Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

This Man Did Nagin Dance By Jumping And Rolling Fans Said Anaconda Dance Watch Video


इस आदमी ने छलांग लगाकर और लोट -लोट कर किया Nagin Dance

नई दिल्ली :

Nagin Dance Funny Video:  नागिन डांस का क्रेज कुछ ऐसा है कि यह लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. किसी भी तरह की पार्टी हो या शादी ब्याह को मौका, नागिन  डांस जरूर देखने को मिलता है. इस गाने पर कुछ डांस ऐसे भी होते हैं जो लोगों का दिल छू जाते हैं और लोगों का हंसते हंसते बुरा हाल होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स नागिन डांस करते करते तेज छलांग लगाता है, फिर जमीन पर लोट-लोट कर डांस करने लगता है. वीडियो को देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि आस- पास खड़े लोग हैरत के साथ उसका डांस देखने लगते हैं. वहीं एक पास खड़ा आदमी बीन बजाने लगता है. 

वायरल हो रहे वीडियो में में इस आदमी को देख लगता है, जैसे वह खूद को असली नाग समझने लगता है. वीडियो में इस आदमी के मूव्स को देख कर लोगों की हंसी नहीं रूक रही है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये मजेदार वीडियो को ‘mr_vi_jay’ नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस नागिन डांस को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

 

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो





Source link



This post first appeared on Find Job Alert, please read the originial post: here

Share the post

This Man Did Nagin Dance By Jumping And Rolling Fans Said Anaconda Dance Watch Video

×

Subscribe to Find Job Alert

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×