Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

MP Rojgar Panjiyan : [Online Registeration] रोजगार पंजीयन @mprojgar.gov.in

MP Rojgar Panjiyan:- मध्य प्रदेश राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा MP Rojagar Panjiyan की वेबसाइट को लोन्च किया गया है। इस MP Rojagar Panjiyan के माध्यम से सभी शिक्षित युवाओं अपनी डिग्री के हिसाब से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम MP Rojgar Pnjiyan की सभी जानकारी जैसे कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज के बारे में प्रदान करने वाले हैं।



Important Details For MP Rojagar Panjiyan @mprojgar.gov.in

My MP Rojgar Portal अधिक जानकारी
Scheme Name एमपी रोजगार पोर्टल ( Mp Rojgar Panjiyan)
उद्देश्य सभी युवाओ को रोजगार देना
लाभार्थी मध्य प्रदेश के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवा
Official Website http://mprojgar.gov.in/


MP Rojagar Panjiyan | रोजगार पंजीयन


मध्य प्रदेश राज्य के बहुत सारे शिक्षित युवा है, जो डिग्री होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं। पहले MP Rojgar Registeration करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में जाकर करना पड़ता था। लेकिन आज के समय में यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से कर दिए। सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं घर बैठे अपने मोबाइल फोन से MP Rojgar Panjiyan Registeration करके अपने डिग्री के हिसाब से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य के सभी शिक्षित युवाओं प्राप्त कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के जो इच्छुक युवाओं है, जो नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उसके लिए आपको MP Rojgar Panjiyan में जॉब सीकर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।


MP Rojgar Panjiyan में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।


आप सभी के पास बहुत बढ़िया मौका है, रोजगार पाने के लिए। मध्य प्रदेश के सभी शिक्षित युवाओं को नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, उनको सबसे पहले MP Rojagar Panjiyan में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। नीचे दिए गए तरीकों से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


(1) सबसे पहले आपको MP Rojgar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Job Seeker New to This Portal का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसमें आपको Register Now पर क्लिक करना होगा।


(3) इसके बाद आपके सामने Job Seeker Registeration का Application Form खुलकर आ जाएगा।


(3) इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि


First name (प्रथम नाम)

middle name (मध्य नाम)

last name (अंतिम नाम)

father name (पिता का नाम)

gender (लिंग)

district (जिला)

tahsil (तहसील)

City (शहर या गांव)

mobile number (मोबाइल नंबर)

email (ईमेल)

Aadhar Card (आधार कार्ड)

Aadhar number (आधार नंबर)

username (उपयोगकर्ता का नाम)

password (पासवर्ड)


(4) उसके बाद आपको Username, Password और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।


(5) सभी इंफॉर्मेशन सही से भरने के बाद Proceed पर क्लिक करें।


(6) इस तरह आपका MP Rojagar Panjiyan का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।


MP Rojgar Panjiyan के लिए जरूरी दस्तावेजों


जब आप mprojagar.gov.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हो, तब कौन - कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उसकी जानकारी नीचे दी हुई है।


(1) मध्य प्रदेश का निवासी

(2) आधार कार्ड की फोटो कॉपी

(3) शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

(4) पैन कार्ड

(5) आधार कार्ड

(6) मोबाइल नंबर

(7) पासपोर्ट साइज फोटो

(8) पहचान प्रमाण पत्र

(9) पते का सबूत

(10) निवास प्रमाण पत्र


Mprojgar Panjiyan का उद्देश्य और लाभ।


(1) इस पोर्टल के जरिए मध्य प्रदेश के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


(2) आप अपनी डिग्री के हिसाब से रोजगार प्राप्त कर सकोगे।


(3) MP Rojgar में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से MP Rojgar Panjiyan में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


(4) इस पोर्टल के माध्यम से सभी युवाओं के समय की बचत भी होगी।


(5) एक बार जिले के रोजगार कार्यालय जाकर पंजीयन कराने के बाद वह तीन साल तक वैद्य होगा।


(6) इस पोर्टल पर कंपनियां या नौकरी की चाह रखने वाले दोनों ही व्यक्ति ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।


MP Rojgar Panjiyan में Jobs के लिए अप्लाई कैसे करें


इस पोर्टल पर अपने फील्ड के हिसाब से नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हो, तो नीचे दिए गए तरीकों से अप्लाई कर सकते हो।


(1) सर्वप्रथम आपको MP Rojgar Panjiyan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज में आपको सबसे नीचे आना होगा। जिसमें आपको Browse By Categories का ऑप्शन देखने को मिलेगा।



(3) आपको View More पर क्लिक करना है। आपके सामने बहुत सारी Jobs देखने को मिल जाएंगी।


(4) आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करें।


जैसे कि मान लो कि, आप Teacher Jobs के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो उस पर क्लिक करें।



(5) क्लिक करने के बाद नया पेज खुल कर आ जाएगा जो नीचे बताया गया है।



(6) इस Jobs के लिए क्या Qualifications, सैलरी और कितनी वैकेंसी है उसके बारे में जान सकते हो।


(7) आपको यहां पर Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा।


(8) क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Job Seeker Login करना होगा।


(9) यहां पर आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Login बटन पर क्लिक करें।


(10) लॉग इन करने के बाद नया पेज खुल कर आ जाएगा।


(11) उस पेज में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी या अपना Resume अपलोड करना होगा।


(12) सभी जानकारी सही भरने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।


(13) इस तरह से आप MP Rojagar Panjiyan में किसी भी जॉब के लिए Apply कर सकते हो।


MP Rojgar Portal पर जॉब सर्च कैसे करें


(1) सर्वप्रथम आपको mprojgar.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने नया होमपेज खुलकर आ जाएगा।



(2) इस होम पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,

Enter Sector

Enter Qualifications

Enter Location


(3) इसके बाद आपको Search Jobs के बटन पर क्लिक करना होगा।


(4) क्लिक करने के बाद अगले पेज में सभी जॉब्स की जानकारी मिल जाएंगी।

Jobseeker Login कैसे करें


(1) सर्वप्रथम आपको एमपी रोजगार पंजीयन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।



(2) इस होम पेज पर आपको Login का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जैसे ही लोग इन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने Jobseeker Login का ऑप्शन देखने को मिलेगा।


(3) आपको Jobseeker Login बटन पर क्लिक करना होगा।


(4) क्लिक करने के बाद आपको यहां पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Login बटन पर क्लिक करें।


(5) इस तरह से आप Jobseeker के लिए Login कर सकते हैं।


अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जानने की प्रक्रिया।


(1) सर्वप्रथम आपको Rojagar Panjiyan MP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Know Your Registeration का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हो, आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।



(4) इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।


जैसे कि

First name

last name

gender

Aadhar Card/date of birth/email id Aadhar number


(5) इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।


(6) इस तरह आप अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल जान पाएंगे।


My MP Rojgar Portal पर रजिस्ट्रेशन प्रिंट करने की प्रक्रिया


(1) सर्वप्रथम आपको Rojagar Panjiyan MP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Print Registeration का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।


(4) अब आपको Print Registeration बटन पर क्लिक करना होगा।


(5) जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करते हो आपके सामने pdf file खुलकर आ जाएंगी।


(6) उस पीडीएफ फाइल को आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हो।


Registration Renew कैसे करें


(1) सर्वप्रथम आपको Rojagar Panjiyan MP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Renew Registeration का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।


(4) अब आपको Renew Registeration बटन पर क्लिक करना होगा।


(5) आप भी इसी प्रकार अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू कर पाएंगे।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

MP Rojgar Panjiyan : [Online Registeration] रोजगार पंजीयन @mprojgar.gov.in

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×