Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Videocon D2H Login | Recharge, Plan, Channel List (d2h.com)

Videocon d2h Login: यदि आपके घर में टेलीविजन है, तो आपने Videocon d2h के बारे में जरूर सुना होगा। Videocon एक Dish TV है, जिसके माध्यम से आप पॉपुलर चैनल को अपने टेलीविजन में देख सकते हैं। उसके लिए आपको Paid Subscription लेना पड़ता है, जिनमें हम चैनल के अनुसार पैसे देते हैं। 


दोस्तों यदि आप Videocon d2h Login के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में Videocon d2h Login to my Account से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि Recharge, Channel List, Plans, Smart Remote, Complaints यादी से संबंधित प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।


Videocon d2h महत्वपूर्ण जानकारी

Videocon D2H Details
Service Name Videocon d2h
कंपनी का नाम वीडियोकॉन लिमिटेड और डिश टीवी
चैनल की संख्या 650 से भी अधिक
चैनल के प्रकार HD और SD चैनल
Consumer Application Form Download Click Here
Official Website https://www.d2h.com/



Videocon d2h Login to My Account कैसे करें?


यदि आप Videocon d2h के ग्राहक है, और उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर Login करना चाहते हैं। लेकिन, आपको पता नहीं कि कैसे लॉगिन करते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से Video d2h Login कर सकते हैं।


(1) सबसे पहले आपको Videocon d2h Login To My Account की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 


(3) उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जैसे नीचे दिखाया हुआ है।


(4) Login करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि, Customer ID, VC No, RTN and Email ID. 


(5) आप अपने हिसाब से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।


(6) आपको यहां पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 


(7) उसके बाद Request OTP के बटन पर क्लिक करें। 


(8) आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस ओटीपी को यहां पासवर्ड की जगह पर दर्ज करना होगा। 


(9) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें। 


(10) इस प्रकार आप Videocon d2h Login आसानी से कर पाएंगे।


एन्हे भी पढ़े: Spice Money Login/ Registration कैसे करें ?


Forgot Password करने की प्रक्रिया


Videocon d2h Login करना चाहते हैं, लेकिन आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं। तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से अपना पासवर्ड ढूंढ पाएंगे।


1. सबसे पहले आपको Videocon d2h की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


2. Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 


3. आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें Forgot Password के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


4. जैसे क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी Customer ID भरनी होगी। 


5. कस्टमर आईडी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। 


6. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आ जाएगा। उस पासवर्ड की मदद से Videocon d2h Login कर पाएंगे।


एन्हे भी पढ़े: meesho Supplier कैसे बनें? 


Videocon d2h Registeration करने की प्रक्रिया


यदि आप Videocon d2h सर्विस का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको ऑनलाइन Registration करना होगा, उसके लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) पहले आपको myaccount.d2h.com की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा।


(2) आपके सामने होमपेज खुलेगा उसमें Register Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Customer Registration Form खुलकर आ जाएगा। उस में पूछी जानकारी दर्ज करने होगी। 



जैसे कि, 

Customer ID

Registered Telephone Number

Email Id

Password

Confirm Password

Select Question

Answer


(4) सभी जानकारी दज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। 


(5) इस प्रकार आप videocon d2h Registration कर सकते हैं।


Videocon d2h Recharge Plans List

Videocon d2h Plans & Packs Benefit of the Plan Validity Videocon d2h Recharge Price
Videocon d2h Hamara Hindi Combo 87 Channels 1 Month ₹175.86
Videocon d2h Platinum Combo 114 Channels 1 Month ₹279.42
Videocon d2h Diamond HD Combo 79 Channels 1 Month ₹305.45
Videocon d2h BST Tamil 101 Channels 1 Month Free
Videocon d2h Amcha Marathi Combo 65 Channels 1 Month ₹158.14
Videocon d2h BST Telugu(B) 92 Channels 1 Month Free
Videocon d2h Diamond Kannada Combo 71 Channels 1 Month ₹213.25
Videocon d2h All Of Tamil 18 Channels 1 Month ₹84.25
Videocon d2h Amcha Marathi Plus Combo 69 Channels 1 Month ₹162.86



Videocon d2h Channel List


Videocon d2h सर्विस में आपको बहुत सारे चैनल प्रोवाइड करते हैं। उसमें कॉल 650 से अधिक चैनल उपलब्ध है। लेकिन यहां पर लोकप्रिय का चैनल का नाम दिया हुआ है।

Star Plus Sony Pal
ZEE TV Sony Max
Colars ZEE Cafe
Dangal & Picture
& TV ZEE Cinema
Colars rishtey Star Gold
UTV Action Discovery
ZEE TV HD Star World
Start Sport ABP News
Sony TEN SET
DD National B4U
More Channel Click Here



Videocon d2h Complaints करने की प्रक्रिया


यदि आप Videocon d2h में अपनी सुविधाएं प्राप्त करने में असमर्थ रहता है। और आप Complaints करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से Videocon d2h Complaints कर सकते हैं।


(1) सबसे पहले आपको d2h.com की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


(2) आपके सामने होम पेज खुलेगा इस होम पेज में सबसे नीचे Customer Service के विकल्प पर Complaint & Request के लिंक पर क्लिक करना होगा। 



(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें पूछे हुए जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि, 


Customer ID 

RTN 

Docket Number


(4) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। 


(5) उसके बाद आपकी जो भी समस्या हो, उसे दर्ज करने होगी और Submit करना होगा।


Videocon d2h Smart Remote App Download करने की प्रक्रिया


अब आपको फिजिकल रिमोट की जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो। Videocon d2h आप सभी के लिए d2h Smart Remote App लेकर आया है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन से ही सभी चैनल को कंट्रोल कर सकते हो।


(1) सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।


(2) उसके बाद आपको Search के बटन पर d2h Smart Remote App सर्च करना होगा। 


(3) आपके सामने पहली एप्लीकेशन ओपन हो जाएंगे उसे Install करें।


Videocon d2h Customer Care Number

Service Contact Number
ACCOUNT INFORMATION 97818-97818
E 16/ E 18 Error on TV 1800 1370 777
3 DAYS EXTRA TO RECHARGE 1800 1370 333
Activate channel 1800 3150 XXX
Exclusive Offers 97818 97818
New connection 1800 3150 002
Talk to Us 91156 91156



Videocon d2h Helpline Number


यदि आप Videocon d2h सर्विस में कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए Helpline Number के माध्यम से आप कर सकते हैं।


Contact: 091156 91156


FAQs - People Also Ask


Q.1: Videocon d2h क्या है?


Videocon d2h एक भारतीय कंपनी है, जो सभी को d2h सर्विस प्रोवाइड कराती है। जिसके माध्यम से आप टॉप टीवी चैनल प्रोग्राम को देख सकते हैं।


Q.2: How To Check Videocon D2H Account Balance Via SMS?


यदि आप Videocon d2h Balance चेक करना चाहते हैं, तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए हुए मैसेज को सेंड करें। 


SMS BAL > to 56677 or 9212012299


Q.3: Videocon D2H Mobile Number Change कैसे करें? 


उसके लिए आपको Videocon Customer Care से Contact करना होगा।


Q.4: DTH का Full Form क्या है?


DTH का Full-Form  Direct To Home है।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Videocon D2H Login | Recharge, Plan, Channel List (d2h.com)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×