Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Shala Darpan Rajasthan : राजस्थान शाला दर्पण 2021 @rajshaladarpan.nic.in

राजस्थान शाला दर्पण (Shala Darpan) 2021:- राजस्थान सरकार द्वारा शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) का विकास किया गया है। जिसमें सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन रखी जाती है। इस लेख में आपको Rajasthan Shala Darpan Portal की सभी जानकारी प्रदान होगी। जैसे कि राजस्थान Shala Daroan क्या है। इसका उद्देश्य, लाभ, आवेदन करने की प्रक्रिया, विशेषताएं, Students Details, staff Details यादी।


Rajasthan Shala Darpan Full Details

Shala Darpan Rajasthan ortal अधिक जानकारी
योजना का नाम शाला दर्पण राजस्थान
उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना
लांच किया गया राजस्थान सरकार के द्वारा
लाभ राज्य के सभी छात्र , स्कूल, शिक्षक और शिक्षा से संबंधित जानकारी पहुंचाना
ऑफिशियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/


राजस्थान (Shala Darpan Portal) शाला दर्पण पोर्टल के बारे में


(Shala Darpan) शाला दर्पण पोर्टल भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक कार्यक्रम है. इस पोर्टल में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, स्कूलों और शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से माता-पिता स्कूलों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में Rajasthan Shala Darpan Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।


राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

अपना खाता राजस्थान

राजस्थान जन सूचना पोर्टल


Rajasthan Shala Darpan Portal के मुख्य उद्देश्य और लाभ


(1) राजस्थान प्रदेश के सभी नागरिकों को इस Shala Darpan Potal के माध्यम से शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।


(2) इस Rajasthan Shala Darpan Portal के माध्यम से स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी कहीं से भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।


(3) राजस्थान प्रदेश के सभी बच्चों के माता-पिता इस Shala Darpan Portal के माध्यम से शिक्षा विभाग की सभी जानकारी कर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।


(4) अपने विस्तार के नजदीक सरकारी स्कूलों की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस प्रोटोल का इस्तेमाल कर सकते हो।


(5) शाला दर्पण (Shaladarpan) पोर्टल के माध्यम से सर्च स्कूल, स्टूडेंट रिपोर्ट और स्टाफ रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Shala Darpan Portal पर स्कूल की सभी जानकारी कैसे प्राप्त करें


राजस्थान प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों की जानकारी आप घर बैठे Shala Darpan Portal के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो। नीचे दिए गए तरीकों से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो।


(1) सबसे पहले आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया होमपेज खुलकर आ जाएगा जो नीचे दिया गया होगा।


(5) उसमें आपको Search School, School Reports, Student Reports और Staff Reports का ऑप्शन मिलेगा।


(6) आपको यहां पर Search School के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(7) इसके बाद आपको जिस प्रकार की स्कूल की तलाश करना चाहते हैं, उस प्रकार का ऑप्शन सिलेक्ट करें।


(8) सिलेक्ट करने के बाद आपके पास कुछ जानकारी मांगी जाएंगी, जो आपको सही से भरना होगा।


(9) सभी जानकारी भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें। आपके सामने सभी सरकारी स्कूलों की जानकारी मिलेंगी।


राजस्थान शाला दर्पण पर स्कूल रिपोर्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें


(1) सर्वप्रथम आपको राजस्थान Shala Darpan Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होम पर स्कूल कर आ जाएगा।


(2) होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) इसके बाद नया होम पेज खुल कर आ जाएगा उसमें आपको School Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(4) आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आप जिस भी स्कूल रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।


जैसे कि

  • School in Rajasthan
  • Star Rating Wise School
  • Model Schools
  • English Medium Schools
  • Under Adarsh Scheme Schools
  • Under Utkristh Scheme Schools
  • Schools For CWSN
  • KGBVs in Schools
  • Residential School



(5) ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसकी सभी जानकारी आपके सामने प्राप्त हो जाएगी।


शाला दर्पण पोर्टल पर Students Reports देखने की प्रक्रिया


(1) सर्वप्रथम आपको राजस्थान Shala Darpan Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होम पर स्कूल कर आ जाएगा।


(2) होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) इसके बाद नया होम पेज खुल कर आ जाएगा उसमें आपको Student Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।



(4) आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आप जिस भी स्टूडेंट रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।



