Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Meesho Supplier Login | seller Registration Process

Meesho Supplier / Seller Login : Meesho एक ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस पोर्टल है। यदि आप ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो यहां पर Meesho Supplier Seller Registration करके ऑनलाइन बिजनेस आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं। यदि आप ही Meesho Seller बनना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख के माध्यम से Meesho Seller Registration से संबंधित सभी जानकारी साझा करने जा रहा हूं। कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए


Meesho Platform की महत्वपूर्ण जानकारी

Meesho Platform Details
E-Commerce Platform Meesho
Founder & CEO Vidit Aatrey
Resellers 1 crore+
Customers buy across India 7 crore+
Categories to sell 700+
Pincodes supported for delivery 24000+
Supplier Panel https://supplier.meesho.com/
Official Website https://meesho.com/



What is Meesho Supplier / Seller


Vidit Aatrey, Meesho के Co-founder और CEO है। Meesho भारत का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप Reseller बनकर दूसरों की प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो। और Supplier बनकर अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।


यदि Meesho की नेटवर्क की बात करें तो, यहां पर 1 करोड से भी ज्यादा Reseller, Meesho के साथ जुड़े हैं। 7 करोड़ से भी अधिक Meesho के Customer है। और 24000 से भी ज्यादा पिन कोड पर Meesho की डिलीवरी होती है। और इस प्लेटफार्म पर आप 700 से अधिक केटेगरी उपलब्ध है।


इस लेख में हम Meesho Supplier, Seller Login से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि, Meesho Supplier Registration, Commission Rate, Shipping and Return Charge, Product Listing, Delivery Process, Payment process यादी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।


Meesho Seller Registration प्रक्रिया


यदि, आप Meesho प्लेटफार्म पर Supplier Registration करके अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हो। तो नीचे दिए हुए तरीके के माध्यम से Meesho Seller Registration कर सकते हैं।


(1) सर्वप्रथम आपको Supplier.meesho.com की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Start Selleing के बटन पर क्लिक करें।


(3) जैसे ही क्लिक करते हो, आपके सामने Meesho का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।


(4) आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें।


(5) आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उस OTP को आपको यहां पर दर्ज करना होगा।


(6) इसके बाद आपको यहां पर Email Id और Password दर्ज करके Create Account के बटन पर क्लिक करना होगा।


(7) आपको यहां पर चार चरण में इस फॉर्म को भरना होगा।


(8) पहले चरण में आपको यहां पर GST Details दर्ज करनी होगी और Verify बटन पर क्लिक करें।


GST नंबर Verify होने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।


(9) दूसरे चरण में Pickup Address से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


Address

Pincode

Street

Apartment Number

State

City


(10) तीसरे चरण में आपको Bank Details से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


Note:- GST नंबर जिसके नाम पर है, उसकी बैंक डिटेल्स यहां पर भरनी होगी। और उसी बैंक में आपको Payment मिलेगी।


जैसे कि,

Bank Name

Account Number

IFSC code

Account Holder Name


(11) चौथे चरण में Supplies Details से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


Full Name

Last Name

Store Name


(12) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।


(13) इस प्रकार से आप Meesho Seller Registration प्रक्रिया कर सकते हैं।


Meesho Supplier Account Activation Process


यदि आपने Meesho Seller Registration प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर लिया है। तो नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।


1. Seller Registration के बाद 2 या 3 दिन में आपके मोबाइल नंबर पर Meesho की तरफ से Call आएगा।


आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जो उसका सही से जवाब देना होगा।


उसके बाद आपके Email Id पर Meesho की तरफ से Supplier Panel भेजी जाएगी।


उस Meesho Supplier Panel पर आप अपनी ऑनलाइन एक्टिविटी कर पाएंगे।


Meesho Supplier / Seller Login प्रक्रिया


Meesho प्लेटफार्म पर खुद को पंजीकृत करने के बाद, काफी आसानी से इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं। Meesho Supplier Login प्रक्रिया करने के लिए नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सर्वप्रथम आपको https://supplier.meeshosupply.com/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


(2) अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुलेगा।


(3) इसमें आपको Email Address और Password दर्ज करके लॉगइन कर सकते हैं।


Note :- अपने Email Address पर Meesho की तरफ से Supplier Panel आई होगी। उस पर क्लिक करके आप Login कर सकते हैं।


Meesho Products List कैसे करें


यदि आप Meesho प्लेटफार्म पर Products Listing करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको Meesho Supplier Panel के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।


(2) आपके सामने Meesho का डैशबोर्ड दिखेगा, जो नीचे बताया हुआ है।


(3) इसमें आपको यहां पर Catalogs Upload के विकल्प पर पर क्लिक करना होगा।


(4) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। 


(5) इस पेज में आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे Catalog Upload करने के लिए।


जैसे कि,

Add Catalog in Bulk

Add Single Catalog


(6) आपको यहां पर Add Single Catalog के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


(7) क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपनी Category सिलेक्ट करनी होगी।


(8) जैसे कि, मान लो कि हम यहां पर Women की Category को सिलेक्ट करते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी Category सिलेक्ट कर सकते हो।


