Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Seotooladda Review 2021 | Pricing, Features & Login

Seo Tool Adda (Seotooladda): Seo Tool Adda एक Law Price में Seotool प्रोवाइड कराती है। यदि आप अपने Blogging या YouTube Business करने के लिए Ahref, Semrush या Other Tools का इस्तेमाल करना चाहते हो, तो आप सही जगह पर आए हो। दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम Seo Tool Adda से संबंधित जानकारी जैसे कि, Features, Pricing, Promo Code, Login & Registration यादी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया, इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।


Seo Tool Adda की महत्वपूर्ण जानकारी

SeoToolAdda Details
कंपनी का नाम Seotooladda
सर्विस Ahrefs, Semrush Or Other SEO Tool Provide कराना
No. of Tools 20+
Official Website Click Here



Seo tool adda क्या है? | What is Seotooladda?


आप सभी लोग जानते हैं, कि Youtubers, Blogger और Affiliate Marketing के लिए Seo Tools का यूज करना बहुत ही जरूरी है। जहां हम Paid Tool की बात करते हैं, उसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। जो हम उसे खरीदने में असमर्थ रहते हैं।


Seotooladda एक ऐसी कंपनी है, जो आप सभी को यह सभी Seo Tools Law Price में उपलब्ध कराता है। यदि आप भी Seo Tool Adda का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो उसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी हुई है।


How To Sign Up Seo Tool Adda


Ahref और Semrush जैसे Seo Tools का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते हो, तो उसके लिए सबसे पहले Seotooladda में Sign up करना होगा। नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप आसानी से कर पाएंगे।


(1) सर्वप्रथम आपको Seotooladda की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।


(3) आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें आपको Sign up के बटन पर क्लिक करना होगा। 


(4) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने Seo Tool Adda Sign Up Form खुलकर आ जाएगा। उसमें पूछे हुए जानकारी दर्ज करनी होगी। 

जैसे कि,


First Name 

Last Name 

Email Address 

Mobile Number 

why you want to create account


(5) सभी जानकारी सही से भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और Sign up के बटन पर क्लिक करें।


Note: दोस्तों, Seotooladda की बहुत सारी Fake वेबसाइट है, लेकिन आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।


सफलतापूर्वक Sign up करने के बाद आपको यहां पर Login करना होगा। नीचे दिए हुए तरीके से आप आसानी से Login कर सकते हैं।


Seotooladda Login करने की प्रक्रिया


1. पहले आपको Seo Tool Adda की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। 


2. ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।  



3. आपके सामने होम पेज खुलेगा, उसमें Login के विकल्प पर क्लिक करें। 


4. जैसे क्लिक करते हैं, आपके सामने ऐसी Seotooladda Sign in करने के लिए पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 

Email id 

password


5. सभी जानकारी भरने के बाद Sign in बटन पर क्लिक करें।


Note: यदि, आपको अपनी Login Id का Password भूल गए हो या बनाया नहीं, तो नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से नया पासवर्ड बना सकते हैं।


Seo Tool Adda Forgot Password करने की प्रक्रिया


(1) पहले आपको Seotooladda की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा। 


(2) इस होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 



(3) जैसे क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें Forgot Password के बटन पर क्लिक करना होगा। 


(4) उसके बाद आपको यहां पर Email Id दर्ज करें और Security Code भरकर Reset के बटन पर क्लिक करें। 


(5) जो भी Email Id दी हुई होगी उस ईमेल आईडी पर नया Password आया होगा। उस पासवर्ड की मदद से आप Login कर सकते हैं।


Seotooladda पर Ahrefs, Semrush Or Other Tools Use करने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको Seo Tool Adda की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना होगा 


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


(3) आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा तो नीचे बताया हुआ है। 



(4) उसमें आपको बहुत सारे Seo Tools देखने को मिलेंगे। आप जो भी Seo Tools अपने बिजनेस के लिए Use करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।


(5) जैसे कि, मान लो हम यहां पर Ahrefs का इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसलिए उस पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं।


(6) Ahref पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें आपको Buy Now के बटन पर क्लिक करना होगा।


(7) उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Next Renewal Date और Amount देखने को मिलेंगे, उसमें Pay Now के बटन पर क्लिक करें। 


(8) Payment करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। 


जैसे कि, 

Paytm 

UPI

Debit/Credit Card 

Net Banking


(9) आप अपने हिसाब से किसी भी Payment Method को Select करके आगे बढ़ सकते हैं।


(10) उसके बाद पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Pay now के बटन पर क्लिक करें।


