Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

eHRMS Punjab 2021 | Employee ID, Login, Salary Slip (hrms.punjab.gov.in)

(iHRMS) EHRMS Punjab: पंजाब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त करने के लिए HRMS Punjab Portal को लोंच किया गया है। इस iHRMS Punjab Portal के माध्यम से आप Employee ID, Login, Salary Slip, Service Book जैसी ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप HRMS Punjab प्रोटल से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंतः तक पढ़िए।



eHRMS Punjab महत्वपूर्ण जानकारी
iHRMS Punjab Details
पोर्टल नाम HRMS Punjab
राज्य जाब राज्य
सर्विस इस iHRMS Punjab Portal के माध्यम से आप Employee ID, Login, Salary Slip, Service Book जैसी ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं
लाभार्थी पंजाब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों
Official Website https://hrms.punjab.gov.in/




eHRMS Punjab Login करने की प्रक्रिया (iHRMS Login)


यदि आप पंजाब राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं, और इस iHRMS Punjab प्रोटल पर Login करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।

(1) सर्वप्रथम eHRMS Punjab प्रोटल की अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा। 

(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

(3) उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(4) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 

जैसे कि, 

Login As 
User ID 
Password

(5) सभी जानकारी सही से भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और Login के बटन पर क्लिक करें। 

(6) इस प्रकार आप iHRMS Login प्रक्रिया आसानी से कर पाएंगे।


Employee Coda कैसे मिलेगा? (How To Know Employee Code/User Code)


यदि आप Employee Code प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से अपना User Code प्राप्त कर सकेंगे।

(1) पहले HRMS Punjab की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा। 

(2) इस होम पेज पर आपको Get iHRMS Code के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 

जैसे की, 

State 
Date of Birth 
Register Mobile Number


(4) सभी जानकारी सही से भरने के बाद कैप्चा कोड पढ़े और Fetch Employee Code के बटन पर क्लिक करें। 

(5) उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस ओटीपी को यहां पर दर्ज करके सबमिट करना होगा। 

(6) आपके सामने Employee Code / User Code उपलब्ध हो जाएगा।


eHRMS Punjab पर Payslip Download कैसे करें


(1) सबसे पहले आपको iHRMS Punjab प्रोटल में Login हो जाना है। 

(2) आपके सामने eHRMS Punjab के Dashboard पर पहुंच जाएंगे। 


(3) पेज में आपको Request Of Submission के विकल्प पर Pay Slip के लिंक पर क्लिक करना होगा। 


(4) उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें आपको Select year और Select Month दर्ज करके OK के बटन पर क्लिक करना होगा। 


(5) आपके सामने My Pay Slip खुलकर आ जाएगा। 


(6) उसमें View के बटन पर क्लिक करें। 


(7) आपकी स्क्रीन पर Pay Slip खुलकर आ जाएगी।


iHRMS Punjab के लाभ और उद्देश्य


eHRMS Punjab Portal का मुख्य उद्देश्य यह है कि, पंजाब राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं और सेवाएं आसानी से धर बैठे प्राप्त कर सके।

(1) HRMS Punjab प्रोटल का लाभ पंजाब राज्य के सभी कर्मचारी प्राप्त कर सकते हैं।

(2) इस प्रोटल से कर्मचारियों को अपने वेतन भुगतान, उन्हें क्या मिलता है, और कटौती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

(3) इस ऑनलाइन प्रक्रिया की वजह से सभी सरकारी कर्मचारियों की समय की बचत होगी।

एन्हे भी पढ़े: Spice Money Login/ Registration कैसे करें ?


How To Know/Reset Password 


HRMS Punjab Login करते वक्त अपना पासवर्ड डालने में असमर्थ रहते हो या अपना पासवर्ड भूल गए हो, तो नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से आप आसानी से नया पासवर्ड बना सकते हैं।

(1) सबसे पहले आप सभी को भी eHRMS Punjab प्रोटल की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना होगा। 


(2) उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

(3) क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Forgot Password के बटन पर क्लिक करना होगा। 


(4) जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें पूछी हुई जानकारी को भरना होगा। 


जैसे कि, 

State 
Department 
Enter User Code

(5) सभी जानकारी भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना होगा।

(6) उसके बाद Date Of Birth और रजिस्टर Mobile Number भरके Get Security Code बटन पर क्लिक करें।

(7) आपके मोबाइल नंबर पर Security Code आएगा, उसे यहां पर दर्ज करें और Enter Security Code पर क्लिक करें। 

(8) आपके सामने New Password और Confirm New Password का ऑप्शन आएगा, 

(9) आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं, उसे भरे और Update के बटन पर क्लिक करें 

(10) इस प्रकार आप iHRMS Punjab Portal पर नया पासवर्ड बना सकेंगे।


Property Return देखने की प्रक्रिया


1. पहले HRMS Punjab की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। 

2. आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें View Property Return के विकल्प पर क्लिक करें। 


3. जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Employee APR Details का फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उस में पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे की, 

State 
Financial Year 
Administrative Department 
HOD/Board/Corporation 
Office State 
District 
Designation
Employee


4. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद View APR Details के बटन पर क्लिक करें। 

एन्हे भी पढ़े: meesho Supplier कैसे बनें? 

5. आपके सामने Property Return की सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।


E-service Book देखने की प्रक्रिया


1. पहले HRMS Punjab की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। 

2. आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें View e-Service Book के विकल्प पर क्लिक करें। 


3. जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने View Employee Service Book का फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उस में पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे की, 

State Name
Administrative Department 
HOD/Board/Corporation 
Present Posting Office State 
Present Posting District 
Employeecode/name


4. उसके बाद कैप्चा कोड बड़े और Search के बटन पर क्लिक करें

5. आपके सामने Employee Service Book की सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।


iHRMS Mobile App Download करने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको अपने Google Play Store पर चले जाना है। 

(2) उसमें Search के बटन में आपको iHRMS में सर्च करना होगा। 

(3) आपके सामने पहली एप्लीकेशन आएंगी, तो नीचे बताए हुए हैं। 


(4) उस एप्लीकेशन को Install करना होगा।


Contact Number For iHRMS Punjab Portal
Contact Number 0172-2663813, 2660126, 2663812, 2664696
Email ID [email protected]
Time 9:00 AM to 5:00 PM (working days only)



FAQs - People Also Ask


Q.1: What is iHRMS?

iHRMS पंजाब का एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए लोन्च किया गया है। जिसके माध्यम से Pay Slip, Employee Code, Property Return, Service Book जैसी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।


Q.2: iHRMS का Full Form क्या है।

iHRMS का Full-Form Integrated Human Resource Management System है।


Q.3: How Can I Get Salary Slip in HRMS?

Pay Slip डाउनलोड करने के लिए आपको iHRMS में Login हो जाना है, उसके बाद आपके डैशबोर्ड में Pay Slip के ऑप्शन पर क्लिक करके। अपना Month सिलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

eHRMS Punjab 2021 | Employee ID, Login, Salary Slip (hrms.punjab.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×