Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

December 4 Is The Day To Remove The Stigma Of The Mountain Of Garbage, Said Gopal Rai On The Announcement Of The Dates Of MCD Elections – कूड़े के पहाड़ का कलंक मिटाने का दिन है चार दिसंबर, MCD चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले गोपाल राय


एमसीडी चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले गोपाल राय

नई दिल्ली:

दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने राजधानी में नगर निगम चुनाव (MCD) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. MCD चुनाव के तहत 4 दिसंबर को मतदान होगा जबकि चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. MCD चुनाव के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मैं तो साफ कर देना चाहता हूं कि बीजेपी ने दिल्ली को जो कूड़े का पहाड़ का कलंक दिया है, इस बार चार दिसंबर का दिन इस कलंक को मिटाने का दिन है. 

यह भी पढ़ें

गोपाल राय ने आगे कहा कि आज बहुप्रतीक्षीत MCD चुनाव की घोषणा हुई है. भाजपा ने एड़ी चोटी लगाई कि चुनाव न हो लेकिन हम कोर्ट और चुनाव आयोग के शुक्रगुज़ार हैं कि आखिरकार घोषणा हुई. दिल्ली के लोग मई से ही इंतज़ार कर रहे थे और आज बहुत ख़ुश हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा यह कई कूड़ा कूड़ा हो रही दिल्ली का समाधान कैसे हो. तीन-तीन बार मौक़ा मिलने के बावजूद दिल्ली के लोगो को एमसीडी को तीन कूड़े की पहचान (कूड़े के पहाड़) का तोहफ़ा दिया. जो दिल्ली कभी इंडिया गेट और क़ुतुबमीनार के नाम से जानी जाती थी, वो आज इन पहाड़ों की वजह से बदनाम हो रही है. इन कूड़े के पहाड़ों के कलंक का नाम हटाने का दिन है चार दिसंबर.

उन्होंने आगे कहा कि ये तो और भी कूड़े के पहाड़ बनाने जा रहे थे. एक तरफ आप इन्हें देखें और एक तरफ सीएम केजरीवाल को. लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मौक़ा दिया तो हमने स्कूल, अस्पताल, पानी-बिजली, तीर्थ यात्रा,महिलाओं के लिए  फ्री बस यात्रा देने पर काम किया. वहीं, बीजेपी के पास सिर्फ एमसीडी थी, लेकिन वो भी वे नहीं कर सके. राय ने आगे कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मई में चुनाव होते तो जितनी सीटें मिलतीं उससे ज़्यादा अब मिलेंगी.

Featured Video Of The Day

T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है?



Source link



This post first appeared on Find Job Alert, please read the originial post: here

Share the post

December 4 Is The Day To Remove The Stigma Of The Mountain Of Garbage, Said Gopal Rai On The Announcement Of The Dates Of MCD Elections – कूड़े के पहाड़ का कलंक मिटाने का दिन है चार दिसंबर, MCD चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बोले गोपाल राय

×

Subscribe to Find Job Alert

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×