(9) यहां पर हम Women Fashion में Saree Product सिलेक्ट करते हैं।


(10) अपनी प्रोडक्ट सिलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर Add Product Images के बटन पर क्लिक करना होगा।


(11) अपने प्रोडक्ट को सिलेक्ट करें और Continue बटन पर क्लिक करें।


(12) इसके बाद आपको यहां पर अपने प्रोडक्ट के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


पहले चरण में आपको Price, Size and Inventory के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


Meesho Price

GST

HSN Code

Product Weight

Country Of Region

SKU ID

MRP Size


दूसरे चरण में आपको Product Details के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


Blouse

Blouse Fabric

Border

Colour

Multipack

Saree Fabric

Transparency

Type


(13) सब सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit Catelog के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप Meesho Supplier में अपने Product Listing कर सकते हो।


Note: दोस्तों, आपको यहां पर अपने Category के हिसाब से जानकारी दर्ज करनी होगी। अलग - अलग कैटेगरी की अलग - अलग जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी।


Payment Details देखने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको Meesho Supplier Panel के माध्यम से लॉगिन हो जाना है।


(2) आपके सामने Meesho का डैशबोर्ड दिखेगा।


(3) इसमें आपको Payments के विकल्प पर पर क्लिक करना होगा।


(3) जैसे ही क्लिक करते हो, आपके सामने Payments Overview दिखेगा।


(4) जिसमें आपको Next Payment, Last Payment, Total Outstanding Payment, Previous Payment, Dedication and Compression देखने को मिलेंगी तो नीचे बताया हुआ है।


(5) इस प्रकार से आप Payments Details देख सकते हो।


Return/RTO Order देखने की प्रक्रिया


सबसे पहले आपको Meesho के Dashboard में चले जाना है।


इस होम पेज पर आपको Return/RTO Order का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।


जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके जितने भी Return और RTO Order हो गए वह दिखाई देंगे।


Meesho Commission Rate


यदि आप Meesho Supplier Panel पर Product List कर रहे हो। तो आपको अपनी Category की Commission Rate पता होना जरूरी है। तो हमने सभी Category - Wise Commission Rate की जानकारी उपलब्ध कराए हैं, जो आपको आसानी से पता चल जाएगा।

Categories Meesho Commission %
Home Decor 1.5 % ­
Home Improvement 1.5 % ­
Kichen Utility 1.5 % ­
Kids Clothing 1.2 % ­
Kids Footwear, Accs & Toys 1.4 % ­
Men Accessories 1.6 % ­
Men Bottom Wear 1.2 % ­
Men Ethnic Wear 1.2 %
Men Footwear 1.5 %
Men Top Wear 1.3 %
Men Winter Wear 1.8 %
Women Accessories 1.5 % ­
Women Bags 1.4 % ­
Women Bottom Wear 1.2 % ­
Women Ethnic 1.2 % ­
Women Footwear 1.2 % ­
Women Inner and Sleepwear 1.3 % ­
Women Jewellery 1.4 % ­
Women Kurtis & Kurtas 1.2 %
Women Sarees 1.2 %
Women Suits & Dress Materials 1.2 %
Women Sports Wear 1.5 %
Women Top Wear 1.2 %
Women Winter Wear 1.8 %
Home & Living 1.1 % ­
Appliances 1.4 % ­
Consumer Electronics 1.5 % ­
Mobiles 1.1 % ­
Watches 1.5 % ­
Health & Wellness 1.5 % ­
Personal Care & Wellness 1.5 % ­
Digital 1.3 %
Donations 1.3 %
Educations 1.3 %
Grocery 1.3 %


Shipping Process


इस प्लेटफार्म की Shipping प्रोसेस की बात करें तो आपको यहां पर किसी भी प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।


Steps in Shipping Your Orders


1. सबसे पहले आपको यहां पर अपने Order को Accept कर लेना है। और Label और Manifest डाउनलोड कर लेना है।


2. उसके बाद आपको यहां पर Plain Packaging Material को यूज करके अपने प्रोडक्ट को Pack कर लेना है।


3. दूसरे दिन आपके पास Delivery Boy आएगा आपको उसे अपने ऑर्डर को पैक करके दे देना है।


Dispatch Timeline


Meesho की तरफ से आपका किसी भी ऑर्डर को प्रोसेस करने के लिए 2 - 3 दिन का समय दिया जाएगा।


लेकिन आप को दिए गए समय से अधिक समय लगता है। तो Meesho की तरफ से Penalty लग सकती है। इस बात का आप को ध्यान में रखना पड़ेगा।


Return Penalties


यदि आपका प्रोडक्ट Return होता है। तो आपको कुछ दंड का भुगतान करना होगा। इस दंड का भुगतान Product Category और Product Weight के आधार पर किया जाएगा।


लेकिन, आपका प्रोडक्ट RTO (Return to Origin) होता है। तो आपको कोई दंड नहीं भरना पड़ेगा। आपका प्रोडक्ट सही सलामत आपके Pickup Address पर पहुंच जाएगा।




This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Meesho Supplier Login | seller Registration Process

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×