Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BRBN Bihar 2021 | बिहार बीज अनुदान (brbn.bihar.gov.in)

{BRBN} बिहार बीज अनुदान: बिहार राज्य के सभी किसानों को उच्च कोटि का प्रमाणित बीज उचित दर पर, उचित समय और उचित स्थान पर मिल सके, इसलिए BRBN (Bihar Rajya Beej Nigam) Portal को लोन्च किया गया है। बिहार राज्य के किसान भाइयों में आपका समावेश होता है। और इस BRBN Bihar योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस लेख में हम Bihar Rajya Beej Nigam प्रोटल से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।



BRBN (Bihar Rajya Beej Nigam) की महत्वपूर्ण जानकारी

BRBN Bihar Details
Portal Name Bihar Rajya Beej Nigam (BRBN)
राज्य Bihar (बिहार)
उर्देश बिहार राज्य के सभी किसानों को उच्च कोटि का प्रमाणित बीज उचित दर पर, उचित समय और उचित स्थान पर मिल सके, इसलिए BRBN (Bihar Rajya Beej Nigam) Portal को लोन्च किया गया है
लाभार्थी बिहार राज्य के सभी किसान भाईओ
Official Website https://brbn.bihar.gov.in/



(BRBN) बीज के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया


यदि आप भी बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बीज अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको BRBN Bihar पोर्टल पर बीज के लिए ओनलाइन आवेदन करना होगा। उसके लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको BRBN की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए यहां क्लिक करें। 


(2) क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, जो नीचे बताया हुआ है। 


(3) योजना पर क्लिक करने से पहले यहां दिए गए नियम व शर्तें पढ़ें तथा दिए गए चेकबॉक्स को टिक करें।


(4) उसके बाद आपको यहां पर तीन विकल्प मिलेंगे, State Scheme, NFSM, BGREI 



(5) आप अपने योग्यता के अनुसार किसी भी विकल्प पर क्लिक करें।


(6) क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको धटक, अनुदान की राशि, फसल, अधिकम बीज सीमा की जानकारी दिखाई देंगी, जो नीचे बताया हुआ है। 


(7) अपने अनुसार एक विकल्प को चुनें और Apply Now के बटन पर क्लिक करें।


(8) आपके सामने BRBN बीज आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।


(9) इसमें आपको Registration ID भरकर Search के बटन पर क्लिक करना होगा।


(10) आपके सामने किसान की सारी Details उपलब्ध हो जाएगी।


(11) आपको Products Details सेक्शन में कौन सा बीज लेना है, कितना किलोग्राम लेना है, यह सभी डिटेल्स भरना होगा।


(12) उसके बाद आपको होम डिलीवरी के लिए चेकबॉक्स मिलेगा, अगर आप होम डिलीवरी चाहते हैं तो उसे टिक करे।


(13) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।


(14) Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Demand Slip आ जाएंगी, उसे प्रिंट करके डाउनलोड कर सकते हैं।


बीज लेने के लिए ब्लॉक पर जाते समय आपको नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट लेकर जाना है। 


  • आधार कार्ड 
  • डिमांड स्लिप 
  • पासबुक 
  • जमीन का रसीद 
  • मोबाइल नंबर


Application Status Check करने की प्रक्रिया


यदि आपने BRBN प्रोटल पर बीच के लिए आवेदन कर दिया है। और आप Application Status Check करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको Bihar Rajya Beej Nigam की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


(2) अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बीच आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही, क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो नीचे बताया हुआ है। उसमें Track Your Application के बटन पर क्लिक करें। 


(4) आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा। अब आपको Registration ID भरके Search के बटन पर क्लिक करना होगा। 


(5) उसके बाद नीचे Regenerate OTP पर क्लिक करें। 


(6) इस प्रकार आप आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं।


(BRBN) Bihar Rajya Beej Anudan नियम व शर्तें


1. किसान इस बीज का प्रयोग खेती के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते।