(11) सफलतापूर्वक Payment करने के बाद आप Seo Tool Adda के Dashboard पर आ जाइए। 


(12) उसके बाद जो भी Seo Tools Buy किया होगा, उस पर क्लिक करें। 


(13) क्लिक करने के बाद आपके नीचे दिया हुआ पेज खुलेगा।


(14) उसके बाद आपको यहां पर Click Here To Access Ahrefs के बटन पर क्लिक करना होगा।


एन्हे भी पढ़े: meesho Supplier कैसे बनें? 


(15) आपके सामने Ahrefs Seo Tool खुलकर आ जाएगा, उसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।


Buy Combo Plan - You Can Save 72%


Seo Tool Adda की Combo Plan सर्विस में आप सभी को 20+ Seo Tools मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस के लिए कर सकते हैं। और आपको कम कीमत में बहुत ज्यादा Seo Tools का इस्तेमाल कर सकते हो, उसके लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको Seo Tool Adda की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Login हो जाना होगा। 


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


(3) आप Seotooladda के Dashboard में पहुंच जाएंगे, उसमें आपको Buy Combo के विकल्प पर क्लिक करना होगा।



(4) उसके बाद आपके सामने Combo Package का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इसमें अलग-अलग Combo Package दिए होगे।


(5) आप यहां पर 1 Month, 2 Month, 3 Month और 6 Month के लिए भी Combo Package को सिलेक्ट कर सकते हैं। 


Note: लेकिन, दोस्तों यहां पर सबसे ज्यादा Popular Combo Package है, तो वह 3 Month, 90 Days के लिए हैं। यदि आप उसे सिलेक्ट करते हैं, तो आपको ₹200 का फायदा होगा।


(6) तो हम यहां पर 3 Month के लिए Combo Package को सिलेक्ट करते हैं।



(7) सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आप को 20 Premium Tools देखने को मिलेंगे। 


(8) उसके बाद आपको यहां पर Pay Now के बटन पर क्लिक करना होगा।


(9) Payment करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। 



जैसे कि, 


Paytm 

UPI

Debit/Credit Card 

Net Banking


(10) आप अपने हिसाब से किसी भी Payment Method को Select करके आगे बढ़ सकते हैं।


(11) उसके बाद पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Pay now के बटन पर क्लिक करें।


(12) सफलतापूर्वक Payment करने के बाद आप Seo Tool Adda के Dashboard पर आ जाइए। 


(13) उसके बाद आपको 20 Seo Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Seotooladda पर Seo Tools List


इस पोर्टल पर आपको क्या-क्या Seo Tools सर्विस उपलब्ध है, उन सभी की जानकारी नीचे दी हुई है। 

SEO Tools Price Access
Ahrefs Rs. 299 Click Here
Semrush Rs. 249 Click Here
Moz Rs. 199 Click Here
Alexa Rs. 149 Click Here
SERPSTAT Rs. 249 Click Here
SEMSCoop Rs.149 Click Here
WorldAi Rs.199 Click Here
Keyword Tool Rs.199 Click Here
Buzzsum Rs. 199 Click Here
SpyFu Rs. 199 Click Here
Quetext Rs. 199 Click Here
Canva Rs. 199 Click Here
Grammarly Rs. 149 Click Here
Woorank Rs. 149 Click Here
Lynda.com Rs. 149 Click Here
SkillShare Rs. 149 Click Here
Animoto Rs. 149 Click Here
PictoChart Rs. 149 Click Here
Crello Rs. 149 Click Here
PicMonkey Rs. 149 Click Here
Suggest Tool Rs. 149 Click Here



FAQs - People Also Ask


Q.1: Seo Tool Adda क्या है?


Seotooladda एक कंपनी है, जो आप सभी को Law Price में Ahrefs, Semrush और Seo Tools प्रोवाइड कराती है, जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस के लिए कर सकते हैं।


Q.2: Seotooladda में क्या-क्या सर्विस उपलब्ध है?


इसमें आप अपने बिजनेस के लिए 20 Seo Tools का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


Q.3: Seo Tool Adda पर Ahrefs की Price क्या है?


इसमें आपको Ahrefs, Rs.299 में 1 Month के लिए Use कर सकते हैं।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Seotooladda Review 2021 | Pricing, Features & Login

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×