Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SSPMIS Payment Status 2021 | वृद्धावस्था पेंशन योजना (sspmis.bihar.gov.in)

SSPMIS Payment Status (Vridhjan Pension Yojana): बिहार राज्य के सभी वृद्धजनों को आर्थिक सहायता के लिए पेंशन मिल सके, इसलिए SSPMIS Bihar पोर्टल द्वारा Old Pension Yojana (वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार) शुरू किया गया है। यदि आपने SSPMIS Bihar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया है। 


दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम SSPMIS Old Pension Payment Status, ऑनलाइन आवेदन, Bridha Pension, Vridha Pension यादी से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।


(SSPMIS) वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार की महत्वपूर्ण जानकारी

SSPMIS Details
Portal Name SSPMIS ( Social Security Pension Management Information System)
राज्य Bihar (बिहार)
उर्देश बिहार राज्य के सभी वृद्धजनों को आर्थिक सहायता के लिए पेंशन मिल सके, इसलिए SSPMIS Bihar पोर्टल द्वारा Old Pension Yojana (वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार) शुरू किया गया है
लाभार्थी बिहार राज्य के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को
Official Website https://www.sspmis.bihar.gov.in/



बिहार वृद्धजन पेंशन धनराशि (SSPMIS Payment Status)


बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा इस SSPMIS (Social Security Pension Management Information System) प्रोटल को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को मासिक पेंशन प्रदान करके आर्थिक सहायता दी जाएगी।

वर्ष वृद्धजन पेंशन धनराशि
60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के वृद्धजनों को Rs.400/-
80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को Rs.500/-


वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (SSPMIS Bihar Old Age Pension Apply)


यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और आप का समावेश वृद्धजनों में होता है। और आपको आर्थिक सहाय के लिए Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से Vridha Pension (वृद्धावस्था पेंशन योजना) के लिए आवेदन कर पाएंगे।


(1) सबसे पहले आपको SSPMIS Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा। 


(2) उसमें Register For MVPY के विकल्प पर क्लिक करें। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा। 


(4) उसमें आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आधार सत्यापित करना होगा, तो उसके लिए उसमें पूछो जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


आधार कार्ड के अनुसार जिला 

प्रखंड 

योजना 

मतदाता संख्या 

नाम मतदाता के अनुसार 

आधार संख्या 

आधार के अनुसार नाम 

आधार के अनुसार जन्म तिथि


(5) सभी जानकारी सही से भरनेने के बाद Validate Aadhar (आधार सत्यापित करें) के बटन पर क्लिक करें।


(6) क्लिक करने के बाद आपके सामने MVPY Registration Form खुलकर आ जाएगा।


(7) Application Form में पूछी हुई सभी जानकारी सही से भरनी होगी। 


(8) उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा। 


(9) आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। 


एन्हे भी पढ़े: PFMS scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 


(10) सबमिट करने के बाद आपके सामने Application Form का Print आ आएगा, उसे डाउनलोड कर लीजिए। 


(11) इस प्रकार आप SSPMIS Bihar पोर्टल पर मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


SSPMIS Payment/Pension Status | वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया 


यदि आपने Old Pension योजना के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर लिया है। उसके बाद आप SSPMIS Beneficiary Pension Status की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हो, तो नीचे दिए हुए तरीके को फॉलो करें।


(1) सर्वप्रथम आप SSPMIS Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। 


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 


(3) उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें Beneficiary Status के विकल्प पर Search Beneficiary Status के लिंक पर क्लिक करना होगा। 


(4) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Know Your Application Status में पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 

जैसे कि, 


District 

Block 

Search Option

Beneficiary ID


(5) सभी जानकारी सही से भरने के बाद कैप्चा कोड बड़े और Search के बटन पर क्लिक करें।


(6) इस प्रकार आप SSPMIS (Payment Status) भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


SSPMIS Old Pension के लिए जरूरी दस्तावेज


(MVPY) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, उसकी जानकारी नीचे दी हुई है। 


  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • वोटर कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पहचान का प्रमाण पत्र


(SSPMIS Bihar Vridhjan Pension) वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ और उद्देश्य


बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया इस SSPMIS प्रोटल का मुख्य उद्देश्य यह है, कि बिहार राज्य के सभी वृद्ध लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके इसलिए Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana को शुरू किया गया है।


(1) इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी वृद्धजन प्राप्त कर सकते हैं।


(2) इस योजना का लाभ बिहार राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध जनों को ही दिया जाएगा।


(3) बिहार राज्य के रिटायर कर सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।


(4) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत सारा खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा और लाभार्थी को कोई प्रीमियम नहीं पढ़ना होगा।


(5) Old Pension योजना आवेदन करने के लिए आपको सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Old Pension Yojan के प्रकार


Vridha Pension योजना में आपको दो प्रकार की पेंशन दी जाती है। पहली इंदिरा गांधी पेंशन योजना, जो केंद्र सरकार आपको प्रदान करती है। और उसके बाद मुख्यमंत्री पेंशन योजना, जो राज्य सरकार द्वारा आपको प्रदान करती है।


Mukhyamantri vridha Pension Yojana:- राज्य सरकार द्वारा सभी वृद्धजनों को पेंशन दिया जाता है, इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को राज्य सरकार द्वारा मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। 


बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष के बीच के वृद्धजनों को ₹400 की धनराशि देकर आर्थिक सहायता की जाएंगी। और 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को ₹500 की धनराशि देकर सहायता की जाएगी।


Indira Gandhi National Pension Yojana:- इस योजना की शुरुआत 1995 में शुरू की गई थी, जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहाय दी जाएगी।


Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Progress report देखने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको SSPMIS प्रोटल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


(2) ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। 



(3) इस होम पेज पर आपको Report के ऑप्शन पर Scheme Wise Report के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद mukhyamantri vridhjan Pension Yojana progress report पर क्लिक करना होगा। 


(4) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें MVPY Progress Report की सभी जानकारी मिलेगी।


SSPMIS Login करने की प्रक्रिया


1. सर्वप्रथम आपको SSPMIS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


2. Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 


3. क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें Login के विकल्प पर क्लिक करें। 


4. जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Login पेज ओपन हो जाएगा। उसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे की, 

Username 

Password


5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरे और Login के बटन पर क्लिक करें। 


6. इस प्रकार आप Bihar SSPMIS Login कर सकते हैं।


Contact Details:


यदि आपको इस प्रोटल से संबंधित कोई समस्या होती है, या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। Contact Number जानने के लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) पहले SSPMIS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए। 


(2) उसके बाद आपको Contact Details के लिंक पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Contact Details की सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी। जो नीचे बताए हुई है। 


(4) इस प्रकार आप SSPMIS Contact Details प्राप्त कर सकते हैं।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

SSPMIS Payment Status 2021 | वृद्धावस्था पेंशन योजना (sspmis.bihar.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×