Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Saksham Yuva Haryana | 10th, 12th, हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन

Saksham Yuva Haryana (हरियाणा सक्षम योजना): राज्य में आर्थिक बेरोजगारी को कम करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार ने Saksham Yuva Yojna लॉन्च किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। दोस्तों इस लेख के माध्यम से Haryana Saksham Yuva Portal से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया यादी की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं कृपया इस आर्टिकल को अंतः तक पढ़िए।


(Saksham Yuva) हरियाणा सक्षम योजना की महत्वपूर्ण जानकारी

हरियाणा सक्षम योजना Details
योजना का नाम Saksham Yuva Yojna
राज्य हरियाणा
किसके माध्यम लॉन्च किया गया हरियाणा राज्य सरकार द्वारा
उर्देश्य इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/



Saksham Yuva | हरियाणा सक्षम युवा योजना


आप सभी को पता होगा कि, हमारे देश में बेरोजगार की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह समस्या हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है। कई ऐसे शिक्षित युवाओं है, जो उनको नौकरी नहीं मिल पाती। इस को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने Saksham Yuva शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।


Saksham Yojana के जरिए राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार नौकरी प्रदान की जाएंगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले Saksham Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है।


Meri Fasal Mera Byora Haryana

हरियाणा भू-नक्शा कैसे देखें

सरल पोर्टल haryana


Haryana Saksham Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।


यदि आप Saksham Portal के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सर्वप्रथम आपको Haryana Saksham Yuva Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। 


(2) वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। 


(3) इस होम पेज पर आपको login/sign in का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 


(4) क्लिक करने के बाद आपको नीचे Sign up / Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(5) पंजीकरण करने के लिए आपको यहां पर Qualification सिलेक्ट करना होगा। 


जैसे कि,

10+2

Graduate

Post-graduate


(6) अपनी योग्यता के अनुसार Qualification सिलेक्ट करें और Go to Registeration बटन पर क्लिक करें।


(7) इसके बाद आपको यहां पर चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। और अपनी जन्म तिथि दर्ज करना है


(8) जन्मतिथि दर्ज करने के बाद पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा। उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि,


आधार क्रमांक 

परिवार पहचान प्रमाण पत्र संख्या 

रोजगार पंजीकरण संख्या 

रोजगार कार्यालय का नाम 

रोजगार पंजीकरण संख्या की अगली नवीकरण तिथि 

मोबाइल नंबर 

ईमेल आईडी


(9) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उस OTP को आपको यहां पर दर्ज करना होगा। 


(10) इसके बाद आपको यहां पर Register के बटन पर क्लिक कर देना है। 

(11) इस प्रकार आप Haryana Saksham Yuva Portal पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।


हरियाणा सक्षम योजना के लाभ और उद्देश्य


इस Saksham Yuva योजना का मुख्य उद्देश्य यह है, कि हरियाणा राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं जिनको नौकरी नहीं मिल पाती, वह ऑनलाइन पंजीकरण करके अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।


1. इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।


2. इस योजना की वजह से शिक्षित युवाओं विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कंपनियों में रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।


3. यदि, आप 10 पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट की कैटेगरी में समावेश होता है, तो इस Saksham Yuva Portal पर आवेदन कर सकते हैं।


4. हरियाणा सक्षम योजना के अंतर्गत मैट्रिक पास को ₹100 प्रति माह, इंटरमीडिएट को ₹900 प्रति माह, ग्रेजुएट को  ₹1000 प्रति माह तथा पोस्ट ग्रेजुएट को ₹3000 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।


5. इस योजना से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे बेरोजगारी की दरों में भी कमी आएगी।


6. केवल 3 वर्ष के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। 


7. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।


Saksham Yojana के लिए दस्तावेज


जब भी आप Saksham Yuva पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते हो। तब आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, उसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।


