Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan Jati Praman Patra Form {PDF} | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म

Rajasthan Jati Praman Patra Form (SC/ST Caste Certificate Form): आज के समय में किसी भी सरकारी नौकरियां या किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते वक्त राजस्थान Jati Praman Patra Form अनिवार्य है। राजस्थान सरकार द्वारा OBC/SC/ST Caste Certificate Form प्रक्रिया को बहुत ही सरल कर दिया गया है। राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को सरकारी योजना से संबंधित सेवाएं और सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।


राज्य के लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग से संबंधित है। और Jati Praman Patra Form के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख के माध्यम से हम Caste Certificate Application Form Download कैसे करें, उसकी पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि लाभ, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आदि साझा करेंगे। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।


राजस्थान जाति प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी

Rajasthan SC/ST/OBC Caste Certificate Details
योजना का नाम राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म
लाभार्थी राजस्थान राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को सरकारी योजना से संबंधित सेवाएं और सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
Rajasthan SC/ST Caste Certificate Form PDF Download
Rajasthan OBC Caste Certificate Form PDF Download
Official Website Click Here



Jati Praman Patra Form in Hindi PDF Rajasthan | जाति प्रमाणपत्र फॉर्म



Important Links For Caste Certificate Form Rajasthan PDF

SC/ST Caste Certificate Form (अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाती प्रमाण पत्र) Download Here
OBC Caste Certificate Form (अन्य पिछड़ी जाती प्रमाण पत्र) Download Here



राजस्थान जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) के लिए जरूरी दस्तावेज


दोस्तों यदि आप राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।


  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • भामाशाह आईडी 
  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए आवेदक अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग का ही होना चाहिए


एन्हे भी पढ़े: {New} Rajasthan Income Certificate Form डाउनलोड करें  


Rajasthan Jati Praman Patra का लाभ


(1) Rajasthan Caste Certificate का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं।


(2) राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करना पड़ता है


(3) शैक्षणिक कार्यालय संबंधित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते वक्त Jati Praman Patra की जरूरत पड़ती है।


(4) SC/ST/OBC Caste से संबंधित लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के स्वरूप में काम करता है।


(5) स्कूल कॉलेजों और महा विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए Caste Certificate होना अनिवार्य है।


(6) सरकारी नौकरी आवेदन करने के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।


(7) इस प्रमाण पत्र की सहायता से सरकारी सेवा सुविधाओं में छूट दी जाती है।


राजस्थान जाति प्रमाण पत्र क्या है?


राजस्थान के सभी नागरिकों के लिए चाहती प्रमाण पत्र एक मुख्य दस्तावेज किस रुप में काम करता। राज्य में विभिन्न जाति के लोग जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) बनवाना बहुत ही जरूरी है।


इस जाति प्रमाण पत्र से यह पता चलता है कि राजस्थान में रहने वाले लोग किस जाति से संबंध रखता है। 


SC, ST और OBC Caste के लोगों को सरकारी योजना से संबंधित काफी छूट दी जाती है। और विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) का उपयोग किया जाता है।


एन्हें भी पढ़ें: विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करें


Rajasthan Caste Certificate के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करना होगा। 


(2) Rajasthan Caste Certificate Application Form करने के लिए यहां पर क्लिक करें। OBC, SC/ST


(3) इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे की, 


  • पार्टी का नाम 
  • पिता का नाम 
  • निवास स्थान का पूर्ण पता 
  • गांव/शहर 
  • तहसील 
  • जिला 
  • जन्म दिनांक 
  • जन्म स्थान 
  • उम्र 
  • लिंग 
  • धर्म 
  • जाति 
  • उपजाति 
  • मोबाइल नंबर 


(4) सभी जानकारी सही से भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज को अटैच करना होगा। 


(5) इस जाति प्रमाण पत्र को अपने नजदीक के जन सुविधा केंद्र या सरकारी कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा। 


(6) इस प्रकार आप राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Helpline Number:


यदि आपको Rajasthan Caste Certificate से संबंधित कोई समस्या होती है। या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।


Contact: 0141-2221424



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan Jati Praman Patra Form {PDF} | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र फॉर्म

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×