Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

(Samagra Id) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल | SSSM id Portal MP

Samagra Id Portal:  (SSSM ID) MP Samagra id एक ऐसी आईडी है, जो मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लोन्च किया गया है। जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों धर बैठे सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। MP Samagra id Portal का उपयोग केवल मध्य प्रदेश के नागरिकों ही प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी Samgra Id Portal MP के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में SSSM ID की संपूर्ण जानकारी मिल जाएंगी।



Important Details For MP Samagra Id (SSSM ID) Portal

SSMMS Portal Details
Scheme Name (SSSM) Samaggra Samajik Surksh Mission
State Madhya Pradesh
Launched By MADHYA PRADESH GOVT
Official Website http://samagra.gov.in/



MP Samagra Id Portal - Samagra.gov.in


मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों के पास Samagra ID होना अनिवार्य है। समग्र आईडी दो प्रकार की होती है जो हर परिवार को दिया जाता है। पहली परिवार समग्र आईडी और दूसरी सदस्य समग्र आईडी। पहली जो परिवार Samagra Id होती है, उसमें 8 अंकों का कोड दिया जाता है। और दूसरी जो SSSM ID होती है, वह एक परिवार के सदस्यों को दी जाती है जिसमें 9 अंकों का कोड होता है।


SSSM ID की मदद से नागरिक राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। यह Samagra ID मध्य प्रदेश के उन परिवार के सदस्यों को दी जाएंगी जिसका रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के तौर पर किया होगा।

MP Rojgar Panjiyan


Samagra Portal पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । SSSM पर परिवार को पंजीकृत करने की प्रक्रिया


मध्य प्रदेश राज्य में होने वाली सभी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको Samagra Portal पर अपने परिवार को पंजीकृत कराना होगा और MP SSSM ID प्राप्त करना अनिवार्य है।


(1) सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Samagra ID Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


(2) इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। उसमें समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें ऐसा विकल्प देखने को मिलेगा।



(3) आपको यहां पर परिवार को पंजीकृत करें इस विकल्प पर क्लिक करना है।


(4) क्लिक करने के बाद आपके सामने Samagra ID MP Registeration Form खुलेगा। इस फॉर्म में संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


(5) पहले चरण में आपको (Address Related Details) पत्ते के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


District

Zone

Colony

Address

Cast

Local Body

Village

House Number

Religion


(6) दूसरे चरण में आपको परिवार के मुखिया (Details Of Family) के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि


Family Head First Name

Family Head Last Name

Date Of Birth

Age

Fender

Marital Status

Mobile Number

Aadhar

Email ID


(7) तीसरे चरण में आपको दस्तावेज अपलोड (Upload Document) करने होगे।


जैसे कि,


Document Types

Document

Document Title

Document File

Issue By

Issue Date


(8) चौथे चरण में परिवार के सदस्यों को जोड़ना (Add Family Members) होगा। आपको यहां पर Add Member के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(9) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया होम पर खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपके परिवार में जितने भी सदस्य हो, उस उन सभी सदस्यों की Details यहां पर दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


First Name

Last Name

Date of Birth

Gender

Marital Status

Relation With Family Head

Mobile Number

Aadhar Number

Email ID


(10) सभी जानकारी सही से भरने के बाद Add Member in Family के ऑप्शन पर क्लिक करें।


(11) इसी प्रकार अपने परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल्स Add करनी होगी।


(12) उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और Register Application के बटन पर क्लिक करना होगा।


(13) इसी प्रकार आप MP SSSM ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Samagra Id के लिए जरूरी दस्तावेज


मध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों SSSM (Samagra Social Security Mission) ID के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूर पड़ेगी


दसवीं कक्षा की अंकसूची

आधार कार्ड

मतदाता

परिचय पत्र

राशन कार्ड

पैन कार्ड

पासपोर्ट ड्राइविंग

लाइसेंस

राजकीय परिचय पत्र

सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र


Note:- ऊपर दिए गए दस्तावेजों में कोई भी दस्तावेज के माध्यम से आप Samagra ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


