविधान
  • Law / Constitution /General Knowledge
           100 अंक
  • मानसिक योग्यता टेस्ट / इंटेलिजेंस Quotient Test / Reasoning का परीक्षा
  • Mental Ability Test / Intelligence Test / Test of Reasoning Marks
           100 अंक

सभी अभ्यर्थी जो Candidates उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती SI की परीक्षा की तैयारी कर रहे है , और उन्हें पूर्ण जानकारी नहीं है, आप सभी अभ्यर्थी UP Police SI Model Paper के Download बटन पर क्लिक करके Download कर सकते है

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi

प्रारंभिक लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

सामान्य ज्ञान (General Knowledge):- सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संविधान, भारतीय राजतंत्र, अर्थव्यवस्था एवम संस्कृति, वाणिज्य एवम व्यापार,जनसंख्या,भारतीय कृषि, पर्यावरण तथा नगरीकरण, विश्व तथा भारत का भूगोल एवम प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के सामयिक विषय, सामान्य बौद्धिक क्षमता, उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि,उद्योग व्यापार एवम रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओ के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व समान्य प्रशासनिक व्यवस्था, सूचना एवम संचार प्रद्योगिकी का मौलिक एवम आधारभूत ज्ञान,पर्यावरण ज्ञान,विज्ञान एवम प्रद्योगिकी में नए आयाम, आपदा प्रबंधन, भाषा का मौलिक ज्ञान-हिंदी व्याकरण, विविध खेल,पुरष्कार, भोविज, मास कम्युनिकेशन |

संख्यात्मक योग्यता परीक्षा ( Numerical ability Test ):-

संख्या पद्धति Number System,सरलीकरण Simplification, दशमलव एवम भिन्न Decimals and Fraction,अनुपात तथा समानुपात Ratio and Proportion, लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक Highest Common Factor and Lowest Common Multiple, प्रतिशत Percentage, लाभ एवम हानि Profit And Loss, छूट Discount, साधारण ब्याज Simple Interest, चक्रबृद्धि ब्याज Compound Interest, औसत Average, भागीदारी Partnership, समय और कार्य Time and Work, समय और दूरी Time and Distance,सारणी और ग्राफ का प्रयोग Use of Table and Graphs, मेंशुरेशन Mensuration, विविध Miscellaneous.

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi

तार्किक परीक्षा ( Test of Reasoning ):-

समरूपता Analogies, भिन्नता Differences, समानता Similarities, खाली स्थान भरना Space Visualization, समस्या को सुलझाना Problem Solving, विश्लेषण निर्णय Analysis Judgement, निर्णायक क्षमता Decision Making, दृश्य स्मृति Visual Memory, पर्यवेक्षण Observation, विभेदन क्षमता Discrimination, अंकगणितीय तर्क Arithmetical Reasoning, संबंध Relationship, अवधारणा Concepts, शब्द और आकृति वर्गीकरण Verbal and Figure Classification, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला Arithmetical Number Series, अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धो से सामंजस्य की क्षमता Abilities To Deal With Abstract Ideas And Symbols And Their Relationships, अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषात्मक कार्य Arithmetical Computation And Other Analytical Functions.

सामान्य हिंदी / हिंदी निबन्ध (General Hindi):-
(क)

सामान्य हिंदी: – 1- दिए गए गद्यांश का शीर्षक, सारांश तथा प्रश्नोत्तर, 2- पत्र लेखन – सरकारी एवं अर्द्ध – सरकारी पत्र, तार, कार्यालय आदेश, अधिसूचना एवं परिपत्र, 3 – शब्द ज्ञान एवं प्रयोग – उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची, विलोम शब्द, वाक्यांश के लिये एक शब्द, तद्भव एवं तत्सम, वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि, अलंकार, समास, 4 – लोकोक्ति एवं मुहावरे |

(ख)

हिंदी निबन्ध: – साहित्य एवं संस्कृति, सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक क्षेत्र, विज्ञान पर्यावरण एवं प्रद्योगिकी, कृषि, उद्योग व व्यापार, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनायें, प्राकृतिक आपदा भू-स्खलन, भूकम्प, बाढ़, सूखा, महामारी आदि, राष्ट्रीय विकास योजनाएं, आदर्श एवं महान विभूतियों का जीवन चित्रण, पुलिस व्यवस्था, पुलिस सुधार, आदर्श व्यवस्था, उत्पत्ति, आवश्यकता |

मूल विधि एवं संविधान:-

भारतीय संविधान का सामान्य ज्ञान – संविधान का उद्देश्य, मोलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का निर्माण एवं उनके अधिकारों का निर्धारण, कानून बनाने का अधिकार, संविधान संसोधन की प्रक्रिया एवं सीमायें, सांसदों के चुनाव की प्रक्रिया, रिट व्यवस्था, संवैधानिक अनुसूचियां, राष्ट्रीयता, संघीय एवं प्रदेशीय न्यायपालिकाओं का गठन, अखिल भारतीय सेवाएं एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय मे सामान्य ज्ञान |