2. जिस बीज की मांग करके, वो बीज नहीं लेने पर कृषि विभाग की योजनाओं में लाभ लेने हेतु अगले 3 वर्षों के लिए वंचित किया जाएगा। 


3. एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जाएगा।


4. गेहूं के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क 1 रुपए/किग्रा किसान को देना होगा। 


5. दलहन तिलहन के बीच की होम डिलीवरी का शुल्क 5 रुपए / किग्रा किसान को देना होगा।


6. फसल कटाई के बाद बचे हुए अवशेष को नहीं जलाना है।


BRBN Dealer / Distributer Registration करने की प्रक्रिया


यदि आप उच्च गुणवत्ता वाले बीज ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, तो आपको BRBN पोर्टल पर Dealer /Distributer रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको BRBN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


(2) Official वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर डिसटीब्यूटर/डीलर आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर के नियम एवं शर्तें देखने को मिलेगी।


(4) आपको यहां पर नियम एवं शर्तें सही से पढ़े। 


(5) उसके बाद जो भी आवेदन करना चाहते हैं, उसके नीचे I Accept All The Terms and Conditions के चेक बॉक्स पर टिक करें और I Accept के बटन पर क्लिक करें। 

(6) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा उसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जिसे कि, 


Company/Firm Name 

Name

District 

Aadhaar Number

PAN Number 

Mobile Number  

GST Number 

Email


(7) उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस ओटीपी को यहां पर दर्ज करना होगा।


(8) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Registered Now के बटन पर क्लिक करें।


BRBN Dealer / Distributer Login करने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको BRBN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


(2) Official वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर डिसटीब्यूटर/डीलर आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा।


(4) आपको यहां पर Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(5) जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें पूछी हुई जानकारी पर भरनी होगी। 


जैसे की, 

Username 

Password


(6) सभी जानकारी भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें।


Bihar Rajya Beej Nigam (BRBN) के लाभ और उद्देश्य


BRBN Portal को बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी किसान भाइयों को सस्ते दाम में उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिल सके।


(1) इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी किसान भाइयों प्राप्त कर सकते हैं। 


(2) इस पोर्टल पर सभी प्रकार के बीच उपलब्ध हो गए। 


(3) बिहार बीज निगम लिमिटेड द्वारा सभी किसानों को उच्च और कम दाम में बीज मिलेंगे। 


(4) इस योजना के माध्यम से होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।


(5) उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त करने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(6) किसानों को सब्सिडी मिलेगा।


(7) यदि आप बीज बेचना चाहते हैं तो भेज भी सकते हैं।


बीज अनुदान आवेदन के लिए जरूरी कागजात 


किसान पंजीकरण संख्या 

आधार कार्ड 

बैंक पासबुक


Note: बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको मात्र किसान पंजीकरण संख्या की आवश्यकता होगी। लेकिन, जब बीज लेने के लिए आप ब्लॉक में जाएंगे तब आपको Aadhaar Card और Bank Passbook की जरूरत पड़ेगी।


Bihar Rajya Beej Nigam Statistics

Application 535630+
Seed Distributed 95400+
Home delivery 89711+
Dealer All over Bihar 400+



BRBN पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया


यदि आपको BRBN Bihar प्रोटल से संबंधित कोई समस्या या शिकायत करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से कर पाएंगे।


(1) सबसे पहले आपको brbn.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


(2) आपके सामने होम पेज खुलेगा इस होम पेज पर आपको सुझाव व शिकायतें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, उस में पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 



जैसे की, 

Name

Mobile No

Address

Complaint


(4) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। 


एन्हे भी पढ़े: Spice Money Login/ Registration कैसे करें ?


(5) इस प्रकार आप ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।


बिहार राज्य बीज निगम के 5 क्षेत्रीय कार्यालय

No. क्षेत्रीय कार्यालय का नाम बीज उत्पादन केंद्र
1.


This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

BRBN Bihar 2021 | बिहार बीज अनुदान (brbn.bihar.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×