Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan BSTC 2023 Official Notification, Application Form, Syllabus, Exam Date

Rajasthan BSTC 2023 Application form राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम करवाने का दायित्व इस बार भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को सौंपा गया है। राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे जो कि 30 जुलाई 2023 तक चलेंगे , साथ ही 372 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूट की 25000 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रीडीएलएड परीक्षा का आयोजन अगस्त माह किया जाएगा। साथ ही Rajasthan BSTC 2023 से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क, एक्जाम पेटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस इत्यादि की जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Rajasthan BSTC 2023 Overview

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2023
Conducting BodyRegistrar, Education Departmental Examinations, Rajasthan
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 25000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Start Online Form10 July 2023
Last Date30 July 2023
Exam DateAugust 2023
Official Websitepanjiyakpredeled.in

Rajasthan BSTC 2023 Application Form

नोडल एजेंसी तय होने के बाद शिक्षा विभाग ने Rajasthan BSTC 2023 परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। बीएसटीसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे जो कि 30 जुलाई 2023 तक चलेंगे। परीक्षा अगस्त माह में करवाई जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय पाठ्यक्रम (डीएलएड) में प्रवेश के लिए आमतौर पर प्री- परीक्षा मई-जून में करवाई जाती रही है। लेकिन कोविड- 19 बाद पिछले दो साल से Rajasthan BSTC परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित नहीं की जा रही है। पिछले साल परीक्षा अक्टूबर में करवाई गई। इस बार भी परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित है। प्री-डीएलएड परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रदेश के 372 डीएलएड कॉलेजों की करीब 25 हजार सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

Rajasthan BSTC 2023 Age Limit

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही बीएसटीसी के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। (Maximum Age Limit For BSTC 2023 : 28 Year)

  • इसके अतिरिक्त विधवा तलाकशुदा परित्यक्ता महिलाओं तथा राजकीय सेवा में सेवारत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।
  • साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Important Dates

EventDate
Notification Release Date7 July 2023
Rajasthan BSTC 2023 Application form Apply Start10 July 2023
Rajasthan BSTC 2023 Application form Last Date30 July 2023
Last date for submission of application fee30 July 2023
Rajasthan BSTC 2023 Exam DateAugust 2023

Rajasthan BSTC 2023 Application Fee

  • डीएलएड (सामान्य) अथवा डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए: 450 रुपए
  • डीएलएड (सामान्य) एवं डीएलएड (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए: 500 रुपए

Rajasthan BSTC 2023 Education Qualification

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा या समक्ष परीक्षा निर्धारित की गई है। जिन भी अभ्यर्थियों ने 12वीं पास कर ली है वह Rajasthan BSTC 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही बीएसटीसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए नियमअनुसार होंगे

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमडीएलएड पाठ्यक्रम (सामान्य/ संस्कृत) 2022
सामान्य वर्ग50%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग45%
ओ.बी.सी.45%
विकलांग45%
सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं45%

Note :  जो आवेदक वर्ष 2023 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं/ हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हे काउन्सलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

Rajasthan BSTC 2023 Selection Process

राजस्थान बीएसटीसी कोर्स में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद श्रेणी के आधार पर कट ऑफ के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा इसके बाद काउंसलिंग के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। Rajasthan BSTC 2023 में चयन हेतु‌ आवश्यकतानुसार तीन से चार लिस्ट निकाली जाएगी जिसके लिए हमारे द्वारा समय-समय पर अपडेट दी जाती रहेगी। 

Exam Pattern And Syllabus

  • Rajasthan BSTC 2023 Exam : Offline
  • Total Duration : 3 hours
  • Type of questions : MCQ Type
  • Every correct answer : 3 Marks
  • Total No. of Questions : 200
  • Total Marks : 600 Marks
  • Negative Marking : No Negative Marking
खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी50150
Cशिक्षण अभिक्षमता50150
अंग्रेजी2060
Dसंस्कृत3090
 हिंदी3090

Rajasthan BSTC 2023 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा,जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 7 दिन पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

Important Links And Dates

Official NotificationClick Here
BSTC 2023 Application Form Start Date10 July 2023
Application Form Last Date30 July 2023
Application Fees Submission Last Date30 July 2023
Exam Dateअगस्त माह
Syllabus And Exam PatternClick Here
Apply OnlineActive On 10 July.
Official WebsiteClick Here


This post first appeared on Gk Question And Answer In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan BSTC 2023 Official Notification, Application Form, Syllabus, Exam Date

×

Subscribe to Gk Question And Answer In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×