Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Saral Portal | सरल पोर्टल haryana Login & Registeration (saralharyana.gov.in)

Saral Portal (Saral Haryana):- हरियाणा राज्य सरकार ने इस Saral Haryana Portal के माध्यम से सभी सुविधा ऑनलाइन प्रदान करने के लिए लोन्च किया गया है। इस Saral Haryana (Saral Portal) के माध्यम से राज्य में होने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लाभ आपको एक ही Platform में देखने को मिलेगी। दोस्तों, इस लेख में हम (Saral Haryana) सरल हरियाणा पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी को साझा करने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।


(Saral Portal) सरल हरियाणा की महत्वपूर्ण जानकारी

सरल हरियाणा Details
योजना का नाम Saral Haryana Portal
राज्य उत्तर प्रदेश
किसके माध्यम लॉन्च किया गया राज्य सरकार के द्वारा
उर्देश्य राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं के तहत आवेदन, आवेदन की स्थिति , योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/



Haryana Saral Portal | सरल हरियाणा (saralharyana.gov.in)


इस अंत्योदय सरल (Saral Haryana Portal) के माध्यम से 41 विभाग से और 550 से अधिक राज्य में होने वाली सरकारी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी आपको इस प्लेटफार्म में मिल जाएंगी। इस Haryana Saral Portal के माध्यम से राज्य में सभी नागरिकों सरकारी योजनाओं और सेवाओं से वंचित ना रहे।


हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सभी लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Saral Haryana Portal पर पंजीकरण करके सभी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।


आइए दोस्तों, Saral Haryana Portal के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करते हैं। जैसे कि, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना, उसका उद्देश्य, लाभ यादी।


Saral Portal Haryana पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया


यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है, और राज्य में होने वाली सभी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको Haryana Saral Portal में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसलिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।


(1) सर्वप्रथम आप सभी को Saralharyana.gov.in के ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। 


(2) आप Haryana Saral Portal के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 


(3) इस होम पेज पर आपको लॉगइन का फॉर्म दिखाई देगा। उसमें नीचे आपको New User ? Register Here के ऑप्शन दिखेगा। 


(4) उस ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हो। आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे। 


(5) जिसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा, उस Application Form में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


Full Name 

Email Id 

Mobile Number 

Password 

State


(6) सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें। 


(7) सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको Saral Portal में फिर से Login करना है। 


(8)इस प्रकार आपके सामने सरल हरियाणा पोर्टल के Dashboard में पहुंच जाएंगे। उसमें आपको राज्य में होने वाली सभी सरकारी योजनाओं की सूची देखने को मिलेंगे। 


(9) इस तरह आप सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


Haryana Saral Portal का लाभ और उद्देश्य


उद्देश्य:-

आप सभी लोग जानते हैं कि डिजिटल इंडिया का युग है। इसलिए हरियाणा सरकार ने इस Saral Haryana Portal का निर्माण किया है। उसका उद्देश्य, राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं को लाभ डिजिटल तरीके से आसानी से पहुंचाना है। 


लाभ:-


(1) इस प्रोटोल का लाभ हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों उठा सकते हैं।


(2) यह सुविधा हरियाणा सरकार और राज्य के नागरिकों के बीच पारदर्शिता लाएगी।


(3) राज्य में होने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस Saral Portal के माध्यम से कर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।


(4) इस सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाओं डायरेक्ट सरकार से नागरिक तक पहुंचाने के लिए है।


(5) इस पोर्टल के माध्यम से जब भी आप किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हो, तो उस योजना की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा भी इस पोर्टल में मिलेगी।


सरल हरियाणा पोर्टल पर Sign in करने की प्रक्रिया | Saral Haryana Login


यदि, आपने सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है। तो ही आप Sarala Haryana Login कर सकते हैं। उसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।


(1) सर्व प्रथम Saral Portal की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुलेगा। 


(2) इस होम पेज पर आपको Sign in Here का ऑप्शन दिखेगा। 


(3) उस में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी‌। 


जैसे कि, 


Login ID

Password


(4) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें और Submit बटन पर क्लिक करें। 


(5) इस प्रकार आप Saral Haryana Portal पर Sign in कर सकते हैं।


सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची


इस Saral Portal पर आपको 550 से अधिक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की सूची मिलेगी। लेकिन, कुछ ऐसी सूची आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। जिसका उपयोग राज्य के लोग बहुत ज्यादा करते हैं।

सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची
निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment)
नए बिजली कनेक्शन
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
साइकिल योजना (BOCW – Labour)
विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)


सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची


इस Haryana Saral Portal पर 41 विभाग को शामिल किया गया है, इसकी जानकारी नीचे दी हुई।

Agriculture Department Animal Husbandry and Dairying ­
Board of School Education Haryana Building and Other Construction Workers (BOCW) Board
Charitable Endowments Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam-DHBVN
Department of Mines & Geology Employment Department
Finance Department Fisheries Department
Food And Supplies Department Haryana Backward Classes and Economically Weaker Sections Kalyan Nigam
Haryana Forest Department Haryana Labour Welfare Board (HLWB)
Haryana Scheduled Castes Finance and Development Corporation Haryana State Agricultural Marketing Board(HSAMB)
Haryana Women Development Corporation Health Services Department
Home Department Horticulture Department
Housing Board Industries and Commerce Department
Labour Department Miscellaneous
Police Department Printing And Stationery Department
Public Health And Engineering-PHED Public Relations Department
Renewable Energy Department Revenue Department
Rural Development Sainik And Ardh Sainik Welfare Department
Science and Technology Department Social Justice And Empowerment
Sports and Youth Affairs Tourism Department
Town And Country Planning Urban Local Bodies
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam-UHBVN Welfare of SCs And BCs ­
Women and Child Development Department -


Online Application Track करने की प्रक्रिया | Saral Haryana Status


(1) सबसे पहले आपको Saral Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा। 


(2) इस होम पेज पर आपको Track Application Online का ऑप्शन दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। 


(3) जैसे आप क्लिक करते हो, आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Track Your Application Form दिखेगा।


(4) उस Application Form में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


Select Department 

Select Service 

Enter Your Application Reference ID


(5) सभी जानकारी भरने के बाद Check Status पर क्लिक करें। 


(6) इस तरह से आप अपनी एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं।


Online Ticket Track करने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको Saral Haryana Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा। 


(2) इस होम पेज पर आपको Track Ticket Online का ऑप्शन दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। 


(3) जैसे आप क्लिक करते हो, आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Track Tickets Application Form दिखेगा।


(4) उस Application Form में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। 


जैसे कि, 


Search by

Search text


(5) इसके बाद Captcha Code दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करें।


(6) इस तरह से आप अपनी Tickets Track कर सकते हैं।


Track Your Service Through SMS


SMS के माध्यम से आप अपनी Application Track करना चाहते हो। तो आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।


नीचे दिए हुए नंबर पर आप को Mail करना होगा


जैसे कि,


SARAL लिखकर आपको इस 7738299899 नंबर पर Send करना होगा।


नवीनतम योजनाओं/सेवाओं कैसे देखें


(1) सबसे पहले आपको सरल पेट्रोल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 


(2) आपके सामने होम पेज खुलेगा, इस होम पेज पर आपको Newly Launched Schemes / Services का ऑप्शन दिखेगा। 


(3) यहां पर आपको नवीनतम योजनाओं और सेवाओं के बारे में पता चल जाएगा।


Scheme/ Services List देखने की प्रक्रिया


(1) सर्वप्रथम आपको सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 


(2) आपके सामने होम पेज खुलेगा। उसमें Schemes/services List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 


(3) जैसे ही क्लिक करते हो, आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें आपको स्कैम सर्विस लिस्ट की जानकारी मिल जाएगी।


Scheme/services से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें


(1) सर्वप्रथम आपको Haryana Saral पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 


(2) आपके सामने होम पेज खुलेगा। उसमें Search Schemes/services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 


(3) उसके बाद नया पेज खुलेगा। जिसमें Search Documents में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। 

जैसे कि, 


Tax Keywords 

Department 

Service Scheme


(4) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें।


Saral Haryana Helpline Number


यदि, आपको इस पोर्टल पर कोई समस्या आती है। तो आप सरल हरियाणा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क करके अपनी समाधान का निवारण कर सकते हैं।


Toll-Free Number:- 1800-2000-023


Helpdesk email id:- [email protected]


FAQs - People Also Ask


प्रश्न 1: सरल हरियाणा स्टेटस कैसे देखें?


Saral पर आपको Track Application Status पर क्लिक करना है. अगले पेज में पूछी गई जानकारी दर्ज करके Check Status पर क्लिक करें।


प्रश्न 2: सरल पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है?


हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों जो सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह सभी लोग इस Saral Portal पर पंजीकरण कर सकते हैं।


प्रश्न 3: [email protected] पर क्या-क्या सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है?


इस पोर्टल पर 41 विभाग की तरफ से 550+ से अधिक सेवाएं और सुविध



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Saral Portal | सरल पोर्टल haryana Login & Registeration (saralharyana.gov.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×