Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

After Audi Car Tejashwi Prakash Bought A House In Goa Boyfriend Karan Kundrra Shared Pictures


ऑडी कार के बाद तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में खरीदा घर

नई दिल्ली :

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपनी लव लाइफ के अलावा अपनी सक्सेस को लेकर भी खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. बिग बॉस की शानदार ट्रॉफी जीतने के बाद एक्ट्रेस को अगले ही दिन से नागिन 6 के लिए साइन कर लिया गया था. जिसके बाद एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब वे सुर्खियों में ना आए. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस तेजस्वी ने एक लग्जरी घर खरीदा है जिसे लेकर वे जबरदस्त चर्चाओं में आ गई हैं. फैन्स और सितारे लगातार उन्हें उनके नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

 वहीं हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड करण क्रुंदा ने तेजस्वी के नए घर की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तेजा ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं. वे अपने नए घर को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. वहीं करण उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखते हैं ‘मुबारक हो बेबी तुम पूरी दुनिया डिजर्व करती हो, मुझे तुम पर गर्व है. एक छोटा चूहा काफी मेहनत कर रहा है. जल्द तुम्हारा घर एक सिटी में हो’. 

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी प्रकाश ने एक लग्जरी ऑडी कार खरीदी थी. किसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की थी. इसके अलावा वे करण कुंद्रा साथ अपनी शादी को लेकर  भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. काम की बात करें तो 29 साल की तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत ‘2612’ सीरियल से की थी. इसके बाद वे ‘संस्कार धरोहर अपनों की’ ‘स्वरागिनी’ जैसे बड़ी सीरियल में नजर आ रही हैं. वहीं हाल ही में वे ‘नागिन 6’ में दिखाई दे रही हैं. जिसके वन लाइनर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

VIDEO: मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन



Source link



This post first appeared on Find Job Alert, please read the originial post: here

Share the post

After Audi Car Tejashwi Prakash Bought A House In Goa Boyfriend Karan Kundrra Shared Pictures

×

Subscribe to Find Job Alert

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×