Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kamda Saptami 2022 When Is Kamda Saptami 2022 Kamda Saptami Date Shubh Muhurat Puja Vidhi And Significance – Kamda Saptami 2022: कामदा सप्तमी पर बन रहा है खास संयोग, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


kamda saptami 2022: कामदा सप्तमी का व्रत 31 अक्टूबर को रखा जाएगा.

kamda saptami 2022 Date: हिंदू धर्म में कामदा सप्तमी व्रत का खास महत्व है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को कामदा सप्तमी कहा जाता है. इस साल कामदा सप्तमी का खास संयोग 31 अक्टूबर को बन रहा है. दरअसल इस दिन सूर्य देव की पूजा अत्यंत शुभ और मंगलकाली होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल कामदा सप्तमी पर सूर्य सप्तमी भी पड़ रही है. इसके अलावा इस दिन छठ पूजा का सुबह का अर्घ्य भी है. ऐसे में इस दिन सूर्य देव की पूजा अत्यंत शुभ और मंगलकारी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि सूर्य सप्तमी व्रत (kamda saptami Vrat 2022) की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है. 

यह भी पढ़ें

कामदा सप्तमी व्रत 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Kamda Saptami 2022 Date, Shubh Muhurat


कामदा सप्तमी 2022 तिथि- 31 अक्टूबर, कार्तिक शुक्ल सप्तमी, सोमवार

सप्तमी तिथि आरंभ- 31 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 28 मिनट  

सप्तमी तिथि समाप्त- 01 नवंबर, 2022, मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर

कामदा सप्तमी 2022 व्रत पूजा विधि | kamda saptami 2022 Vrat Puja vidhi

कामदा सप्तमी का व्रत कार्तिक शुक्ल सप्तमी को रखा जाता है. इस साल यह संयोग 31 अक्टूबर को बन रहा है. कामदा सप्तमी व्रत की प्रक्रिया षष्ठी तिथि से ही शुरू हो जाती है. कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को एक समय भोजन ग्रहण किया जाता है. उसके बाद अगले दिन यानी कामदा सप्तमी को पूरे दिन व्रत रखा जाता है. इस दिन खरखोल्लकाय नमः इस मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है, उनकी पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान सूर्य का विधिवत पूजन करने के बाद गुड़, घी चावल इत्यादि वस्तुओं का दान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं



Source link



This post first appeared on Find Job Alert, please read the originial post: here

Share the post

Kamda Saptami 2022 When Is Kamda Saptami 2022 Kamda Saptami Date Shubh Muhurat Puja Vidhi And Significance – Kamda Saptami 2022: कामदा सप्तमी पर बन रहा है खास संयोग, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

×

Subscribe to Find Job Alert

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×