Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

E Kalyan Bihar | mukhyamantri Kanya utthan Yojana (ekalyan.bih.nic.in)

E Kalyan Bihar (mukhyamantri Kanya utthan Yojana): बिहार राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद कन्याओं को स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए E Kalyan Bihar Portal को लोन्च किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (mukhymantri Kanya utthan Yojana) के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 


दोस्तों, यदि आप बिहार राज्य के निवासी है। और E Kalyan Bihar (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना) से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख में हम लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन यादी की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए


E Kalyan Bihar महत्वपूर्ण तथ्य

E kalyan Bihar Portal Details
विभाग का नाम महिला कल्याण विभाग
राज्य Bihar
लाभार्थी बिहार राज्य की लड़कियाँ
प्रोत्शाहन राशि 12वीं / इंटरमीडिएट: 25 हजार रूपये, ग्रेजुएट: 50 हजार रूपये
योजना का लाभ कब तक मिलेगा जन्म होने से लेकर स्नातक हासिल करने तक
उर्देशय इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करने का है।
Official Website http://edudbt.bih.nic.in



Mukhymantri Kanya utthan Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (e Kalyan Bihar Online Scholarship)


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 12वीं / इंटरमीडिएट पास करने वाली लड़कियों को ₹25,000 और ग्रेजुएट करने वाली लड़कियों को ₹50,000 देकर सहायता की जाएंगे। यदि आप E Kalyan Bihar पोर्टल के माध्यम से Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


NOTE: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको पंजीकरण करना अनिवार्य है, उसकी प्रक्रिया नीचे दी हुई है।


(1) सबसे पहले आपको E Kalyan Bihar के अधिकारी की वेबसाइट पर चले जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेंगे। 


(2) इस होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा। जो नीचे बताया हुआ है। 


(4) उसमें Link 2 (for student registration and login only) के विकल्प पर क्लिक करें।


एन्हे भी पढ़े: बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करे 


(5) उसके बाद आपको पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें।


(6) आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उस में पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,


Name 

Father/Husband Name 

Date of Birth 

Category 

Mobile Number 

Aadhar Number 

Password 

Confirm Password


(7) उसके बाद कैप्चा कोड भरे और Register के बटन पर क्लिक करें।


(8) सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।


(9) लॉग इन करने के लिए आपको User ID और Password दर्ज करना होगा। 


(10) उसके बाद कैप्चा कोड भरे और Login के बटन पर क्लिक करें।


(11) लॉगइन होने के बाद आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का Application Form आ जाएगा। उस में पूछी हुई सभी जानकारी करनी होगी।


(12) उसके बाद उसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होगा। 


(13) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। 


एन्हे भी पढ़े: Bihar Ration Card List देखें  


(14) इस प्रकार आप E Kalyan Bihar प्रोटल पर mukhyamantri Kanya utthan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 


यदि, आप mukhymantri Kanya utthan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।


  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • बैंक खाता की कॉपी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • Income Certificate
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (अविवाहित लड़कियों को ₹10000 प्राप्त करने के लिए)
  • ग्रेजुएट की मार्कशीट(₹25000 प्राप्त करने के लिए)
  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए


मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ


1. इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी कन्याओं प्राप्त कर सकते हैं।


2. एक परिवार में केवल दो बेटियां इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।


3. बिहार राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा मिल सके इसलिए इस योजना का आरंभ किया गया है।


4. राज्य की कन्याओं को इस योजना के तहत 50000 रुपए की धनराशि ग्रेजुएट डिग्री तक प्रदान की जाएगी।


5. जन्म से लेकर ग्रैजुएट डिग्री प्राप्त करने तक सभी कन्याओं को अलग-अलग किस्तों में धनराशि मिलेंगी।


6. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में बढ़ावा आएगा।


7. इस योजना के माध्यम से संपूर्ण बिहार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा।


8. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।


एन्हे भी पढ़े: बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन प्रकिया   


9. इस योजना के तहत बाल विवाह और बालिका मृत्यु दर कम होगा।


Mukhyamantri Kanya utthan Yojana के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि

संख्या कब मिलेंगे पैसे कितने मिलेंगे पैसे
1. बच्ची के जन्म होने 2000 रुपए
2. एक वर्ष का होने पर 1000 रुपए
3. बच्ची का टीकाकरण होने पर 2000 रुपए
4. सैनेटरी नैपकिन के लिए 300 रुपए
5. 12 क्लास पास करने पर 10,000 रुपए
6. स्नातक डिग्री हासिल करने पर 25,000 रुपए




मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत यूनिफॉर्म के लिए मिलने वाली धनराशि


बिहार राज्य सरकार द्वारा mukhymantri Kanya utthan Yojana के अंतर्गत बिहार राज्य के सभी कन्याओं को सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी उसकी जानकारी नीचे दी हुई है।

सेनेटरी नेपकिन के लिए 300 रूपये
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपये
3 से 5 वर्ष की आयु में 700 रूपये
6 से 8 वर्ष की आयु में 1,000 रूपये
9 से 12 वर्ष की आयु में 1,050 रूपये



E Kalyan Bihar Portal उपलब्ध सुविधाएं


इस पोर्टल के माध्यम से आप क्या-क्या ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं, उसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है।


1. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 

2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 

3. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना 

4. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना 

5. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना 

6. अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना


Mukhymantri Kanya utthan Yojana ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश


(1) फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। 


(2) लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें। 


(3) अगर आपके महाविद्यालय का नाम सूची में नहीं है, तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्टर से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते हैं। 


(4) एक विद्यार्थी के द्वारा केवल एक ही आवेदन भरा जा सकता है।


(5) Photo Of Student: Photo का Size 50 Kb से कम होना चाहिए। (200×230 px)


(6) Signature Of Students: हस्ताक्षर का Size 20 Kb से कम होना चाहिए। (140×60 px)


(7) Aadhaar Card Of Student: मात्र Black & White Scan दस्तावेज की PDF File ही अपलोड करें। तथा File का Size 500 kb से कम होना चाहिए।


(8) Permanent Residential Certificate of Bihar अपलोड करना होगा।


(9) First Page of Bank Passbook अपलोड करना होगा।


(10) Graduation Certificate Passing Marks Sheet अपलोड करना होगा।


Note: ऊपर दिए हुए सभी दस्तावेजों की PDF File 500 Kb या उससे कम होनी चाहिए।


(11) आवेदन भरने के दौरान ड्राफ्ट में भी Save किया जा सकता है।


Application Status देखने की प्रक्रिया


यदि आपने e-kalyan Bihar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। और Application Status देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको E Kalyan Bihar के अधिकारी के Website पर चले जाना होगा।


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


(3) उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, जो नीचे बताया हुआ है। 


(4) अब आपको यहां आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करें। 


(5) आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें Registration No दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करें। 


(6) आपके सामने Application Status उपलब्ध हो जाएगा।


FAQs - People Also Ask


Q.1: e Kalyan Portal क्या है?


बिहार राज्य सरकार द्वारा e-kalyan पोर्टल को लोन्च किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी कन्याओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके इसलिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।


एन्हे भी पढ़े: RTPS Bihar आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र आवेदन प्रकिया    


This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

E Kalyan Bihar | mukhyamantri Kanya utthan Yojana (ekalyan.bih.nic.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×