मध्य प्रदेश SSSM ID के लाभ


(1) पहले सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए बार-बार योजना से संबंधित दस्तावेज/प्रमाण पत्र जैसे की जाति प्रमाण पत्र यदि प्रस्तुत करने पड़ते थे। जिसकी वजह से कार्य में विलंब होता था


इसीलिए मध्य प्रदेश राज्य सरकारें SSSM ID का निर्माण किया गया है। इस Samagra ID के माध्यम से किसी भी सरकारी योजना के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(2) मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


(3) सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने के दौरान लोग अपनी Samagra Id का उपयोग कर सकते हैं।


(4) मध्य प्रदेश राज्य में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हो, तो आपके पास MP SSSM ID होना जरूरी है।


(5) इस Samagra id portal के माध्यम से आप बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।


(6) SSSM ID के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य सरकार के पास सभी नागरिकों का डाटा मौजूद है। जिसके माध्यम से नागरिकों की योग्यता के अनुसार सरकारी योजनाओं उपलब्ध कराई जाएगी।


Samagra Id के प्रकार


(Samagra Social Security Mission) SSSM ID के कितने प्रकार है उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी हुई है।


परिवार समग्र आईडी: इसमें एक परिवार को समग्र आईडी दी जाती है, जिसको हम परिवार समग्र आईडी कहते हैं। जिसमें आपको 8 अंकों का कोड दिया जाता है।


सदस्य समग्र आईडी: परिवार के प्रत्येक सदस्य को Samagra Id दी जाती है, जिसे हम सदस्य समग्र आईडी कैसे हैं। इसमें आपको 9 अंकों का कोड दिया जाता है।


पूरे जीवन काल में आप की SSSM Id वही रहेगी जिसका उपयोग आप मध्य प्रदेश में होने वाली सभी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए है।


(SSSM ID) समग्र आईडी खोजने की प्रक्रिया


आपको Samagra Id का कोड पता नहीं या भूल गए हो। तो नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से परिवार के किसी भी सदस्य 9 अंकों का Samagra Id यूनिक कोड खोज सकते हैं।


(1) सर्वप्रथम आपको SSSM की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Know Your Samagra Id का विकल्प देखने को मिलेगा।


(3) उसमें Enter Family Member Name and Find Samagra Id का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।


(4) क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। उसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,

जिला

लिंग

स्थानीय निकाय

नाम/सरनेम

ग्राम /पंचायत जोन

ग्राम/वार्ड


(5) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और खोजे (Search) के बटन पर क्लिक करें।


(6) इस तरह से आप अपनी समग्र आईडी‌ (SSSM ID) प्राप्त कर सकते हैं।


Samagra पर परिवार एवं सदस्य की जानकारी कैसे देखें।


(1) सर्वप्रथम आपको SSSM की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Know Your Samagra Id का विकल्प देखने को मिलेगा।


(3) उसमें Search Family and Member by Member Id का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें। जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।


(4) इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको समग्र सदस्य आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।


(5) आपके सामने तीन ऑप्शन देखने को मिलेगी।


सदस्य की जानकारी

परिवार की जानकारी

परिवार के सदस्यों की सूची


(6) आप जिस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


(Samagra Id Card) समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करने की प्रक्रिया


(1) सर्वप्रथम आपको Samagra Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको समग्र कार्ड प्रिंट करें का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।


(3) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें आपको समग्र परिवार आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।


(4) इसके बाद देखे के बटन पर क्लिक करें। आपके सामने समग्र कार्ड खुल जाएगा, उसे प्रिंट कर सकते हैं।


समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट कैसे करें


(1) सर्वप्रथम आपको SSSM ID Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।


(3) क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। उसमें आपको समग्र आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।


(4) इसके बाद देखे के बटन पर क्लिक करें। आपके सामने समग्र कार्ड खुल जाएगा, उसे प्रिंट कर सकते हैं।


समग्र सदस्य की प्रोफाइल कैसे देखें।




This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

(Samagra Id) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल | SSSM id Portal MP

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×