Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sarathi Parivahan Sewa | Apply Learning License, DL (parivahan.gov.in)

Sarathi Parivahan Sewa: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं और सुविधा प्राप्त कर सके, इसलिए Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल को लांच किया गया है। इस Parivahan Sarathi पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन Learner Licence, Driving Licence, DL Renew, Appointment, Fee Payment यादी जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।


दोस्तों, यदि आप Sarathi Parivahan Website में उपलब्ध सभी सुविधाएं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हो, तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख के माध्यम से हम Sarthi Parivahan से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।


Sarathi Parivahan Sewa (सार्थी परिवहन पोर्टल) मुख्य तथ्य

Sarathi Parivahan Details
पोर्टल नाम सारथि परिवहन (Sarathi Parivahan)
विभाग नाम सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (भारत सरकार)
सर्विस ड्राइविंग लाइसेंस एवं परिवहन सबंधित कार्य
उर्देश इस पोर्टल के माध्यम से आप Learner's Licence (LL), Driving Licence (DL), Payament, Application Status, LL DL Slot Booking यादी ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.
Official Website https://parivahan.gov.in/



Sarthi Parivahan में Learning Licence Apply करने की प्रक्रिया


हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं, जिनको पता नहीं होता कि ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करते हैं। यदि आप Sarathi Portal के माध्यम से Learner Licence Apply करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1)  सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan Sewa की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, आपके सामने होम पेज खुलेगा।



(2) इस होम पेज पर आपको License Related Service का विकल्प देखने को मिलेगा। उसमें आपको Drivers/Learners License  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा। तो नीचे बताया हुआ है।



(4) उसमें आपको Select State Name का विकल्प देखने को मिलेगा। उसमें आपको अपना State Select करना होगा।


(5) अपना State सिलेक्ट करने के बाद नया पेज खुलेगा जो नीचे बताया हुआ है।



(6) अब आपको यहां पर Apply For Learner Licence के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


(7) उसके बाद आपको यहां पर Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।


(8) नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने RTO Office Sewa Kendras को सिलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करें।


(9) Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Mobile Number भरना होगा और उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को यहां पर दर्ज करना होगा।


(10) OTP सबमिट करने के बाद Authenticatewith Sarathi के बटन पर क्लिक करें।


(11) उसके बाद आपके सामने Learner's Licence (LL) Application Form खुल जाएगा। उस में पूछी हुई सभी जानकारी भरनी होगी।


(12) पहले चरण में आपको Personal Details से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


Name of The Applicant

Relations

Full Name As Per Record

Gender

Place of Birth

Qualification

Date of Birth

Country of Birth

Applicant Mobile Number


(13) दूसरे चरण में आपको Address से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


State

District

Sub District

Location

Landmark

Pincode

House/Door/FlatNo


(14) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।


Note:-  सबमिट करने के बाद आपके सामने Application Number आएगा उसे अच्छी तरह संभाल कर रखें।


(15) उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।


(16) तो हमने यहां पर पहला कदम सफलतापूर्वक कर लिया है। अब हमको यहां पर Upload Document से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी, तो नीचे बताई हुई है।


(17) आपको यहां पर Upload Document पर टिक करें और Proceed बटन पर क्लिक करना है।



(18) उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Application Number, Date Of Birth भरे और Submit बटन पर क्लिक करें।


(19) सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद नया होम पेज खुलेगा जहां पर आपको Document Upload करने पड़ेंगे।


जैसे कि,


Age Proof

Address Proof

Form 1 (Self Declaration)


(20) ऊपर दिए हुए सभी डॉक्यूमेंट सही से अपलोड करें और Next के बटन पर क्लिक करें।


(21) उसके बाद आपको यहां पर Upload Signature and Photo टिक करें और Proceed के बटन पर क्लिक करें।


(22) आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Signature और Photo अपलोड करना होगा।


(23) सफलतापूर्वक फाइल अपलोड करने के बाद save photo and signature file पर क्लिक करें



(24) उसके बाद आप यहां पर Application Form (Pre File) पर क्लिक करके। अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।


आपका यहां पर Learning Licence Application Form सफलतापूर्वक Submit कर दिया है।


अब हम बात करते हैं, Slot Booking कैसे करना है।


Sarthi Parivahan Learner's Licence (LL) Slot Booking (Appointment) करने की प्रक्रिया


1. पहले Parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए, आपके सामने होम पेज खुलेगा।


2. इस होम पेज पर आपको Online Test / Appointment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


3. जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना State सिलेक्ट करना होगा।


4. नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपको Appointment के विकल्प पर Slot Booking LL Test के लिंक पर क्लिक करें।


एन्हे भी पढ़े: Anyror Gujarat Land Record देखने की प्रकिया 


5. क्लिक करने के बाद आपके सामने Input Application Details For Identification ओपन हो जाएगा उसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


Application Number

Applicant Date of Birth

Verification Code


6. सभी जानकारी सही से भरनेने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।


7. सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आप LL Test के लिए Date सिलेक्ट करके Book Slot के बटन पर क्लिक करें।


8. उसके बाद आपके सामने LL Test Appointment Details Preview देखेगा। उसमें आपको  Conform To Slotbook के बटन पर क्लिक करना होगा।


9. आपके सामने Appointment For Learning Licence (LL)  का PDF File दिख जाएंगी, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।


Sarathi Parivahan Sewa Fee Payment प्रक्रिया


यदि आपने इस पोर्टल के माध्यम से Learning Licence (LL) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है, और Fee Payment की प्रोसेस करना चाहते हो, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) Learning Licence (LL) Fee Payment Process करने के लिए यहां पर क्लिक करें।


(2) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।


(3) उसके बाद आपको यहां पर Application No और Date Of Birth दर्ज करें और Click Here To Calculate Fee के बटन पर क्लिक करें।


(4) उसके बाद आपको Paynow बटन पर क्लिक करके Fee भरनी होगी।


Sarathi Parivahan Application Status देखने की प्रक्रिया


1. पहले Parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए, आपके सामने होम पेज खुलेगा।


2. इस होम पेज पर आपको Drivers / Learner Licence के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


3. जैसे ही क्लिक करते आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना State सिलेक्ट करना होगा।


4. नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें आपको Application Status के लिंक पर क्लिक करें।


5. जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे की,


Application Number

Date of Birth


6. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरे और Submit बटन पर क्लिक करें।


7. आपके सामने Parivahan Application Status से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।


Sarathi Parivahan Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया


यदि आप Permanent Driving Licence (DL) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपके पास Learner's Licence (LL) होना जरूरी है। क्योंकि, लर्निंग लाइसेंस के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


यदि आपने सफलतापूर्वक Learner Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लिया है। और आपके पास लर्निंग लाइसेंस भी आ चुका है। तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से आप Driving Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


(1)  सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan Sewa Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको License Related Service का विकल्प देखने को मिलेगा। उसमें आपको Drivers/Learners License  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा।


(4) उसमें आपको Select State Name का विकल्प देखने को मिलेगा। उसमें आपको अपना State Select करना होगा।


(5) अपना State सिलेक्ट करने के बाद नया पेज खुलेगा जो नीचे बताया हुआ है।


(6) अब आपको य



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Sarathi Parivahan Sewa | Apply Learning License, DL (parivahan.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×