आधार कार्ड 

आय प्रमाण पत्र 

पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड 

मोबाइल नंबर 

बैंक खाता 

पासपोर्ट साइज फोटो 

आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए 

आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए 

आवेदक की परिवार की वार्षिक आवक 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।


हरियाणा सक्षम योजना का भत्ता दर

योग्यता भत्ता दर
मेट्रिक पास 100 रूपये /माह
10 +2 समकक्ष 900 रूपये /माह
ग्रेजुएट 1500 रूपये /माह
पोस्ट ग्रेजुएट 3000 रूपये /माह



Job Opportunities देखने की प्रक्रिया


यदि, आप Job Opportunity की तलाश कर रहे हो। तो नीचे हमने Govt Jobs और Private Jobs के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, उसकी पूरी प्रोसेस बताई हुई है।


(1) सर्वप्रथम आपको Saksham Yuva Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। आप के सामने होम पेज खुलेगा। 


(2) इस होम पेज पर आपको Job Opportunities के विकल्प पर क्लिक करना है। 


(3) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।


(4) उसके बाद आपको यहां पर govt. job और Private Jobs का ऑप्शन दिखाई देगा। 


Govt Jobs:- 


(5) गवर्नमेंट जॉब में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उस विकल्प पर क्लिक करें।


(6) क्लिक करने के बाद आपके सामने जितनी भी गवर्नमेंट जॉब available होगी। उनकी लिस्ट यहां पर आपको देखने को मिलेगी। 


(7) आप अपनी योग्यता के अनुसार उन जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।


Private Jobs:- 


(8) यदि आप प्राइवेट जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करें। 


(9) क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राइवेट जॉब्स के रिलेटेड सभी लिस्ट देखने को मिलेगी। 


(10) आप अपनी योग्यता के अनुसार उन सभी प्राइवेट जॉब्स के लिए Apply कर सकते हो।


आवेदक की जानकारी देखने की प्रक्रिया  |(Saksham Yuva check status)


(1) सर्वप्रथम आपको Saksham Yuva Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। आप के सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको एप्लीकेशन डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 


(3) जैसे हि क्लिक करते हो आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी। 

जैसे कि,


Select District 

Select Choice 

Select Qualification 

Select Gender


(4) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें। 


(5) आपके सामने आवेदक की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


Haryana Saksham Portal में लॉगिन कैसे करें | Saksham Yuva Login


यदि आपने Saksham Yuva Portal पर सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया है। तो आप इस योजना के लिए लॉगिन कर सकते हैं। उसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।


1. सर्वप्रथम आपको हरियाणा सक्षम युवा प्रोटोल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 


2. आपके सामने होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको Login/Sign-in का विकल्प दिखेगा|


3. उसमें आपको बहुत से विकल्प देखने को मिलेंगे।


जैसे कि, 


CSC 

Saksham Yuva 

sub admin 

DLO

Aggregator

Admin


4. आपको यहां पर Saksham Yuva के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


5. क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


Employment Registered Number Password 

Select Qualification


6. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें और Login के बटन पर क्लिक करें। 


7. इस प्रकार आप Saksham Yuva Login कर सकते हैं।


Skill Opportunities देखने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले Saksham Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 


(2) इस होम पेज पर Latest Update के ऑप्शन पर Skill Opportunities के विकल्प पर क्लिक करें। 


(3) क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।


(4) आपके सामने Skill Opportunities की पूरी सूची खुलकर आ जाएगी।


Scheme Advertisement कैसे देखें


(1) सबसे पहले Saksham Yuva Scheme की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 


(2) इस होम पेज पर Latest Update के ऑप्शन पर Scheme Advertisement के विकल्प पर क्लिक करें। 


(3) क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।


(4) आपके सामने Scheme Advertisement की पूरी सूची खुलकर आ जाएगी।


News and Updates देखने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले Saksham Yuva Haryana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आप होम पेज पर



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Saksham Yuva Haryana | 10th, 12th, हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×