सामाजिक विधियों का सामान्य ज्ञान: –

महिलाओ, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, साइबर क्राइम, जनसूचना का अधिकार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, जनहित याचिका, आत्मरक्षा का अधिकार, अपराध दंड के सिद्धांत, नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत सम्बन्धी कानूनों का ज्ञान |

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा ( Numerical and Mental Ability Test ):-

(क)

संख्यात्मक:– संख्या पद्धति (Number System),सरलीकरण (Simplification), दशमलव भिन्न (Decimal and Fraction), प्रतिशतता (Percentage), अनुपात – समानुपात (Ratio and Proportion), लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक (Highest Common Factor and Lowest Common Multiple), लाभ – हानि (Profit and Loss), छूट (Discount), साधारण ब्याज (Simple Interest) ,चक्रबृद्धि ब्याज (Compound Interest), भागीदारी (Partnership), औसत (Average), समय एवं कार्य (Time and Work), समय एवं दूरी (Time and Distance), सारणी एवं ग्राफ का प्रयोग (Use of Table and Graph), मेंशुरेशन (Mensuration), विविध (Miscellaneous) |

(ख)

मानसिक योग्यता परीक्षा: – तार्किक आरेख, सनकेतिकरण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और सँख्या सृंखला, शब्द एवं वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण,अक्षर एवं संख्या संकेत, दिशा ज्ञान परीक्षण,अंकनो का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क,अन्तर्निहित भावो का विनिश्चय करना |

UP Police SI syllabus 2021 in Hindi

मानसिक अभिरूचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा ( Mental Aptitude Test / Intelligence Quotient Test / Test of Reasoning ):-

मानसिक अभिरुचि परीक्षा ( Mental Aptitude Test ) :-

निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण (Attitude Towards The Following) :– जनहित (Public Interest), कानून एवं शांति व्यवस्था (Law and Order), साम्प्रदायिक सद्भभाव (Communal Harmony), अपराध नियन्त्रण (Crime Control), विधि का शासन (Rule of Law), अनुकूलन की क्षमता (Ability of Adaptability), व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की) Professional Information ( Basic Level ), पुलिस प्रणाली (Police System), समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था (Contemporary Police Issue & Law and Order), विधि का मौलिक ज्ञान (Basic Law), व्यवसाय के प्रति रुचि (Interest in Profession), मानसिक दृढ़ता (Mental Toughness), अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता (Sensitivity) (Towards Minorities and Underprivileged), लैंगिक संवेदनशीलता (Gender Sensitivity) |

बुद्धिलब्धि परीक्षा ( Intelligence Quotient Test ) :-

सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and Analog Test), असमान को चिन्हित करना (Spotting Out The Dissimilar), श्रंखला पूरी करने का परीक्षण (Series completion test), संकेत लिपि एवं सांकेतिक लिपि को समझना (Coding and Decoding Test), दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test), रक्त सम्बन्ध (Blood Relation), वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Problems Based On Alphabet), समय – क्रम परीक्षण (Time Sequence Test), वेंन आरेख एवं चार्ट सदृश परीक्षण (Venn Diagram and Chart Test), गणितीय योग्यता परीक्षण (Mathematical Ability Test), क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in Order) |

तार्किक परीक्षा ( Test of Reasoning ):-

समरूपता (Analogies), समानता (Similarities), भिन्नता Differences, खाली स्थान भरना Space Visualization, समस्या को सुलझाना (Problem Solving), विश्लेषण निर्णय (Analysis Judgement), निर्णायक क्षमता (Decision Making), दृश्य स्मृति (Visual Memory), विभेदन क्षमता (Discrimination), पर्यवेक्षण (Observation), सम्बन्ध (Relationship), अवधारणा (Concepts), अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning), शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification), अंकगणितीय संख्या सृंखला (Arithmetical Number Series), अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धो से सामंजस्य की क्षमता (Abilities to Deal With Abstract Ideas and Symbols And Their Relationships), अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषात्मक कार्य (Arithmetical Computations and Other Analytical Function) |

UP Police SI Question Paper PDF Download

UP Police SI Syllabus in Hindi PDF Download

UP Police SI Syllabus 2021 in Hindi PDF

UP Police Sub Inspector 2009 Exam Solved Paper 1 PDF Download
UP Police Sub Inspector 2008 Exam Solved Paper 2 PDF Download
UP Police Daroga Paper 3 PDF Download
UP POlice Si Constable Paper 4 PDF Download
UP Police SI Paper 5 PDF Download
UP Police Constable Previous Year Question Paper PDF Download
UP Police SI Maths Question Paper PDF Download
UP Police Hindi Essay (हिंदी निबंध) Question Paper PDF Download
UP Daroga Previous Year Question Paper PDF Download

भर्ती सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं |

Share the post

UP Police SI Syllabus 2021 in Hindi PDF Download

×

Subscribe to Indian Railway Apply 2019:रेलवे में जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कब है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×