Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Varun Dhawan Kriti Sanon Dances On Thumkeshwari At Theater Terrace Fans Asked What Was The Need Video Viral


कृति-वरुण का डांस वीडियो वायरल

नई दिल्ली :

कृति सेनन और वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का जमकर प्रमोशन करते दिख रहे हैं. फिल्म बनने के बाद उसके प्रमोशन पर ही सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है. फिल्म के प्रमोशन की प्लानिंग बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है. सितारे भी अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए सभी हथकंडे अपनाते हैं. हाल ही में कृति सेनन और वरुण धवन को अपनी आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ के गाने ‘ठुमकेश्वरी’ को प्रमोट करते हुए देखा गया. इस गाने को प्रमोट करने के लिए दोनों सितारों ने जो किया, उसे देख फैन्स चिंता में आ गए और कहने लगे कि भला इसकी क्या जरूरत थी. कुछ लोग प्रोमोशन के तरीके को देख दोनों को ट्रोल करने भी लगे हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें, हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ के गाने ‘ठुमकेश्वरी’ को प्रमोट करने के लिए सिनेमाघर की छत पर चढ़ गए. दोनों सिनेमाघर की छत पर चढ़कर गाने पर डांस करने लगे. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को जमकर अटेंशन मिल रहा है और शायद मेकर्स की भी यही कोशिश थी. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म के प्रमोशन के तरीके को अब लोग भी बखूबी समझने लगे हैं. बेवजह की जाने वाली चीजें अब पब्लिक को भी खटकती हैं.

ऐसे में जब कृति और वरुण का यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये अब क्यों कर रहे हो?’. तो एक अन्य ने लिखा, ‘अब पब्लिक बुलाने के लिए मुजरा करना पड़ता है’. वहीं एक और लिखते हैं, ‘इनमे से एक पिक्चर देखने नहीं पहुंचेगा. देख लेना’. एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा आग लगी है’. 





Source link



This post first appeared on Find Job Alert, please read the originial post: here

Share the post

Varun Dhawan Kriti Sanon Dances On Thumkeshwari At Theater Terrace Fans Asked What Was The Need Video Viral

×

Subscribe to Find Job Alert

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×