Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Online Lagan Bihar 2021 | जमीन का रसीद (bhulagan.bihar.gov.in)

Online Lagan Bihar (bhu Lagan): राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार राज्य में Online Lagan Bihar (Bhu Lagan) पोर्टल को लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से आप अपने जमीन की रसीद ऑनलाइन कटवा सकते हैं।  पहले यह सभी प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से करनी पड़ती थी जिसमें हमें सरकारी कार्यालय के बहुत चक्कर लगाने पड़ते थे।


लेकिन, आज के समय में बिहार सरकारें इस प्रक्रिया को बहुत सरल कर दिया है। हम सभी bhu Lagan Bihar पोर्टल के माध्यम से घर बैठे इस सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम online Bhu Lagan Bihar और जमीन रसीद से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।


Online Bhu Lagan Bihar प्रोटल की महत्वपूर्ण जानकारी

Online Lagan Bihar Details
योजना का नाम Bhu Lagan
विभाग का नाम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
राज्य बिहार
लाभार्थी बिहार राज्य सभी लोग
उर्देश्य जमीन की रसीद ऑनलाइन कटवा सकते हैं
Official Website http://www.bhulagan.bihar.gov.in/



ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे | Online Rasid Payment Bihar


ऑनलाइन जमीन रसीद (Jamin Rasid) कटवाने के लिए बिहार सरकारें bhu Lagan प्रोटल को शुरू किया है। लेकिन, कई ऐसे लोग हैं जो इस प्रक्रिया को करने में सक्षम नहीं होते। नीचे दिए हुए तरीके को Step by Step फॉलो करें। ताकि इस पोर्टल का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके।


(1)  सबसे पहले आपको bihar Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 


(3) आपके सामने होम पेज खुलेगा जो नीचे बताया हुआ है। 



(4) अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद उसमें Online Lagan के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 



(5) जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो नीचे बताया हुआ है। इस पेज में आपको ऑनलाइन भुगतान करें (Pay Online Lagan) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(6) क्लिक करने के बाद, आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


जिला का नाम 

अंचल का नाम 

हल्का नाम 

मौजा नाम 

भाग वर्तमान 

पृष्ठ संख्या वर्तमान


(7) सभी जानकारी सही से भरने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करें।


(8) आपके सामने खेत के संबंधित जानकारी जैसे कि रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान की जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी।


(9) आपको यहां देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


(10) क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, उसमें खेत का सारा बकाया की जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी।


(11) उसके बाद आपको निजी विवरण से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,


Remitter Name 

Mobile Number 

Address


(12) सभी जानकारी सही से भरने के बाद I Agree to term & condition पर टिक करें और ऑनलाइन भुगतान करें के बटन पर क्लिक करें।


(13) उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Payment Details से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,

Payment Mode 

Select Bank 

Account Number 

IFSC Code


(14) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।


(15) आपके सामने Payment Success का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो चुका है।


(16) अब आपको यहां लगान रसीद के विकल्प पर क्लिक करके, अपनी जमीन का रसीद डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।


(17) इस प्रकार आप Online Lagan Bihar प्रोटल पर अपना जमीन का रसीद (Online Jamin Rasid Payment) कटा सकते हैं।


एन्हे भी पढ़े: बिहार भू नक्शा देखने की प्रक्रिया 


Online Lagan Bihar प्रोटोल का लाभ


(1) online Jamin Rasid का लाभ बिहार राज्य के सभी लोग उठा सकते हैं।


(2) जमीन का रसीद कटाने के लिए आपको कोई भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।


(3) लैपटॉप या मोबाइल फोन के माध्यम से इस को लगान बिहार प्रोटोल से ऑनलाइन जमीन का रसीद (Jamin Rasid) कटा सकते हैं।


(4) इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


FAQs - Online Lagan Bihar से संबंधित प्रश्न


Q.1: Online Lagan Payment क्यों देना पड़ता है?


यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं, तो ही आप ऑनलाइन लगान बिहार पोर्टल उपयोग कर सकते हैं। बिहार राज्य में आपके पास थोड़ी सी भी जमीन है, तो उस जमीन के कागजात भी अवश्य होंगे।


उस जमीन का मालिक तब होंगे, जब सरकारी चोपड़े पर उस जमीन को रजिस्टर किया होगा। उसके लिए Bihar Bhumi प्रोटल की मदद से आपको जमीन रसीद कटवाना पड़ता है। और उस रशीद को हर वर्ष Renew करना होता है।


ताकि सरकार को पता चल सके कि आपके पास अपनी जमीन है। अपनी जमीन को रखने के लिए सरकार को Tax देना पड़ता है। जिसके लिए आपको Bihar Bhumi Lagan Portal के माध्यम से Online Rasid Payment करना पड़ता है।


Q.2: bhu Lagan Bihar प्रोटोकॉल आप कौन प्राप्त कर सकता है?


इस पोर्टल का लाभ बिहार राज्य के सभी लोग प्राप्त कर सकते हैं।


Q.3: online Rasid Payment के लिए किस बैंक से कर सकते हैं?


उसके लिए आप नीचे दिए हुए बैंक का इस्तेमाल Online Jamin Rasid Payment के लिए कर सकते हैं।


  • State Bank of India 
  • Central Bank of India 
  • Canada Bank
  • Bank of Baroda 
  • IDBI 
  • union Bank of India 
  • Punjab National Bank 
  • Indian Overseas Bank


Q.4: ऑनलाइन लगान कैसे देखें?


1. सबसे पहले Bhu Lagan की वेबसाइट पर जाना होगा।


2. आपको जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान की जानकारी दर्ज करके खोजे के बटन पर क्लिक करें।


3. आपको ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


4. अपने अनुसार बैंक की डिटेल्स भरें।


5. Pay now बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन रसीद पेमेंट print कर सकते हैं।


Q.5: ऑनलाइन जमीन का रसीद काटने में कितना समय लगता है?


अपने मोबाइल फोन के माध्यम से 5 या 10 मिनट में आसानी से अपने जमीन का ऑनलाइन रसीद काट सकते हैं।


Q.6: Bihar ऑनलाइन रसीद पेमेंट प्रोटल का इस्तेमाल करना सही है या नहीं?


जी हां, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इस पोर्टल को संचालित किया गया है, जो पूरा सुरक्षित है।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Online Lagan Bihar 2021 | जमीन का रसीद (bhulagan.bihar.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×