जैसे कि

  • Class Group/Category Wise Enrollment
  • Class Group/Gender Wise Enrollment
  • Class Wise Enrollment
  • Minority Enrollment
  • CWSN Students Enrollment


(5) ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसकी सभी जानकारी आपके सामने प्राप्त हो जाएगी।


राजस्थान शाला दर्पण पर Staff Reports देखने की प्रक्रिया


(1) सर्वप्रथम आपको राजस्थान Shala Darpan Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होम पर स्कूल कर आ जाएगा।


(2) होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें।


(3) इसके बाद नया होम पेज खुल कर आ जाएगा उसमें आपको Staff Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(4) आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आप जिस भी Staff Reports के बारे में जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।


जैसे कि

  • Sanctioned and Working Status
  • Level Wise Teachers in School
  • Principal/HM in Secondary Schools
  • Headmaster in Elementary Schools
  • PTI in Schools


(5) ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसकी सभी जानकारी आपके सामने प्राप्त हो जाएगी।


शाला दर्पण स्कूल लोगिन कैसे करें


(1) सबसे पहले आपको Rajasthan Shala Darpan की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।


(2) आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा उस में Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


(3) क्लिक करने के बाद आपको Login Name और Password दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड भरने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें।


Gyan Sankalp Portal क्या है


राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों को individual और कॉरपोरेटर द्वारा डोनेट करने के लिए यह Gyan Sankalp Portal का निर्माण किया गया है। अगर आप भी सरकारी स्कूलों को डोनेट देना चाहते हैं तो इस ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से डोनेट कर सकते हो। इस पोर्टल की सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है।


(1) सर्वप्रथम आपको Rajasthan Shala Darpan की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।


(2) इस होम पेज में आपको ज्ञान संकल्प पोर्टल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।



(3) क्लिक करने के बाद आप ज्ञान संकल्प पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट में पहुंच जाएंगे।


(4) आपको इस पोर्टल पर Individual Donors पर क्लिक करके आप Registeration कर के किसी भी स्कूल के लिए डोनेशन की व्यवस्था कर सकते हैं।


शाला दर्पण स्कूल इन राजस्थान देखें


(1) सर्वप्रथम आपको Rajasthan Shala Darpan की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा।


(2) उस होम पेज में आपको School in Rajasthan का ऑप्शन मिल जाएगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा।



(3) उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा उसमें आपको School Type पर क्लिक करना होगा।



(4) आप जिस प्रकार के स्कूल की तलाश कर रहे हैं उसका प्रकार चयन करना होगा।



(5) जैसे ही स्कूल चयन करते हैं, आपको सबसे पहले अपना जिल्ला सिलेक्ट करना होगा।



(6) जिला सेलेक्ट  करने के बाद आपको अपना ब्लॉक सिलेक्ट करना होगा।



(7) इसके बाद आपके ब्लॉक के हिसाब से जितने भी सरकारी स्कूल मौजूद होगी उसकी जानकारी आपको दिख जाएंगी।


(8) इस प्रकार से आप अपना जिला और ब्लोक के हिसाब से सरकारी स्कूल की तलाश धर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।


Shala Darpan Rajasthan पर Feedback देने की प्रक्रिया


(1) सबसे पहले आपको Rajasthan Shala Darpan Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा।


(2) इस होम पेज पर आपको Citizen Window की लिंक पर क्लिक करना होगा।



(3) आपके सामने नया होम पेज खुल कर आ जाएगा। उसमें Suggestions From Citizen का ऑप्शन मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा।



(4) इसके बाद आपके सामने फॉर्म खोलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी पर भरनी होगी। जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ऐड्रेस भरकर आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।


(5) आपके यहां Feedback देने की प्रक्रिया पूर्ण होती है।


राजस्थान शाला दर्पण डाउनलोड फॉमेट


(1) सर्वप्रथम आपको Shala Darpan Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


(2) वेबसाइट पर जातें ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा। Home Page पर आपको Menu के लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद डाउनलोड फॉर्मेट (Download Formates) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।



(3) जैसे ही आप डाउनलोड फॉर्मेट के लिंक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसे नीचे दिखाया गया है।



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

Shala Darpan Rajasthan : राजस्थान शाला दर्पण 2021 @rajshaladarpan.nic.in

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×